
अब आप सीमित जीमेल थीम से आगे जाकर अपनी पसंद की तस्वीर लगाकर जीमेल को मनचाही थीम दे सकते हैं क्यूंकि गूगल ने जीमेल पर अपनी नयी Custom Themes सुविधा के जरिये ये मुमकिन कर दिया है ।
इस सुविधा का उपयोग करने अपने जीमेल अकाउंट में लोगिन करके "settings" बटन पर क्लिक कीजिये
फिर"themes" विकल्प पर क्लिक कीजिये ।
अब आप जीमेल थीम सेटिंग के पेज पर होंगे अगर आप जीमेल पर लोगिन पहले ही कर चुके हैं तो
https://mail.google.com/mail/ca/u/0/#settings/themes
इस लिंक पर क्लिक करके भी थीम सेटिंग पेज पर पहुँच सकते हैं ।
अब नीच स्क्रोल करके "custom themes" तक पहुचिये । इसके नीचे आपको "light" और "dark"दो विकल्प मिलेंगे . ध्यान दें इसमें से डार्क विकल्प आपके इमेल सूची को गहरे रंग का बैक ग्राउंड देगा और लाईट ग्रे रंग का हल्का बैक ग्राउंड तो आप जैसा चाहें इनमे से एक विकल्प पर क्लिक करें ।
अब आप अपने जीमेल के लिए बैकग्राउंड इमेज चुन सकते हैं यहाँ आपको पिकासा वेब, सीधे URL पेस्ट करके या अपने कंप्यूटर से तस्वीर चुनने का विकल्प मिलेगा अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार एक चित्र चुन लें फिरSelect बटन पर क्लिक कर दें ।
अब थोड़ी देर में आपका जीमेल आपकी तस्वीर के साथ तैयार हो जायेगा ।