
अभी दो तरह के टूल उपलब्ध हैं एक तो जो आपको सीडी/डीवीडी से बूटेबल यूएसबी बनाते हैं और दूसरी तरह के टूल जो ISO फाइल से बूटेबल यूएसबी बनाते हैं पर अब एक नया औजार जिससे आप सीडी/डीवीडी या फिर ISO फाइल दोनों से बूटेबल यूएसबी बना सकते हैं ।
ये टूल बहुत छोटा, पोर्टेबल और सुरक्षित है । इसकी सबसे ख़ास बात ये है की इसमें आप विंडोज एक्सपी, विंडोज विस्टा/सेवन के साथ ही Norton Ghost और Hiren's Boot CD से भी बूटेबल यूएसबी बना सकते हैं ।
इसके तीन चरण है पहले तो आपको ये चुनना पड़ेगा की आप सीडी से या फिर ISO का उपयोग करना चाहतें हैं फिर Browse ________ बटन पर क्लिक कर सीडी या फिर ISO फाइल चुननी होगी ।
इसके बाद अपना पेन ड्राइव कंप्यूटर में लगाकर Refresh बटन पर क्लिक करें । ये टूल आपके पेन ड्राइव को चुन लेगा ।
अब Make It Bootable बटन पर क्लिक करें थोड़ी देर में आपका पेन ड्राइव बूटेबल बन जाएगा जिससे आप किसी कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल कर पायेंगे ।
इस टूल में आप अपने कंप्यूटर के किसी ड्राइव का यूएसबी ड्राइव में बैकअप् भी ले सकते हैं ।
सिर्फ 1.22 एमबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल औजार बस अनजिप करें और उपयोग के लिए तैयार ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
No comments:
Post a Comment