Sunday, 26 February 2012

सीडी/डीवीडी रिकवरी टूल हुआ अब और भी बेहतर



सीडी डीवीडी रिकवरी के लिए सबसे बेहतर टूल Iso Buster अब और भी उन्नत नए संस्करण IsoBuster 3.0 के रूप उपलब्ध है ।


इस टूल से आप लगभग किसी भी ऑप्टिकल डिस्क CD, DVD, Blu Ray से डाटा रिकवर तो कर ही सकते हैं साथ ही उपयोग ना किये जा सकने वाले Hard Drives, USB flash / thumb sticks, compact media cards, MMC media cards, SD, Micro SD से भी डाटा प्राप्त

करने की सुविधा है ।

वैसे सीडी डीवीडी के अलावा अन्य मीडिया में ये उतना उपयोगी नहीं है क्यूंकि पेन ड्राइव जैसे टूल खराब होने पर कंप्यूटर से जुड़ने में ही असमर्थ हो जाते हैं फिर भी करप्ट हार्ड डिस्क या पेन ड्राइव को बिना फॉर्मेट किये डाटा निकालने में इसकी मदद ली जा सकती है ।

इसका उपयोग भी बहुत आसान है अपने कंप्यूटर में सीडी डीवीडी लगाकर इस टूल को शुरू कीजिये फिर सी प्रोग्राम में सीडी डी वी डी को सेलेक्ट कीजिये फिर जिस फाइल फोल्डर को अपने कंप्यूटर पर कॉपी करना हो उसे सेलेक्ट कर राईट क्लिक कीजिये extract कीजिये और दूसरी जगह आप रखना चाहें वहां सेव कर लीजिये ।

इस टूल का एक अहम् उपयोग ये है की आप इसकी मदद से प्रोटेक्टेड सीडी/डीवीडी का डाटा भी निकालसकते हैं 


सिर्फ 3.72 एमबी आकार का उपयोगी औजार, ये टूल पूरी तरह मुफ्त नहीं है इसलिए जब इसका उपयोग ना हो इसे अनइंस्टाल कर दें ।



इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 


दूसरी अतिरिक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है । 

Saturday, 25 February 2012

अब भारत में भी आ गया Google Voice Call


गूगल की VOIP सेवा अब भारत में भी उपलब्ध हो गयी है यानि अब आप अपने जीमेल अकाउंट से भी किसी को फ़ोन कॉल करके कंप्यूटर के हेडफोन और माइक के जरिये बात कर पायेंगे ।

देखिये ये कितना आसान है अपने जीमेल के चैट बॉक्स में आपको एक नया विकल्प Call Phone का दिखाई देगा इस पर क्लिक करने पर डायल पैड की एक नयी विंडो खुल जायेगी




कुछ इस तरह, इस विंडो पर आप दुनिया भर के लगभग सभी नम्बरों पर बात कर सकते हैं । इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपके कंप्यूटर में एक अछ्छा हेडफोन और माइक होना चाहिए साथ ही आपको गूगल वोईस एंड विडियो चैट प्लगइन भी इन्स्टाल करना होगा जिसका विकल्प आपको चैट बॉक्स में ही दिखाई देगा ।


पर हाँ ये सेवा मुफ्त नहीं है इसके लिए आपको गूगल को पैसे चुकाने होंगे, ये प्रीपेड मोबाइल सेवा की ही तरह है की आप पहले पैसे चुकाए फिर इस सेवा का उपयोग करें ।

मुझे तो ये सेवा थोड़ी महँगी लगी भारत में बात करने के लिए आपको लगभग 1 रुपये प्रति मिनट देने होंगे, पर विदेशो खासकर अमेरिका कॉल करना इसमें काफी सस्ता है लगभग 50 पैसे प्रति मिनट ।


अब ये आप पर निर्भर करता है की गूगल की इस सुविधा का लाभ लें या नहीं ।

Saturday, 4 February 2012

ऐसी जादुई "खिड़की" जिसे अपने घर पर आप भी लगाना चाहेंगे


एक ऐसी खिड़की जिस पर आप अपने ऑफिस का काम करें या फिर इंटरनेट सर्फ़ करे या चाहें तो टीवी देखें या फिर बाहर का नजारा । जी हाँ 46" इंच की स्क्रीन जो बस आपके छूने भर से मोनिटर से खिड़की में बदल जाता है ।


यकीन नहीं आता तो ये देखिये

पहले टच स्क्रीन मोनिटर

और अब एक आम खिड़की जहा से आप दूसरी तरफ का नजारा देख सकते हैं ।




ये "जादुई" खिड़की है Samsung का Transparent Smart Window जिसे Consumer Electronics Show 2012 में भविष्य की तकनीक के रूम में प्रदर्शित किया गया ।

लगता है ना ये Minority Report फिल्म में दिखाई तकनीक जैसा ।

चूँकि अभी सिर्फ ये एक Prototype है इसलिए Samsung ने इसके तकनीकी पहलुओ का ज्यादा खुलासा नहीं किया है पर मूल रूप से ये 46" इंच की पारदर्शी TFT स्क्रीन है जिसका रिजोल्यूशन 1366 x 768 pixels का होगा और कनेक्टिविटी HDMI या USB के द्वारा होगी ।

इसकी कीमत के विषय में कोई जानकारी नहीं मिली है पर अगले एक दो सालों के भीतर ही इसका व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो जायेगा ।