Sunday, 21 August 2011

डेस्कटॉप से भेजे मुफ्त SMS


अब आपको मुफ्त में sms भेजने के लिए इंटरनेट ब्राउजर खोलने की जरुरत नहीं है आप एक ही प्रोग्राम के जरिये अपने डेस्कटॉप से ही चार प्रमुख sms वेबसाइट के अकाउंट से भारत भर में मुफ्त sms भेज सकते हैं ।



ये वेबसाइट हैं
Way2sms (140 character) 
SMS7 (140 Character)
 
FullonSMS (160 Character)
 
Bollywood motion (500 Character)


इनमें से आपका किसी भी एक वेबिसाईट पर अकाउंट होना जरुरी है जिसके यूजरनेम और पासवर्ड के जरिये आप इस छोटे डेस्कटॉप प्रोग्राम जिसे Shailesh Soliwal जी ने बनाया है आप मुफ्त sms भेज सकते हैं ।

इस प्रोग्राम को चलाने के लिए आपके कंप्यूटर में .Net Framework 2.0 या ऊपर का संस्करण इंस्टाल होना चाहिए ।

छोटा, मुफ्त सिर्फ 206 केबी आकार का पोर्टेबल उपयोगी औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें 

दूसरी अतिरिक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है । 

Thursday, 18 August 2011

विंडोज एक्सपी इंस्टाल करना सीखिए


अभी कुछ ही दिनों पहले एक वेबसाइट के विषय में बताया गया था जहाँ से आप कंप्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान हिंदी में प्राप्त कर सकते हैं, इसी साईट में एक नया विडियो भी है जिसमें आपको हिंदी में सिखाया गया है की अपने कंप्यूटर में विंडोज एक्सपी कैसे इंस्टाल करें ।



इस विडियो में थोड़ी कमियाँ भी है जैसे इसमें ये नहीं बताया गया है कि अपने कंप्यूटर को सीडी से कैसे बूट कराएँ और इसमें बिलकुल नए कंप्यूटर या नए हार्ड डिस्क पर विंडोज एक्सपी इंस्टाल करना सिखाया गया है पुराने कंप्यूटर में विंडोज एक्सपी को फॉर्मेट कर नया इंस्टालेशन करने में थोड़ी दुविधा हो सकती है । कंप्यूटर सीखो के मयंक मालिक जी को इनके विषय में अवगत करा दिया गया है उम्मीद है वो जल्दी ही एक नया विडियो भी लेकर आयेंगे जिसमे और बेहतर तरीके से जानकारी होगी ।

फिर भी मयंक मालिक जी का ये प्रयास सराहनीय है और इससे आपको विंडोज एक्सपी इंस्टालेशन करने में बहुत मदद मिलेगी ।


विंडोज एक्सपी इंस्टाल करना सीखने यहाँ क्लिक करें ।

Sunday, 7 August 2011

कंप्यूटर सीखिए अब हिंदी भाषा में



कंप्यूटर चलाना सीखना चाहते हैं तो अब भाषा समस्या नहीं बनेगी आप अपनी हिंदी भाषा में ही कंप्यूटर की जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं वो भी विडियो के रूप में जो ज्यादा आसानी से आपको कंप्यूटर की बातें समझाएगी ।
DOEACC "O" level की पढाई के कारण ऐसी एक साईट के बारे में पता चला जो हिंदी में विडियो के रूप में

कंप्यूटर शिक्षा दे रही है ।

इसमें आप Computer Basics, Windows, Internet, Email, MS Office ( Microsoft Word 2007, Microsoft Excel 2007, Microsoft Powerpoint 2007 ) के साथ ही Google, Yahoo, Hotmail, Facebook, Operating System के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

वैसे DOEACC हिंदी पीडीऍफ़ फाइल के जरिये भी ये जानकारियाँ जल्द ही उपलब्ध कराने वाला है उसकी भी जानकरी आपको इस ब्लॉग से मिल जाएगी ।

एक बेहद उपयोगी और उत्कृष्ट प्रयास हिंदीभाषियों के लिए ।


इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें । 

Wednesday, 3 August 2011

पीडीऍफ़ फाइल को बदले इमेज फाइल में




पीडीऍफ़ फाइल को चित्रों में बदलने के लिए एक छोटा आसान और मुफ्त औजार ।
इस टूल के उपयोग से आप अपने पीडीऍफ़ फाइल को JPG, BMP,TIF,GIF,PNG चित्रों के रूप में बदल सकते हैं वो भी कुछ ही क्लिक से ।



अपनी श्रेणी के में सबसे तेज सॉफ्टवेयर सिर्फ 2 एमबी आकार में ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

Monday, 1 August 2011

आपके कंप्यूटर को तेज बनाने के लिए एक औजार


आपके कंप्यूटर से अनचाहे प्रोग्राम्स, टूलबार्स, स्टार्ट अप् प्रोग्राम्स और शोर्टकट आदि को हटाकर आपके कंप्यूटर को तेज बनाने में आपकी मदद करने वाला छोटा मुफ्त औजार ।आपके कंप्यूटर को धीमा करने में सबसे बड़ा हिस्सा स्टार्ट अप् प्रोग्राम्स का होता मतलब ऐसे प्रोग्राम्स जो आपके कंप्यूटर के शुरू होने के साथ ही शुरू होते है और छूपे रूप में चलते रहते है ऐसे ही टूलबार्स हैं जो आपके इंटरनेट कनेक्शन की गति को धीमा

करते है ।
ऐसे प्रोग्राम्स जिनका आपके कंप्यूटर पर उपयोग नहीं उन्हें अन इंस्टाल करना भी आपके कंप्यूटर के लिए बहतर होगा ।

इन सभी कामों को आसान बनाने में ये टूल मदद करेगा । windows doctor का एक मुफ्त विकल्प 3 एमबी आकार में ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है । 

सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।