Saturday, 30 April 2011

अपने पेन ड्राइव को वायरस से सुरक्षित करें


पेन ड्राइव डाटा रखने और डाटा के आदान प्रदान का एक लोकप्रिय और सुलभ साधन है पर ये वायरस फ़ैलाने का भी माध्यम है इसलिए पेन ड्राइव उपयोग करते हुए इसे वायरस से सुरक्षित रखेने के लिए एक मुफ्त औजार ।


पेन ड्राइव से वायरस ज्यादातर ऑटोरन फाइल्स के जरिये ही एक से दूसरे कंप्यूटर में पहुंचते हैं कंप्यूटर को आप इन ऑटोरन वायरस से ऑटोरन विकल्प को बंद करके बचाया जा सकता है (ये लिंक देखें ) अब एंटी वायरस बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक BitDefender ने एक मुफ्त पोर्टेबल टूल बनाया है जिसके उपयोग से आपका पेन ड्राइव इन ऑटोरन वायरस से सुरक्षित रहेगा ।

आपको बस करना इतना ही है की इस टूल को शुरू करें फिर अपना पेन ड्राइव चुन लें और फिर Immunize बटन पर क्लिक कर दें । अब आपका पेन ड्राइव वायरस से सुरक्षित है सावधानी के लिए जब भी आप अपने पेन ड्राइव को फॉर्मेट करें तुरंत ही फिर इस प्रक्रिया को दोहरा लें ।


ये 1.12 एमबी आकार का मुफ्त और पोर्टेबल टूल है जिसे इंस्टाल करने की जरुरत नहीं बस अनजिप कीजिये और उपयोग के लिए तैयार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

Friday, 29 April 2011

सिर्फ वायरस से ही खतरा नहीं है



आपके कंप्यूटर को सिर्फ वायरस से ही खतरा नहीं है Spyware और Malware भी नुकसानदेह होते हैं आपके कंप्यूटर के लिए ।
ये आपके कंप्यूटर पर एंटी वायरस प्रोग्राम को चलने से रोक सकते हैं, आपकी जरुरी सूचनाएं किसी अन्य को भेज सकते हैं ।


आपके मुख्य फोल्डर कि जगह पर .exe के रूप में प्रतिरूप फोल्डर बनाकर आपके फोल्डर तक आपकी पहुँच रोक सकते हैं ।
आपके होम पेज को बदल सकते हैं, और आपके पेन ड्राइव से अन्य कंप्यूटर में भी फैलते है ।

इन सबसे बचाने वाले सबसे उपयोगी औज़ार का नया संस्करण SUPERAntiSpyware 4.36.1006 Final ।
एक मुफ्त टूल जो आपके कंप्यूटर से सभी Spyware और Malware को हटा देगा । एक जरुरी औजार आपके कंप्यूटर के लिए ।

सिर्फ 7 एमबी आकार में ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

इसे इन्स्टाल कर लें संभव हो तो उसी समय अपडेट कर लें अपडेट इसलिए जरुरी है कि नए Spyware, malware कि जानकारी भी इसमें आ जाएगी और ये उसे हटाने में सक्षम होगा
फिर प्रोग्राम शुरू करें और Scan Your Computer पर क्लिक करें
अन नयी विंडो में Scan location पूछा जायेगा इसमें अपने कंप्यूटर के सभी ड्राइव को चुन लें
अब दायीं ओर Perform Complete Scan विकल्प को चुनें Next पर क्लिक करें
अब ये आपके कंप्यूटर को स्केन करेगा Spyware, malware मिलने पर आपके कंप्यूटर को रिस्टार्ट करने पूछा जायेगा
रिस्टार्ट करें अब आपका कंप्यूटर सुरक्षित है

Wednesday, 27 April 2011

आईपीएल के स्कोर जानिए मिस कॉल से .....




DNA Infoline ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक मुफ्त सुविधा शुरू की है इसमें आप अपने मोबाइल से मिस कॉल करके ही ताजे स्कोर अपने मोबाइल पर पा सकते हैं ।



इसमें आपको अपने मोबाइल से 09004444444 नंबर डायल करना होगा आपकी कॉल खुद ही डिस्कनेक्ट हो जाएगी और आपको एसएमएस से आईपीएल मैच का ताजा स्कोर मिल जायेगा मुफ्त में ।

इस सेवा पर प्रतिदिन 12 से 15 लाख कॉल हो रही है तो आप भी ये नंबर अपने मोबाइल फ़ोन पर सुरक्षित कर लीजिये ।

Tuesday, 26 April 2011

अपना वजन घटाकर स्लिम दिखें, फोटो में ही सहीं




अगर आप चाहते है की आप फले की तरह दुबले दिखें वो भी बिना मेहनत किये तो ये शायद न हो पाए पर आपकी फोटो जरुर स्लिम और फिट दिख सकती है ।

