Saturday, 3 March 2012

फेसबुक और जीमेल चैट में हिंदी टाइप कैसे करें

Epic ब्राउजर का उपयोग करने वाले जानते हैं की हिंदी टाइप करना कितना आसान है ऐसे ही गूगल क्रोम में भी एक एड ऑन है जो हिंदी टाइपिंग को आसान बना देता है ऐसे में फ़ायरफ़ॉक्स के लिए भी एक एड ऑन जो लगभग किसी भी टेक्स्ट एरिया में हिंदी टाइप करने की सुविधा देता है ।

ये आपको लगभग Epic की तरह ही लगेगा क्यूंकि Epic भी फ़ायरफ़ॉक्स पर ही आधारित है और हिंदी टाइप करने के लिए इसी एड ऑन का उपयोग करता है ।


तो अब तक आप समझ ही गए होंगे की ये एड ऑन सिर्फ फ़ायरफ़ॉक्स पर ही काम करेगा तो अपना फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर शुरू कीजिये और

https://addons.mozilla.org/en-US/firefox/addon/google-transliteration-formerl/?src=search

इस लिंक पर जाइये और Add to Firefox बटन पर क्लिक कर Google Transliteration नाम के इस एड ऑन को इन्स्टाल कर लीजिये , जब ये एड ऑन इंस्टाल हो जाए अपने ब्राउजर को रिस्टार्ट कर दीजिये ।



अब जब आपका एड ऑन इंस्टाल हो चुका है आपको कुछ सेटिंग्स करनी होगी इसके लिए अपने फ़ायरफ़ॉक्स के मेनू बार से Tools >> Addons >> Extensions पर जाइए अब एड ऑन की सूची में से Google Indic Transliteration को ढूंढकर इसके Options बटन पर क्लिक कीजिये ।

अब एक नयी छोटी विंडो खुलेगी


कुछ इस तरह, इस विंडो में Enable Transliterator for text boxes too. विकल्प के रेडिओ बॉक्स पर क्लिक कर इस एड ऑन को शुरू करें और नीचे भाषा के लिए विकल्प मिलेंगे उसमे अपनी मनपसंद भाषा जैसे Hindi चुने और फिर OK बटन पर क्लिक कर सेटिंग सुरक्षित कर दें ।

अब आप किसी भी टेक्स्ट एरिया हिंदी टाइपिंग के लिए तैयार हैं चाहे वो फेसबुक हो या जीमेल चैट या फिर गूगल सर्च ।

अब देखते है इस टूल की मदद से हिंदी टाइप कैसे करें ।

मान लीजिये आपको गूगल सर्च में हिंदी में खोज करनी है
तो जैसे ही आप सर्च बॉक्स में कर्सर ले जायेंगे आपको एक छोटे बॉक्स में Hindi लिखा नजर आएगा

कुछ इस तरह यहाँ पहले तीर के निशान की तरह उसके बॉक्स में Hindi के सामने रेडिओ बॉक्स पर क्लिक कर इसHindi टाइपिंग विकल्प को चुन लें अब आप हिंदी टाइप करने को तैयार हैं
अब आप इससे आप अंग्रेजी में टाइप कर स्पेस बटन दबाकर हिंदी प्राप्त कर सकते हैं जैसे राम टाइप करने के लिएram और स्पेस दबाएँ ये बिलकुल sms भेजते हुए हिंदी लिखने के जैसा है । हिंदी ब्लॉगर तो इस तकनीक से परिचित है ही ।


इसमें हिंदी के साथ आपको अन्य भारतीय व कुछ विदेशी भाषाओँ में भी टाइपिंग की सुविधा मिलेगी ।

इसके लिए इस एड ऑन के बॉक्स में भाषा पर क्लिक करे (जैसे Hindi) आपको भाषाओ के विकल्प की एक सूची मिलेगी


कुछ इस तरह, इसमें से आप अपनी पसंद की भाषा का चुनाव कर सकते हैं ।



जब भी आप वापस अंग्रेजी में टाइप करना चाहें इस एड ऑन बॉक्स के सामने रेडिओ बॉक्स पर क्लिक कर इस विकल्प को अनचेक कर दें । आप फिर से अंग्रेजी में टाइप कर पायेंगे ।

आसानी से एक क्लिक में हिंदी टाइप करने के लिए ये एक विश्वसनीय और तेज उपाय है ।

विशेष - ये एड ऑन फ़ायरफ़ॉक्स 3.6 तक के संस्करण पर ही जांचा गया है, ये फ़ायरफ़ॉक्स के नए संस्करण जैसे 10 पर इंस्टाल नहीं किया जा सकता, थोड़े दिनों बाद संभव है की अपडेट होकर ये नए संस्करण में भी उपयोग किया जा सके ।

No comments:

Post a Comment