Wednesday, 30 March 2011

पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड को पासवर्ड से सुरक्षित करें

अपने पेन ड्राइव में अगर आपकी व्यक्तिगत चीजे हैं तो उन्हें पासवर्ड से सुरक्षित करना अच्छा रहेगा ।

सिर्फ़ २.३ एमबी के मुफ्त टूल से इसमे आप अपना पासवर्ड बदल भी सकते है ।

ध्यान रखे की ये सिर्फ़ २ जीबी तक के ड्राइव पर ही काम करेगा ।

डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

Tuesday, 29 March 2011

करे कॉपी पेस्ट अपने कंप्यूटर पर ज्यादा तेजी से


अब अपने कॉपी और पेस्ट करने की स्पीड को बढायें इस १०० केबी के मुफ्त टूल से ।



डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

Monday, 28 March 2011

अपने फोटो को हंसाएं या रुलाये


किसी फोटो के हाव भाव आपको अच्छे न लगते हो तो अपनी या अपने मित्रो की फोटो को हंसाये या रुलाये या गुस्से में दिखाएँ बस कुछ क्लिक से ।

मार्गदर्शन सॉफ्टवेयर में ही किया गया है की कैसे फोटो पर इफेक्ट दे ।



११ एमबी का है ये औजार, एक ऐसा सॉफ्टवेयर जो आपके पास होना ही चाहिए ।

अपनी फोटो को मजेदार बनाने का आसान और पोर्टेबल टूल इंस्टाल करने की भी जरुरत नही ।




डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

Friday, 25 March 2011

अपने इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों को व्यवस्थित करें


इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों को व्यवस्थित करना अब बहुत आसान सभी दस्तावेज एक ही जगह पर .

उनको अलग अलग श्रेणियों में व्यवस्थित करे या दस्तावेजो में ढूँढने की भी सुविधा सिर्फ २११ केबी के टूल में .


डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें .

Thursday, 24 March 2011

आप अपने कंप्यूटर को धीमा क्यों कर रहे हैं ??!!


ये समस्या बहुत आम है आपके कंप्यूटर में Core2Duo, i3, i5 प्रोसेसर है 1, 2 और 4 जीबी तक रैम है पर ये शुरू होता बहुत देर से है और काम भी बहुत धीमा करता है । और आपके कंप्यूटर को धीमा करने में प्रमुख कारण है स्टार्टअप प्रोग्राम्स । तो क्यूँ नहीं आप इन्हें व्यवस्थित करके अपने कंप्यूटर को तेज बना लें ।



स्टार्ट अप प्रोग्राम्स वो हैं जो आपके कंप्यूटर को शुरू करते ही चलने लगते है और ज्यादातर आपके टास्कबार में शोर्टकट आइकन के रूप में दिखाई देता है । ये ऐसा ही है जैसे आपने किसी प्रोग्राम को मिनीमाइज किया हो । यानी आपके कंप्यूटर पर एक ही समय में अनजाने में ही कई प्रोग्राम चल रहे होते हैं जिनकी आपको जरुरत भी नहीं होती । जितने ज्यादा स्टार्ट अप प्रोग्राम्स होंगे आपका कंप्यूटर उतना ही धीमा होगा ।

तो अब आप इन स्टार्ट अप प्रोग्राम्स को देखकर इनमे से चुन लीजिये की कौन से प्रोग्राम आपके लिए जरुरी हैं और बाकी को हटाकर अपने कंप्यूटर को तेज बना लीजिये ।


अपने कंप्यूटर पर स्टार्ट अप प्रोग्राम्स को देखने के लिए

स्टार्ट बटन पर क्लिक कर "RUN" विकल्प पर क्लिक कीजिये ।

अब नए खुले विंडो में msconfig टाइप या पेस्ट कीजिये

इस तरह ।
अब OK बटन पर क्लिक करें ।

System Configuration Utility का विंडो खुलेगा इसमें StartUp टैब पर क्लिक कीजिये ।



अब आपको ऊपर दिए चित्र की तरह एक सूची मिलेगी इसमें आपको प्रोग्राम का नाम स्थान और रजिस्ट्री कीज दिखाई देंगे ।
इस सूची से जिस प्रोग्राम को हटाना चाहते हैं उसे आपको अनचेक करना होगा । 

ध्यान दे : - एंटी वायरस और अन्य जरुरी प्रोग्राम को ना हटायें सिर्फ वो प्रोग्राम जिनके विषय मेंआपको पता हो सिर्फ उन्हें ही हटाये (जैसे Winamp Agent, Google Talk, Adobe reader Launcher आदि )। 

