Sunday, 19 June 2011

आपके कंप्यूटर में छिपे खतरों से गूगल करेगा सावधान



गूगल अब आपके कंप्यूटर में छिपे खतरों से भी आपको सावधान करेगा अगर आपके कंप्यूटर में Malware या कोई ऐसा सोफ्टवेयर है जो इन्टरनेट कनेक्शन को नुकसान पहुंचा रहा हो तो अब आप गूगल में सर्च करते हुए एक चेतावनी का सन्देश देखेंगे .



Malware ऐसे सॉफ्टवेयर हैं जो आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से बनाये जाते हैं ये आपको कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं जैसे आपके कंप्यूटर से डाटा डिलीट करना, आपकी व्यक्तिगत जानकारियाँ चुराना, आपके ब्राउजर पर आपकी मर्जी के बिना कुछ विशेष वेबसाइट को दिखाना और आपके कंप्यूटर पर इन्टरनेट से नुकसान पहुँचाने वाले या बेकार की फाइल्स लोड करना .

पर अबसे अगर आपके कंप्यूटर पर गूगल का उपयोग करते हुए आपको ऐसे Malware की सूचना मिल जाएगी"Your computer appears bo be infected" ऊपर दिखाए चित्र की तरह .

ये सुविधा www.google.com पर ही उपलब्ध है पर जल्दी ही ये गूगल के भारतीय पते www.google.co.inपर भी उपलब्ध होगी अगर आपको भी ऐसा कोई सन्देश दिखाए दे तो अपने कंप्यूटर को किसी अच्छे एंटी वायरस प्रोग्राम से तुरंत स्कैन कर लीजिये .

इसके बारे में आधिकारिक जानकारी यहाँ क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं .

Thursday, 16 June 2011

अपने Mp3 फाइल की आवाज बढाइये ऑनलाइन




अब आप अपने किसी गाने या संगीत की mp3 फाइल की धीमी आवाज को तेज कर सकते है बिना किसी सॉफ्टवेयर या ज्यादा तकनीकी ज्ञान के मुफ्त में ही, बस एक वेबसाइट की मदद से .

इसमें आपको अपने mp3 फाइल की आवाज को तेज बनाने के चार विकल्प ( light, loud, louder, loudest )

मिलेंगे आप अपनी आवश्यकतानुसार इनमे से किसी एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं .

आपको बस Browse बटन पर क्लिक कर अपनी mp3 फाइल चुननी है फिर तेज करने का एक विकल्प थोड़ी ही देर में नयी तेज आवाज वाली फाइल आप डाउनलोड कर पायेंगे .

एक आसान और उपयोगी वेबसाइट .


इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें .

Wednesday, 15 June 2011

अब बोल कर ढूंढिए जानकारियाँ




गूगल वॉइस सर्च जो गूगल क्रोम में एड ऑन के जरिये उपलब्ध था अब गूगल ने इसे आधिकारिक रूप से सभी इन्टरनेट ब्राउजर के जरिये उपयोग करने के लिए जारी कर दिया है .
यानि अब आप गूगल में जानकारियाँ ढूँढने के लिए टाइप करने के साथ ही बोल कर भी उससे जुड़ी जानकारियाँ प्राप्त कर पायेंगे .



इसमें आपको अपने सर्च पेज में सर्च बॉक्स के अंत में एक माईक के जैसा आइकन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है अब आपको एक नया सन्देश दिखाई देगा Speak Now का अब आप अपने कंप्यूटर के माइक पर जो भी कहेंगे ये आपके लिए गूगल पर ढूंढेगा .
ये सुविधा अभी सिर्फ www.google.com पर ही उपलब्ध है अगर आपके कंप्यूटर पर ये दिखाई नहीं दे रहा तो थोडा इंतज़ार कीजिये जल्दी ही आप इस नयी सुविधा का उपयोग कर पायेंगे .

ये सुविधा अपने प्राम्भिक रूप में है और आपके बोले गए शब्दों को अंग्रेजी में ही समझती और ढूंढती है पर अगर ये संफल रहती है तो उम्मीद है की किसी दिन हिंदी की जानकारियाँ भी हम बोल कर प्राप्त कर सकें .

इस सेवा के उपयोग के लिए आवश्यक वस्तुओं के बारे में वैसे गूगल ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है पर फिर भी इसके उपयोग के लिए आपके पास माइक तो होना ही चाहिए .

