Monday, 2 May 2011

पीडीऍफ़ को बदलिए इमेज फाइल में


एक टूल जिससे आप अपने पीडीऍफ़ फाइल को चित्रों के रूप में बदल पायेंगे ।
इसके प्रयोग से पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीऍफ़ फाइल्स को भी चित्रों के रूप में बदला जा सकता है ।
सिर्फ तीन आसान चरणों में ये सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते है


अपनी पीडीऍफ़ फाइल चुनिए
अपने इच्छित चित्र की सेटिंग चुनिए
Export बटन पर क्लिक कर अपनी नयी फाइल प्राप्त कर लें .

इसमें आप पीडीऍफ़ फाइल को BMP, JPEG, JPG, GIF, PNG, WMF, EMF, EPS, TIFF फोर्मेट्स में बदल पायेंगे ।

2.43 एमबी का मुफ्त औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

No comments:

Post a Comment