
अभी कुछ ही दिनों पहले एक वेबसाइट के विषय में बताया गया था जहाँ से आप कंप्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान हिंदी में प्राप्त कर सकते हैं, इसी साईट में एक नया विडियो भी है जिसमें आपको हिंदी में सिखाया गया है की अपने कंप्यूटर में विंडोज एक्सपी कैसे इंस्टाल करें ।
इस विडियो में थोड़ी कमियाँ भी है जैसे इसमें ये नहीं बताया गया है कि अपने कंप्यूटर को सीडी से कैसे बूट कराएँ और इसमें बिलकुल नए कंप्यूटर या नए हार्ड डिस्क पर विंडोज एक्सपी इंस्टाल करना सिखाया गया है पुराने कंप्यूटर में विंडोज एक्सपी को फॉर्मेट कर नया इंस्टालेशन करने में थोड़ी दुविधा हो सकती है । कंप्यूटर सीखो के मयंक मालिक जी को इनके विषय में अवगत करा दिया गया है उम्मीद है वो जल्दी ही एक नया विडियो भी लेकर आयेंगे जिसमे और बेहतर तरीके से जानकारी होगी ।
फिर भी मयंक मालिक जी का ये प्रयास सराहनीय है और इससे आपको विंडोज एक्सपी इंस्टालेशन करने में बहुत मदद मिलेगी ।
विंडोज एक्सपी इंस्टाल करना सीखने यहाँ क्लिक करें ।
No comments:
Post a Comment