
किसी भी वेबसाइट का सबसे जरुरी हिस्सा होता है उसका वेबपता जिसे डोमेन नेम कहा जाता है वैसे तो अब बहुत से विकल्प है डोमेन नेम खरीदने के पर अगर आप अपने ब्लॉग के लीये डोमेन नेम खरीद रहे हैं है तो शुरुआत अगर कम खर्च से की जाए तो कैसा रहे ।
अगर आप भारत से हैं तो और कोई अच्छा नाम आपके दिमाग में हैं तो एक अच्छा विकल्प है की .in या
.co.inडोमेन नेम से शुरुआत करें, ये आपको 100 रुपये से कम में मिल जायेंगे । इसके लिए दो सबसे अच्छे विकल्प हैंBigrock और Mitsu इसमें .in और .co.in डोमेन रजिस्ट्रेशन और एक साल के लिए Bigrock में 99 रुपये औरMitsu में 79 रुपये देने होंगे ।
एक बड़ी ग़लतफ़हमी है की .in और .co.in डोमेन नेम शुरू में तो सस्ते होते है पर रिन्यूवल के लिए ज्यादा पैसे देने होते हैं है पर ऐसा है नहीं जहाँ आपको .com डोमेन के लिए 450 से 550 रुपये वार्षिक तक देने होते है वहीँ .in और.co.in डोमेन Bigrock में 449 रुपये और Mitsu में 399 रुपये वार्षिक की दर चुकाने होंगे ।
अब बात .com डोमेन नेम की तो इसके लिए तो सैंकड़ो विकल्प हैं पर एक सस्ता विकल्प है याहू जी हाँ याहू भी सस्ते डोमेन नेम उपलध करा रहा है ये आपको .com डोमेन नेम लगभग रुपये में उपलब्ध कराता है ।
हाँ इसके रिन्यूवल चार्जेस काफी ज्यादा हैं पर आप चाहें तो एक साल पूरा होने से पहले अपना डोमेन नेम किसी और सेवा प्रदाता के पास ट्रांसफर करा सकते हैं और डोमेन ट्रान्सफर करने पर आपको लगभग हर जगह भारी छूट मिलेगी ।
ऊपर बताई तीनो साइट्स के लिंक ये रहें
इनमें जाकर आप अपनी पसंद का डोमेन नेम चुन सकते हैं और अगर आप अपने ब्लॉग में नए डोमेन नेम की सेटिंग करना सीखना चाहते हैं तो
http://www.demomonkey.org/blogger/
इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं ।
No comments:
Post a Comment