अब आप अपने फोटो का वजन घटा कर दुबले दिख सकते हैं इस ऑनलाइन औजार की मदद से ।
एक वेबसाइट जो आपके फोटो में वजन कम कर सकती है अपनी फोटो अपलोड करें और बाईं ओर दिए बार को स्क्रोल करके अपनी इच्छानुसार अपने फोटो को स्लिम बनाएं ।
क्या पता कोई टेली मार्केटिंग कंपनी अपने वजन घटाने के उत्पाद के विज्ञापन के लिए आपको चुन लें ।

इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।

Monday, 25 April 2011

अपने कंप्यूटर को बनाइये ज्यादा तेज और सुरक्षित

आज आपको अपने पसंदीदा प्रोग्राम्स में से एक से मिला दूँ । एक बहु उपयोगी औजार जो आपके कंप्यूटर को तेज और सुरक्षित बनाने में आपकी मदद करेगा । 
कंप्यूटर के धीमे होने के कुछ मुख्य कारण है


Start Up Programs - ये वो प्रोग्राम हैं जो आपके कंप्यूटर के शुरू होते ही चलने लगते है ऐसे बहुत से प्रोग्राम है जिनकी आपको जरुरत नहीं पर ये आपके कंप्यूटर में छुपे रूप में चलकर आपके कंप्यूटर को धीमा कर रहे होते हैं ।

Temprory Files - ये वो फाइल्स है जो कंप्यूटर किसी भी प्रोग्राम या कंप्यूटर के चलते हुए अस्थायी तौर पर बनाता रहता है इनका बाद में विशेष उपयोग नहीं होता पर ये आपके हार्ड डिस्क को भरते रहते है कई कंप्यूटर में तो ये 4 जीबी तक की जगह लिए होते हैं ।

Registry Problems - रजिस्ट्री आपके विंडोज का एक जरुरी हिस्सा है और समय के साथ इनमे भी समस्याएं आती रहती है ।

और ये एक औजार आपको इन सभी समस्याओं से मुक्ति दिला सकता है ।
इसे उपयोग करना भी बहुत आसान है ।
प्रोग्राम को इन्स्टाल कर शुरू करें ।
अब ऊपर दिए मुख्य चित्र की तरह विंडो आपके सामने होगी ।
इस विंडो में Windows Sequrity Analysis को अनचेक कर दें (अगर आपने ऐसा नहीं किया तो ये प्रोग्राम विंडोज अपडेट डाउनलोड करने लगेगा )

अब नीचे Scan आप्शन पर क्लिक करें ।
आपके सामने स्टार्ट अप् प्रोग्राम्स, इंटरनेट एक्स्प्लोरर के प्लग इन और अवांछित प्रोग्राम्स जो आपके कंप्यूटर को नुक्सान पहुंचा सकते हैं उनकी एक सूची आ जाएगी ।
कुछ इस तरह


अब जो प्रोग्राम और प्लग इन आपके काम के नहीं है उन्हें बाए ओर दिए चेक बॉक्स में क्लिक कर चुन लें ।

ध्यान रखें की एंटी वायरस प्रोग्राम को ना चुने वरना आपे कंप्यूटर पर एंटी वायरस प्रोग्राम शुरू नहीं होंगेऔर आपका कंप्यूटर असुरक्षित हो जायेगा । 

अब Repair आप्शन पर क्लिक करें । अब आप जब अगली बार अपना कंप्यूटर शुरू करेंगे वो जल्दी शुरू होगा और तेज भी चलेगा ।

Registry Problems को ठीक करने के लिए मुख्य विंडो में Registry Cleanup टैब पर क्लिक करे
नीचे Scan आप्शन पर क्लिक करे ।
Scan पूरा होने पर Clean पर क्लिक करे Registry की समस्याएं दूर हो जायेंगी ।

इसी तरह अपने कंप्यूटर से Temprory Files हटाने के लिए मुख्य विंडो में Privacy Cleanup टैब पर क्लिक करे
नीचे Scan आप्शन पर क्लिक करे ।
Scan पूरा होने पर Clean पर क्लिक करे ।



सिर्फ 4.5 एमबी आकार का उपयोगी औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

नयी डाउनलोड लिंक यहाँ है । 

Saturday, 23 April 2011

सीखिए जादू .........


