Wednesday, 13 April 2011

विडियो कांफ्रेंसिंग सॉफ्टवेयर



एक मुफ्त औजार विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अपने प्रियजनों या सहकर्मियों से जुड़े रहने के लिए । इसमें आप एक से अधिक लोगों से भी जुड़ सकते हैं ।
इस औजार से आप आप विडियो कांफ्रेंसिंग के आलावा चैट और फाइल ट्रान्सफर भी कर पायेंगे ।



इसमें आप सार्वजनिक सर्वर के द्वारा भी लोगों से जुड़ सकते हैं या चाहें तो अपना व्यक्तिगत सर्वर बनाकर सीमित या विशेष लोगों के संपर्क में रहा सकते हैं । इसके उप योग के विषय में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें ।

सिर्फ 8.5 एमबी आकार का मुफ्त औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

No comments:

Post a Comment