Friday, 30 September 2011

मुफ्त DJ सॉफ्टवेयर





आजमाइए अपने अन्दर के DJ को और बनाइये नयी धुनें इस मुफ्त सॉफ्टवेयर के जरिये ।
इसमें एक प्रोफेशनल प्रोग्राम की लगभग सभी खूबियाँ है पर आकार में काफी छोटा है और मुफ्त भी ।

इसमें आप सभी मुख्य ऑडियो फाइल फॉर्मेट जैसे MP3, Ogg, Vorbis,WAVE, AIFF, FLAC आदि का उपयोग कर सकते हैं ।

अगर आप किसी अन्य DJ या audio mixing सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर भी रहे हों तब भी इसे एक बार जरुर आजमा के देखिये और अगर आपने ऐसे किसी प्रोग्राम को नहीं चलाया हो तो कोई महंगा प्रोग्राम खरीदने से पहले इसमें अपना हाथ आजमा लीजियेगा ।

सिर्फ 12 एमबी आकार का मुफ्त सॉफ्टवेयर ।



इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

दूसरी अतिरिक्त सीधी लिंक यहाँ है ।

No comments:

Post a Comment