अब Apply बटन पर क्लिक करें फिर OK बटन पर क्लिक करने पर आपको कंप्यूटर रिस्टार्ट करने के लिए पूछा जायेगा ।


इस तरह से, इसमें Restart बटन पर क्लिक करने पर आपका कंप्यूटर रिस्टार्ट होगा ।
अब आप अपने कंप्यूटर उपयोग कर सकते हैं और फर्क आपको जरुर दिखाई देगा ।


इसी प्रक्रिया का एक और सुरक्षित विकल्प है

आप Ccleaner डाउनलोड कर इंस्टाल कर लें । (डाउनलोड लिंक नाम में ही है )


अब चित्र में दिखाए अनुसार 1. Tools फिर 2. StartUp पर क्लिक करें ।
अब आपको अपने कंप्यूटर के स्टार्ट अप प्रोग्राम की सूची दिखाई देगी (3)
इसमें से जिसे आप हटाना चाहते हैं उसे चुनकर दायीं ओर Disable बटन (4) पर क्लिक कर दें ।
अपना कंप्यूटर रिस्टार्ट कर दें ।

इस प्रक्रिया में ये सुविधा है की अगर आपने गलती की और कोई जरुरी प्रोग्राम डिसेबल कर दिया तो ऊपर बताई गयी प्रक्रिया दोहराकर (3 तक ) चौथे चरण में प्रोग्राम को चुनकर Enable बटन पर क्लिक करें और कंप्यूटर रिस्टार्ट करें ।
आपका प्रोग्राम फिर से चलने लगेगा ।

नया गुप्त ड्राइव बनाये और उसे पासवर्ड से सुरक्षित करें



अपने कंप्यूटर में ख़ास फाइल और फोल्डर को दुसरे उपयोगकर्ताओ से सुरक्षित रखना चाहते हो तो ये टूल उपयोग करे ।

ये आपके कंप्यूटर पर नया ड्राइव बनाने देगा जिसे आप पासवर्ड से सुरक्षित कर अपना डाटा अन्य लोगों से बचा सकते है । सिर्फ़ 2 एमबी का है ये मुफ्त औजार ।

यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।

Monday, 21 March 2011

नया गुप्त ड्राइव बनाये और उसे पासवर्ड से सुरक्षित करें



अपने सिस्टम को सुरक्षित करने और फिर से ठीक करने के लिए एक आसान और उपयोगी औजार .

मुफ्त पोर्टेबल और सिर्फ २.२ एमबी का टूल आपको कई परेशानियों से बचा लेगा .


डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

Saturday, 19 March 2011

अपने विंडोज को बनाइये पहले जैसा



वायरस या अन्य कारणों से अगर आपके विंडोज में खराबी आ गयी है या फिर ये धीमा हो गया है तो इसे फिर से नए जैसा बनाइये इसे "रिफ्रेश" करके ।
अब आप अपने विंडोज की सेटिंग्स को इनके प्राम्भिक रूप में ला सकते हैं बस एक ही क्लिक में ।

ये आपके विंडोज में आई रजिस्ट्री से जुडी समस्याओ और सिस्टम सर्विसेस को इनके मूल रूम में पहुंचा देता

है और टेम्पररी फाइल्स और प्रिफेच फाइल्स को साफ़ करके आपके कंप्यूटर को पहले जैसा तेज बनाता है वो भी बस एक क्लिक में ।

ये विंडोज में खराबी आने और धीमें होने पर उपयोगी है पर अगर आप अपने कंप्यूटर पर चल रहे विंडोज से संतुष्ट हैं तो इसे उपयोग ना करें । इससे आपके प्रोग्राम्स और फाइल्स को कोई नुकसान नहीं होगा । बस इसे चलाइए अपना कंप्यूटर रिस्टार्ट कीजिये और फर्क देखिये ।

एक उपयोगी मुफ्त औजार सिर्फ 2 एमबी आकार में ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

Friday, 18 March 2011

आपके USB ड्राइव के लिए आल इन वन टूल



आपके पेन ड्राइव के लिए एक पोर्टेबल टूल जो आपके सारे सॉफ्टवेयर की जगह ले लेगा .




