
माइक्रोसॉफ्ट मुफ्त में कुछ अच्छी सुविधाएँ भी देता है ऐसे ही 10 उपयोगी टूल्स जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं ।
ये है उन 10 माइक्रोसॉफ्ट सेवाओं की सूची
1) Bing Maps
ये गूगल मैप्स की तरह की सेवा है जिसमें आप नक़्शे देख और बाँट सकते हैं और अपने ब्लॉग या वेबसाइट परलगा भी सकते हैं ।

Worldwide Telescope (WWT) एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जिसे अंतरिक्ष के अनुभव के लिए माइक्रोसॉफ्ट द्वाराबनाया गया है .एक अनोखा अनुभव देता है ये टूल ।
Windows Live, WordPress, Blogger, LiveJournal, TypePad, और इस जैसी अन्य ब्लॉग सेवाओ के लिए एकडेस्कटॉप पब्लिशिंग टूल है । बेहद आसान और उपयोगी ।
वेब आधारित फ्रेमवर्क अप्प्लिकेशन जो multimedia, graphics, animation के प्रभावों को और बेहतर बनाता है ।
Microsoft Visual Studio एक integrated development environment (IDE) है जो Windows Forms applications, web sites, web applications, web services आदि के लिए graphical user interface applications के निर्माण में प्रयोग किया जाता है ।
माइक्रोसॉफ्ट का मुफ्त एंटी वायरस प्रोग्राम जो आपके कंप्यूटर को वायरस के खतरों से बचाता है ।
एक सॉफ्टवेयर प्लेटफोर्म जो web content, documents, enterprise search आदि को एक ही स्थान सेसंयोजित करने की सुविधा देती है ।
सार्वजनिक स्थानों जैसे internet cafes, schools, libraries में कंप्यूटर के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए एकउपयोगी सॉफ्टवेयर । इसमें आप सुनिश्चित कर सकते है की आपका कंप्यूटर सिर्फ वैसे प्रोग्राम या सुविधाओं काप्रयोग करे जितना आप निर्धारित करेंगे ।
10) SyncToy
एक से अधिक या दो फोल्डर के एक ही समय में उपयोग करने के लिए उन्हें समायोजित करने वाला औजार ।
समय और श्रम की बचत ।
समय और श्रम की बचत ।
इस सभी टूल्स के लिए लिंक इनके नामों पर ही दिए गए है ।
No comments:
Post a Comment