बहुपयोगी सिस्टम टूल



एक बहुपयोगी सिस्टम टूल जो आपके कंप्यूटर की छुपी सुविधाओ को प्रयोग करने और इसके विकल्पों को प्रयोग कर अपने कंप्यूटर को और बेहतर बनाने में सहायक होगा ।


इसके कुछ उपयोग हैं -

System Audit - आपके कंप्यूटर की diagnostic information और technical जानकारियाँ ।

Startup Manager - आपके कंप्यूटर के शुरू होने पर चलने वाले प्रोग्राम्स को व्यवस्थित करने के लिए ।

Backup & Recovery - System Restore और Backup की सुविधा ।

Windows Application Menu - इसमें आप 100 से ज्यादा प्रोग्राम्स के शोर्टकट पायेंगे ।

Program Manager - आपके कंप्यूटर पर इन्स्टाल प्रोग्राम्स की जानकारियां किसी प्रोग्राम की सूचना बदलने या उसे अन इन्स्टाल करने की सुविधा ।

Disks & Drives - आपके कंप्यूटर के ड्राइव की विस्तृत जानकारी और check disks & defragment जैसी सुविधाएँ ।

और भी बहुत कुछ इस एक मुफ्त 3.55 एमबी के टूल में ।

ध्यान रखें इस औजार को प्रयोग करने के लिए आपके कंप्यूटर में .NET Framework 3.5 या इससे अधिक इंस्टाल होना चाहिए ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

Monday, 13 June 2011

अपने पेन ड्राइव को वायरस से सुरक्षित करें




आप अपने कंप्यूटर पर तो एक अच्छा एंटी वायरस लगाकर सुरक्षित रह सकते है पर जब भी आप अपना पेन ड्राइव किसी अन्य कंप्यूटर में लगाते हैं तो उसमे से वायरस और अपय्वेयर आपके पेन ड्राइव में Autorun.inf फाइल के रूप में आ ही जाते हैं ।



इस समस्या से निपटने के लिए एक औजार जो आपके पेन ड्राइव को इन फिल्स से सुरक्षित कर देगा ।
उपयोग में आसान बस अपने पेन ड्राइव को कंप्यूटर में लगाइए और ये प्रोग्राम शुरू कर Vaccinate USB बटन पर क्लिक कर दें ।
अब आपका पेन ड्राइव सुरक्षित है ।

इस टूल का प्रयोग करने से पहले सुनिश्चित कर लें की जिस कंप्यूटर से आप अपने पेन ड्राइव को सुरक्षितकरें वो वायरस से मुक्त हो । 

सिर्फ 804 केबी आकार का छोटा मुफ्त औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

आपके पेन ड्राइव के लिए ऑफिस प्रोग्राम्स का पैक





एक छोटा पोर्टेबल प्रोग्राम जिसे आप अपने पेन ड्राइव या कंप्यूटर पर अपने ऑफिस से जुड़े कामों के लिए प्रयोग कर सकते हैं । चाहे वो टेक्स्ट एडिटिंग हो जिप फाइल बनाना हो या पीडीऍफ़ फाइल बनाना ।



इस टूल के प्रयोग से आप

• Database Creation – with CSVed
• Data Encryption – with DScrypt
• Email Client Software – with NPopUK
• File Compression – with 100 Zipper
• File Sharing – with HFS
• File Transfer – with FTP Wanderer
• Flowchart Creation – with EVE Vector Editor
• MSN Messenger Client – with PixaMSN
• Tree-Style Outliner Software – with Mempad
• PDF Creation – with PDF Producer
• Password Recovery – with XPass
• Secure Deletion – with DSdel
• Spreadsheet Creation – with Spread32
• Text Editing – with TedNotepad
• Word Processing – with Kpad
• Program Launching – with Qsel

इस तरह के कार्य कर सकते हैं वो भी बिना कोई प्रोग्राम इन्स्टाल किये इस छोटे सिर्फ ३ एमबी के मुफ्त टूल से ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

Sunday, 12 June 2011

कंप्यूटर को पेन ड्राइव से फैलने वाले Autorun वायरस से बचाएं


आप जब भी वायरस से ग्रसित पेन ड्राइव अपने कंप्यूटर में लगातें है तो वो Autorun फाइल के जरिये आपके कंप्यूटर को भी निशाना बना लेते हैं इससे बचने का एक और आसान उपाय ।
एज छोटा सा औजार जो आपके कंप्यूटर को इन Autorun वायरस से बचाएगा । इसमें आप सीडी ड्राइव को भी सुरक्षित कर सकते है या किसी विशेष तरह की फाइल को भी रोक सकते हैं ।



इसमें "USB disk soft write protect" की एक विशेष सुविधा भी है जिससे आपके कंप्यूटर से किसी पेन ड्राइव पर डाटा कॉपी नहीं किया जा सकेगा । ये आपके कंप्यूटर से डाटा चोरी को रोक सकता है ।


सिर्फ 41 केबी आकार का मुफ्त औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 


दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।