इसमें वो सारी चीजे है जिनकी आपको जरुरत होती है जैसे

Media player 
Web browser 
Text editor 
Notes 
Calculator 
Image viewer 

और साथ में कुछ गेम भी और वो भी सिर्फ ६४६ केबी की फाइल में ।

ये जरुरी नही की आप इसे पेन ड्राइव में ही उपयोग करे अपने डेस्कटॉप पर रखे उपयोगी सिद्ध होगा ।




डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

Wednesday, 16 March 2011

ग्रहशोभा पत्रिका अब ऑनलाइन पढ़िए






गृहशोभा महिलाओं की पत्रिकाओं में जाना पहचाना नाम है । अब इसका ऑनलाइन संस्करण भी उपलब्ध है जहाँ से आप इस पत्रिका को मुफ्त में पढ़ पायेंगे ।

ये वेबसाइट फ्लैश आधारित फ्लिप बुक के रूप में इस पत्रिका के पन्नो को दिखाती है । इसमें आप एक से

दुसरे पेज में आसानी से जा सकते हैं, किसी पेज का प्रिंट ले सकते है और किसी पेज को बुकमार्क भी कर सकते हैं ।
इस साईट को ज्यादा अच्छी तरह देखने के लिए "फुल स्क्रीन मोड" पर देखना बेहतर रहेगा ।

ये वेबसाइट फ्लैश में है इस कारण धीमे इंटरनेट में खुलते हुए थोडा ज्यादा समय लेती है ।
पर एक अच्छा प्रयास है उम्मीद है की इससे हिंदी की और भी पत्रिकाओं के लिए ऑनलाइन होने के रस्ते खुलेंगे ।


इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।
कुछ और लेख जो शायद आपको पसंद आयें :-

Sunday, 13 March 2011

कुछ वेबसाइट आपके मोबाइल के लिए





www.mobile9.com
इस वेबसाइट पर आपको लगभग सभी फोन के लिए वालपेपर थीम, गेम और सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे । इस पर रजिस्ट्रेशन मुफ्त है बिना रजिस्ट्रेशन के भी डाउनलोड किया जासकता है ।



www.nokia-mobile-tone.com
नए बॉलीवुड विडियो गानों और ringtone डाउनलोड करने के लिए अच्छी साईट ।


www.gsmarena.com
अपने मोबाइल के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स जानने के लिए एक बहु उपयोगी साईट यहाँ मोबाइल फ़ोन की तुलना जैसे आपके फ़ोन पर वालपेपर ।


http://www.funmahol.com/mobile/polytones
पोलिफोनिक (midi) टोन के लिए ये वेबसाइट अच्छी है इसमे आपको नए नए टोन मिल जायेंगे ।


www.funmaza.com/
मोबाइल के सभी डाउनलोड के लिए एक और लोकप्रिय वेबसाइट इसमे आपको अपनी जरुरत की सभी छेजे मिल सकती है

www.mygsmindia.com
एक मोबाइल फ़ोन फोरम जहाँ आपको सभी टेक्नीकल चीजे मिल जाएँगी जैसे रिपेरिंग से लेकर फ्लैश फाइल्स तक, और चूँकि ये फोरम है आप अपनी समस्या सुलझाने में औरो की मदद भी मांग सकते हैं ।

Friday, 11 March 2011

अपने शब्दों अक्षरो को बनाइये 3D





अपने अक्षरो और शब्दों को 3D का रूप दीजिये इस आसान औजार से ढेर सारे रूपों में से चुनने के विकल्प के साथ ।


एक उपयोगी आकर्षक औजार 12 एमबी आकार में ।



यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।

Thursday, 10 March 2011

अपने फाइल फोल्डर को बचाए कॉपी या डिलीट होने से



आपके कंप्यूटर में अन्य उपयोगकर्ताओ से अपने फाइल या फोल्डर को कॉपी या डिलीट करने से रोकें उन्हें पासवर्ड से सुरक्षित करें ।


इस मुफ्त १.१ एमबी के औजार से ।

नयी लिंक लगा दी गई है

यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।

Tuesday, 8 March 2011


आप बीस साल बाद कैसे दिख्नेगे

जानना चाहते हैं तो आपको उतना इंतजार करने की जरुरत नही बस इस औजार में अपनी फोटो डालिए और जानिए की आप कैसे दिखाई देंगे बीस साल बाद ।


ट्रायल वर्जन है तो इसमे आप सिर्फ़ तस्वीर बना पाएंगे सेव नही कर पाएंगे । उपयोगी शायद ना हो पर मजेदार जरूर है ।


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।

Sunday, 6 March 2011

दो तस्वीरो को मिलाकर बनाये नयी सुंदर तस्वीर





किसी तस्वीर को अन्य में लगाना चाहते है और आप फोटोशोप जैसे सॉफ्टवेयर के जानकार  हो तो ये औजारआज़मा के देखिये ।



सिर्फ़ . एमबी का मुफ्त औजार कुछ क्लिक और थोड़े संयोजन से आप नयी तस्वीर बना लेंगे चंद मिनटों में ही ।



यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।