Monday, 4 February 2013

!!! अपनी मुफ्त की वेबसाइट बनाएं !!!


                                       

गूगल ड्राइव के जरिए आप अपनी एक छोटी सी मुफ्त की वेबसाइट बना सकते हैं। इसमें आप केवल html, css और javascript का ही इस्तेमाल कर पाएंगे, किसी सर्वर भाषा जैसे php, asp.net आदि का नही। फिर भी ये काफी काम का है।

इसका तरीका बहुत ही आसान है। अपनी जीड्राइव में कोई फोल्डर बनाइए और उसकी प्रापर्टीज में जाकर उसे Public कर दीजिए।

makeitpublic

अब बस आपको कोई एचटीएमएल पेज बनाकर इसी फोल्डर में अपलोड कर देना है। आप जावास्क्रिप्ट और सीएसएस फाइलें भी डाल सकते हैं। हां इतना ध्यान रखिएगा कि आप अपनी एचटीएमएल फाइल में उनका “रिलेटिव पाथ” प्रयोग करें न कि “ऑब्सोल्यूट पाथ”। क्योंकि वह बड़ा ही जटिल होगा।

अब अपनी फाइल में क्लिक करें फिर प्रिव्यू में क्लिक करके ब्राउजर में देखें यही आपकी फाइल का यूआरएल होगा। इसमें बस एक ही कमी है वह है कि यह यूआरएल बड़ा ही जटिल होता है। याद नही रखा जा सकता। इसलिए मेरी सलाह होगी कि इसे आप किसी डोमेन नेम से रिडायरेक्ट करवा लें तो अच्छा रहेगा।

Saturday, 2 February 2013

!!! दुनिया की सैर करें !!!

                                         google_signt_seeing




सबसे पहले ये बता दूं कि “गूगल साइट सीइंग” गूगल की सेवा नही है। तो फिर इसमें गूगल का नाम क्यों? क्योंकि इसमें प्रकशित डाटा गूगल की सेवाओं (गूगल अर्थ, गूगल मैप्स, स्ट्रीट व्यू आदि) के जरिए प्राप्त किया गया है।
गूगल साइट सीइंग का नारा है “दुनिया को असलियत में घूमने की जहमत क्यों उठाएं?” क्योंकि गूगल साइट सीइंग आपके वेबब्राउजर पर ही दुनिया के महत्वपूर्ण हिस्सों की सैटेलाइट से खींची हुई तथा स्ट्रीट व्यू की तस्वीरें अपनी साइट पर उपलब्धा कराता है।
साइट पर विश्व के कोने कोने की तस्वीरें हैं। और हर एक चिट्ठा प्रविष्टि में एक ठप्पा लगा हुआ मिलेगा जिसमें लिखा होगा “visited russia” या “visited france” जो कि  आपको बैठे बिठाए पर्यटन वेबसाइट का अभास कराता है। इसके “कंट्रीज” वाले अनुभाग में आपको विभिन्न देशों की सूची मिलेगी। जिसमें आप देशों के नाम पर क्लिक कर करके उनके विभिन्न स्थलों की सैर कर सकते हैं। इसके अलावा “कैटेगरीज” अनुभाग भी है जिसमें सारे स्थल श्रेणियों के अनुसार लगाए गए हैं। इसमें एक स्ट्रीट व्यू का अनुभाग भी है। और मेरी सलाह है कि इस अनुभाग को अवश्य देखें।
गूगल साइट सीइंग की पुस्तक भी आती है। जिसमें धरती की ढेर सारी सैटेलाइट तस्वीरें हैं।
साइट का पता है: http://googlesightseeing.com/

Thursday, 31 January 2013

!!! डीवीडी के वीडियो फार्मट बदलें !!!


एक औजार जो आपको डीवीडी से विडियो सीडी या अन्य प्रमुख विडियो फार्मट में बदलने कि सुविधा देता है ।
इसके उपयोग से आप अपनी डीवीडी को अपनी पसंद के फॉर्मेट के रूप में कंप्यूटर पर सुरक्षित कर पायेंगे ।


इसमें आप DVD to DivX , DVD to WMV, DVD to mp4 (iPod and PSP formats), DVD to VCD या SVCDके रूप में बदल पायेंगे ।

यही नहीं इसमें आप सभी तरह कि protected या locked डीवीडी को भी अपनी पसंद के फॉर्मेट में बदलसकेंगे । 

सिर्फ 5.4 एमबी का पोर्टेबल औजार इन्स्टाल करने कि भी जरुरत नहीं ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

Wednesday, 30 January 2013

!!! अपने कंप्यूटर को सुधारे आसानी से !!!



