Saturday, 15 January 2011

शरीर के अंगो को जानिए बेहतर गूगल की नयी सेवा से



अब आप मानव शरीर के अंगो की बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकते आपके प्रिय गूगल के जरिये ।
गूगल ने एक नयी सेवा शुरू की है Google Body Browser जिसमे आप शारीरिक अंगो को 3D model के रूप में देख पायेंगे ।


इसे हिंदी में कहे तो ये मानव शरीर का विस्तृत त्रिआयामी चित्रण है ।
एक उपयोगी ज्ञानपरक वेबसाईट है ये जो गूगल द्वारा मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है ।

Google Body Browser की वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें


ध्यान दें की इस साईट को देखने के लिए आपको WebGL का समर्थन करने वाले इंटरनेट ब्राउजर की आवश्यकता होगी ।
Firefox/4.0b1 में ये सुविधा शुरू करनी पड़ती है सबसे अच्छा विकल्प है Google Chrome (BETA) का नवीन संस्करण जिसे आप यहाँ जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment