
कंप्यूटर चलाना सीखना चाहते हैं तो अब भाषा समस्या नहीं बनेगी आप अपनी हिंदी भाषा में ही कंप्यूटर की जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं वो भी विडियो के रूप में जो ज्यादा आसानी से आपको कंप्यूटर की बातें समझाएगी ।
DOEACC "O" level की पढाई के कारण ऐसी एक साईट के बारे में पता चला जो हिंदी में विडियो के रूप में
कंप्यूटर शिक्षा दे रही है ।
इसमें आप Computer Basics, Windows, Internet, Email, MS Office ( Microsoft Word 2007, Microsoft Excel 2007, Microsoft Powerpoint 2007 ) के साथ ही Google, Yahoo, Hotmail, Facebook, Operating System के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
वैसे DOEACC हिंदी पीडीऍफ़ फाइल के जरिये भी ये जानकारियाँ जल्द ही उपलब्ध कराने वाला है उसकी भी जानकरी आपको इस ब्लॉग से मिल जाएगी ।
एक बेहद उपयोगी और उत्कृष्ट प्रयास हिंदीभाषियों के लिए ।
इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।
No comments:
Post a Comment