कितनी ही बार हम कंप्यूटर की खराबियों से अपना कीमती वक्त और डाटा गवां देते है पर कंप्यूटर की खराबियों को ठीक करने बस फॉर्मेट करना ही एकमात्र विकल्प नहीं होता ।
एक छोटा मुफ्त पोर्टेबल टूल जो आपके कंप्यूटर को ठीक करने में आपकी मदद करेगा ।


इस टूल का नाम है Windows Repair और ये अपने नाम के अनुसार आपके विंडोज को रिपेयर करता है ।



इसमें आप 5 आसान चरणों में अपनी कंप्यूटर की समस्याओ को ठीक कर सकते हैं ।

पहले चरण में आपको वायरस आदि से आई खराबियो के लिए टूल डाउनलोड करने कहा जाएगा आप अगर कोई अच्छा एंटी वायरस पहले से ही उपयोग कर रहें है तो इस चरण को उपयोग ना करके सीधे दुसरे चरण से शुरुआत कर सकते हैं ।

दुसरे चरण में Disk Check , तीसरे में System File Check , चौथे चरण में System Restore Point Create/Restore करने कहा जाएगा (इस System Restore Point Create चरण में करना सुरक्षा के लिहाज से जरुरी है ) ,
चरण में Basic, Advanced या Custom mode के जरिये आपके कंप्यूटर को सुधारा जाएगा । आप इनमें से अपनी सुविधा के अनुस्सर एक विकल्प चुन सकते हैं । इस प्रक्रिया के बाद अगर आप विंडोज एक्सपी का उपयोग कर रहे है तो सुधार की प्रक्रिया के दौरान विंडोज एक्सपी की सीडी की जरुरत हो सकती है इसलिए विंडोज एक्सपी की सीडी तैयार रखें । विंडोज विस्टा या सेवन में आपको सीडी की जरुरत नहीं होगी ।


कंप्यूटर फोर्मेट करने से पहले एक आखिरी औजार के रूप में इसका उपयोग जरुर करें । चूँकि ये पोर्टेबल टूल है इसलिए सेफ मोड़ में भी बिना इंस्टाल किये इसका उपयोग किया जा सकता है ।


सिर्फ 1.2 एमबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।




Tuesday, 29 January 2013

!!! इ बुक : विन्डोज़ 7 के समस्याओ के समाधान के लिए !!!




विन्डोज़ ७ में आने वाली समस्याओ और उनके निदान के लिए माइक्रोसॉफ्ट द्वारा एक इ बुक जारी की गई है ।

ये २९३ के बी की ये फाइल पीडीऍफ़ फॉर्मेट में है । शायद कभी आपके काम आए ।


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

Friday, 15 June 2012

अब नए जीमेल में लगाइए अपनी पसंद का बैकग्राउंड



अब आप सीमित जीमेल थीम से आगे जाकर अपनी पसंद की तस्वीर लगाकर जीमेल को मनचाही थीम दे सकते हैं क्यूंकि गूगल ने जीमेल पर अपनी नयी Custom Themes सुविधा के जरिये ये मुमकिन कर दिया है ।
इस सुविधा का उपयोग करने अपने जीमेल अकाउंट में लोगिन करके "settings" बटन पर क्लिक कीजिये

फिर"themes" विकल्प पर क्लिक कीजिये ।
अब आप जीमेल थीम सेटिंग के पेज पर होंगे अगर आप जीमेल पर लोगिन पहले ही कर चुके हैं तो
https://mail.google.com/mail/ca/u/0/#settings/themes
इस लिंक पर क्लिक करके भी थीम सेटिंग पेज पर पहुँच सकते हैं ।

अब नीच स्क्रोल करके "custom themes" तक पहुचिये । इसके नीचे आपको "light" और "dark"दो विकल्प मिलेंगे . ध्यान दें इसमें से डार्क विकल्प आपके इमेल सूची को गहरे रंग का बैक ग्राउंड देगा और लाईट ग्रे रंग का हल्का बैक ग्राउंड तो आप जैसा चाहें इनमे से एक विकल्प पर क्लिक करें ।

अब आप अपने जीमेल के लिए बैकग्राउंड इमेज चुन सकते हैं यहाँ आपको पिकासा वेब, सीधे URL पेस्ट करके या अपने कंप्यूटर से तस्वीर चुनने का विकल्प मिलेगा अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार एक चित्र चुन लें फिरSelect बटन पर क्लिक कर दें ।

