Friday, 15 June 2012

अब नए जीमेल में लगाइए अपनी पसंद का बैकग्राउंड



अब आप सीमित जीमेल थीम से आगे जाकर अपनी पसंद की तस्वीर लगाकर जीमेल को मनचाही थीम दे सकते हैं क्यूंकि गूगल ने जीमेल पर अपनी नयी Custom Themes सुविधा के जरिये ये मुमकिन कर दिया है ।
इस सुविधा का उपयोग करने अपने जीमेल अकाउंट में लोगिन करके "settings" बटन पर क्लिक कीजिये

फिर"themes" विकल्प पर क्लिक कीजिये ।
अब आप जीमेल थीम सेटिंग के पेज पर होंगे अगर आप जीमेल पर लोगिन पहले ही कर चुके हैं तो
https://mail.google.com/mail/ca/u/0/#settings/themes
इस लिंक पर क्लिक करके भी थीम सेटिंग पेज पर पहुँच सकते हैं ।

अब नीच स्क्रोल करके "custom themes" तक पहुचिये । इसके नीचे आपको "light" और "dark"दो विकल्प मिलेंगे . ध्यान दें इसमें से डार्क विकल्प आपके इमेल सूची को गहरे रंग का बैक ग्राउंड देगा और लाईट ग्रे रंग का हल्का बैक ग्राउंड तो आप जैसा चाहें इनमे से एक विकल्प पर क्लिक करें ।

अब आप अपने जीमेल के लिए बैकग्राउंड इमेज चुन सकते हैं यहाँ आपको पिकासा वेब, सीधे URL पेस्ट करके या अपने कंप्यूटर से तस्वीर चुनने का विकल्प मिलेगा अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार एक चित्र चुन लें फिरSelect बटन पर क्लिक कर दें ।

अब थोड़ी देर में आपका जीमेल आपकी तस्वीर के साथ तैयार हो जायेगा ।

Monday, 11 June 2012

अपने हार्ड डिस्क को रखिये तेज और सुरक्षित



अपने कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को तेज बनाए रखने के लिए एक जरुरी उपाय है Defragmentation, और इस काम के लिए विंडोज में भी डिस्क डिफ्रेगमेंटर की सुविधा होती है पर अगर आप ज्यादा बेहतर और तेज विकल्प चाहते हैं तो इसका उपाय है नया Defraggler 2.10.424 ।


ये मुफ्त टूल बनाया है Ccleaner के निर्माताओं ने और इसे उपयोग करना भी बहुत आसान है ।
इस प्रोग्राम को इंस्टाल कर शुरू कीजिये , ऊपर के खंड में अपने हार्ड डिस्क पार्टीशन को चुनिए ।
विकल्प में जाकर Defreg या Quick Defreg का विकल्प चुनिए । या आप सीधे ही पार्टीशन के नाम पर राईट क्लिक कर Defreg या Quick Defreg का विकल्प चुन सकते हैं ।

Defreg विकल्प में समय थोडा ज्यादा लगेगा पर यही विकल्प आपके लिए बेहतर रहेगा ।
अगर आप बार बार कंप्यूटर फोर्मेट करते हैं तो ये टूल आपके हार्ड डिस्क को सुरक्षित और तेज रखने में काफी मदद कर सकता है ।


सिर्फ 3.43 एमबी आकर का मुफ्त उपयोगी औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

दूसरी अतिरिक्त सीधी लिंक यहाँ है ।