Saturday, 30 April 2011

अपने पेन ड्राइव को वायरस से सुरक्षित करें


पेन ड्राइव डाटा रखने और डाटा के आदान प्रदान का एक लोकप्रिय और सुलभ साधन है पर ये वायरस फ़ैलाने का भी माध्यम है इसलिए पेन ड्राइव उपयोग करते हुए इसे वायरस से सुरक्षित रखेने के लिए एक मुफ्त औजार ।


पेन ड्राइव से वायरस ज्यादातर ऑटोरन फाइल्स के जरिये ही एक से दूसरे कंप्यूटर में पहुंचते हैं कंप्यूटर को आप इन ऑटोरन वायरस से ऑटोरन विकल्प को बंद करके बचाया जा सकता है (ये लिंक देखें ) अब एंटी वायरस बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक BitDefender ने एक मुफ्त पोर्टेबल टूल बनाया है जिसके उपयोग से आपका पेन ड्राइव इन ऑटोरन वायरस से सुरक्षित रहेगा ।

आपको बस करना इतना ही है की इस टूल को शुरू करें फिर अपना पेन ड्राइव चुन लें और फिर Immunize बटन पर क्लिक कर दें । अब आपका पेन ड्राइव वायरस से सुरक्षित है सावधानी के लिए जब भी आप अपने पेन ड्राइव को फॉर्मेट करें तुरंत ही फिर इस प्रक्रिया को दोहरा लें ।


ये 1.12 एमबी आकार का मुफ्त और पोर्टेबल टूल है जिसे इंस्टाल करने की जरुरत नहीं बस अनजिप कीजिये और उपयोग के लिए तैयार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

No comments:

Post a Comment