अब थोड़ी देर में आपका जीमेल आपकी तस्वीर के साथ तैयार हो जायेगा ।

Monday, 11 June 2012

अपने हार्ड डिस्क को रखिये तेज और सुरक्षित



अपने कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को तेज बनाए रखने के लिए एक जरुरी उपाय है Defragmentation, और इस काम के लिए विंडोज में भी डिस्क डिफ्रेगमेंटर की सुविधा होती है पर अगर आप ज्यादा बेहतर और तेज विकल्प चाहते हैं तो इसका उपाय है नया Defraggler 2.10.424 ।


ये मुफ्त टूल बनाया है Ccleaner के निर्माताओं ने और इसे उपयोग करना भी बहुत आसान है ।
इस प्रोग्राम को इंस्टाल कर शुरू कीजिये , ऊपर के खंड में अपने हार्ड डिस्क पार्टीशन को चुनिए ।
विकल्प में जाकर Defreg या Quick Defreg का विकल्प चुनिए । या आप सीधे ही पार्टीशन के नाम पर राईट क्लिक कर Defreg या Quick Defreg का विकल्प चुन सकते हैं ।

Defreg विकल्प में समय थोडा ज्यादा लगेगा पर यही विकल्प आपके लिए बेहतर रहेगा ।
अगर आप बार बार कंप्यूटर फोर्मेट करते हैं तो ये टूल आपके हार्ड डिस्क को सुरक्षित और तेज रखने में काफी मदद कर सकता है ।


सिर्फ 3.43 एमबी आकर का मुफ्त उपयोगी औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

दूसरी अतिरिक्त सीधी लिंक यहाँ है । 

Thursday, 31 May 2012

कंप्यूटर पर पाइए टच स्क्रीन से भी बेहतर तकनीक


अगर आपने होलीवुड की फिल्म Minority Report देखी होगी तो ये तस्वीर आपको दिमाग के किसी कोने में जरुर एक उम्मीद पैदा करती होगी ।
इसमें जो तकनीक थी उसके जरिये को चलाकर कंप्यूटर को नियंत्रित किया जाता था । अब ये तकनीक एक साकर रूप ले चुकी है एक छोटे से यन्त्र Leap Motion के जरिये ।
ये एक छोटा सा यूएसबी डिवाइस है जो आपको कंप्यूटर को हाथ के इशारो से चलाने का अनोखा काम करता है


और ये दिखाने में बहुत साधारण है, ऐसा ....


ये आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर के आगे 8 cubic feet के क्षेत्र में 3D interaction space बना देता है जिससे आपका कंप्यूटर आपके हाथों की भाषा समझ सके ।

इसके निर्माताओं का दावा है की ये दुसरे किसी भी motion sensing/natural user interface से 100 गुना बेहतर है (!) ।


अब सबसे अहम् बात इस यन्त्र की कीमत है $70 यानि लगभग 4000 रुपये । 

इसके निर्माताओं के अनुसार ये यन्त्र बहुत सीमित संख्या में उपलब्ध है पर आप चाहे तो इसकी प्री बुकिंग कर सकते है

https://live.leapmotion.com/order.html

इस वेबपेज पर जाकर ।

Wednesday, 30 May 2012

माइक्रोसोफ्ट ने जारी किया Windows 8 Release Preview


माइक्रोसोफ्ट ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 8 की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है और जारी किया है अपने इस ऑपरेटिंग सिस्टम का Windows 8 Release Preview संस्करण ।

इसे आप आधिकारिक विंडोज 8 के पहले का संस्करण के रूप में ले सकते हैं मूल विंडोज 8 में इस संस्करण से बहुत कम ही बदलाव होने की उम्मीद है ।

इसके बारे में अधिक जानकारी आप माइक्रोसोफ्ट के आधिकारिक वेबपेज


http://windows.microsoft.com/en-US/windows-8/release-preview
से प्राप्त कर सकते हैं ।


और अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसकी फाइल

http://windows.microsoft.com/en-US/windows-8/iso

इस लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं ।



इसके 64bit संस्करण का आकार 3.3 GB और 32bit संस्करण का आकार 2.5 GB है ।


इसे इंस्टाल करते हुए आपको प्रोडक्ट की की भी जरुरत होगी ।

Windows 8 Release Preview Product Key:

TK8TP-9JN6P-7X7WW-RFFTV-B7QPF


इसे भी नोट कर लें ।