Thursday, 5 April 2012

भविष्य की तकनीक Google Glasses

Google Goggles से एक कदम आगे बढ़ाते हुए Google अब एक नयी बेहतर तकनीक की ओर बढ़ रहा है जो आपके जीने के अंदाज को बदलने में सक्षम है ।

  इस नयी तकनीक का नाम है Google Glasses, नाम की ही तरह ये एक चश्मे की तरह की चीज है जिसमें एक छोटी स्क्रीन, एक कैमरा, माइक्रोफोन स्पीकर और इंटरनेट से जुड़ने की सुविधा है ।


इस तकनीक से आप किसी भाषा लिपि का अनुवाद कर सकते हैं, रास्ता ढूंढ सकते हैं, तस्वीर ले सकते हैं और उसे इंटरनेट के माध्यम से साझा कर सकते हैं और भी बहुत कुछ ।

ये तकनीक अभी निर्माणाधीन ही है इसलिए इसके हार्डवेयर और कीमत के विषय में कोई विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध नहीं है पर जिस तरह से इसकी सुविधाओ पर आधारित एक विडियो गूगल द्वारा जारी किया गया है निश्चित ही ये भविष्य की तकनीक लगती है ।


आप भी देखिये ये विडियो





उम्मीद की जा रही है की साल के अंत तक ये तकनीक आम लोगो तक उपलब्ध हो जायेगी ।

No comments:

Post a Comment