जादू एक कला है जो हाथ की सफाई और थोड़े अभ्यास से लोगो को आश्चर्यचकित कर देती है ।
इसके कुछ करतब आप भी सीख सकते हैं इस वेबसाइट से विडियो देखकर । अब आप चाहें तो इसे दोस्तों के साथ आजमाइए या फिर अपने खाली समय का उपयोग कीजिये ।



ये सभी अंग्रेजी भाषा में है पर विडियो के रूप में है तो आपको समझने में ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए ।

इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।

Friday, 22 April 2011

मोबाइल फ्लैश सॉफ्टवेयर : HWK 2.10


मोबाइल फ़ोन के सॉफ्टवेयर फ्लैशिंग के लिए उपयोग किये जाने वाले सॉफ्टवेयर का नया संस्करण Sarasoft Hwk Suite 2.10
मोबाइल फ़ोन के फ्लैशिंग का कार्य करने वालों के लिए जरुरी औजार ।



यहाँ पर सिर्फ सपोर्ट और मेन सेटअप फाइल्स दी जा रही है क्यूंकि सभी फ़ोन की फ्लैश फाइल करीब ३ गीबी की है जो यहाँ देना संभव नहीं है ।


support suite 5 एमबी और main suite 97 एमबी का है

support suite डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

Main suite डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

Thursday, 21 April 2011

स्कैन कर डोक्युमेंट को बदले टेक्स्ट फाइल में





अगर आपको किसी डोक्युमेंट को टेक्स्ट में बदलना कहते है है तो यहाँ एक उपाय है ।
अगर किसी डोक्युमेंट को एडिट करना है और आप नहीं चाहते की पूरा पेज फिर से टाइप करें तो डोक्युमेंट को टेक्स्ट फाइल में बदलना एक आसान उपाय हो सकता है ।इसके लिए आपके पास एक स्कैनर और माइक्रोसोफ्ट ऑफिस 2003 या उससे ऊपर के वर्जन की जरुरत होगी ।



सबसे पहले तो अपने डोक्युमेंट को स्कैन कर Tiff फॉर्मेट में सेव करलें ।

अब Microsoft Office Document Imaging प्रोग्राम शुरू करें
इसके लिए “Start” > “All Programs” > “Microsoft Office” > “Microsoft Office Tools” > “Microsoft Office Document Imaging” पर जाएँ

अब “File” मेनू में जाकर “Insert File” विकल्प चुने

कुछ इस तरह ।

अब इस विकल्प में अपनी स्कैन की हुयी Tiff फाइल ओपन करें ।

आपके डोक्युमेंट के टेक्स्ट में बदलने की प्रक्रिया पूरी होने पार “Send Text to Word” बटन पर क्लिक करें
ये बटन कुछ इस तरह दिखाई देगा जैसा नीचे दिए चित्र में है ।


अब आपका डोक्युमेंट टेस्ट के रूप में माइक्रोसोफ्ट वर्ड में एडिटिंग के लिए तैयार है ।

Wednesday, 13 April 2011

विडियो कांफ्रेंसिंग सॉफ्टवेयर



एक मुफ्त औजार विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अपने प्रियजनों या सहकर्मियों से जुड़े रहने के लिए । इसमें आप एक से अधिक लोगों से भी जुड़ सकते हैं ।
इस औजार से आप आप विडियो कांफ्रेंसिंग के आलावा चैट और फाइल ट्रान्सफर भी कर पायेंगे ।



इसमें आप सार्वजनिक सर्वर के द्वारा भी लोगों से जुड़ सकते हैं या चाहें तो अपना व्यक्तिगत सर्वर बनाकर सीमित या विशेष लोगों के संपर्क में रहा सकते हैं । इसके उप योग के विषय में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें ।

सिर्फ 8.5 एमबी आकार का मुफ्त औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

Sunday, 3 April 2011

पेन ड्राइव से फैलने वाले वायरस से बचने का एक उपाय


अभी पेन ड्राइव से वायरस और स्पायवेयर एक से दुसरे कंप्यूटर में फैलते हैं । इन्हें रोकने के लिए एक अच्छा एंटी वायरस प्रोग्राम तो जरुरी है ही पर एक उपाय और कर रखें ।

पेन ड्राइव से अधिकतर वायरस और स्पाइवेयर ऑटो रन फाइल के द्वारा ही आपके कंप्यूटर में इन्स्टाल होते है जैसे ही आपने पेन ड्राइव लगाई ऑटो रन आप्शन के जरिये ये अपने आप ही आपके कंप्यूटर में आ जायेंगे ।
इनसे बचने के लिए आप अपने कंप्यूटर पर रिमुवेबल मीडिया के लिए ऑटो रन आप्शन डिसेबल कर दें ।


इससे आपको अपनी पेन ड्राइव का डाटा my computer पर जाकर देखने की तकलीफ उठानी होगी पर आपका कंप्यूटर सुरक्षित रहेगा ।

ऑटो रन आप्शन करने में छोटा औजार आपकी मदद करेगा वैसे तो इसके कई सारे उपयोग है पर अभी ऑटो रन डिसेबल करने के बारे में जान लें ।

इस प्रोग्राम को इन्स्टाल करें
अब All Programs > Powertoys For Windows Xp > Tweak UI
पर जाकर इसे शुरू करें ।
अब My Computer > Auto Play >Types पर क्लिक करें
दाई ओर Enable Autoplay For Removable Drives आप्शन को अनचेक कर दें ।
Apply पर क्लिक कर अपनी सेटिंग सेव करे ।


सिर्फ 147 केबी का है ये औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।