Sunday, 30 October 2011

आपके कंप्यूटर की पूरी जानकारी




एक प्रोग्राम जिसमे आप अपने कंप्यूटर की लगभग सारी जानकारियां एक ही जगह पर प्राप्त कर सकते हैं ।
चाहे वो सॉफ्टवेयर से सम्बंधित हो या फिर आपके कंप्यूटर के हार्डवेयर की जानकारियां हो ।

processor, motherboard, printer जैसी जानकारियाँ जिनसे हम अनजान ही रहते है अब आसानी से उपलब्ध होंगी ।
ये टूल विशेषकर किसी हार्डवेयर के ड्राइवर गुम हो जाने में बहुत उपयोगी है इससे उस हार्डवेयर की पहचान कर उसका ड्राइवर ढूँढा जा सकता है ।


एक उपयोगी पोर्टेबल मुफ्त औजार सिर्फ 2.2 एमबी आकार में । पोर्टेबल है इसलिए इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है

Thursday, 27 October 2011

अवांछित ड्राईवर हटायें



आपके कंप्यूटर पर ढेरों ड्राईवर होंगे उनमे से बहुत से ऐसे होंगे जिनकी आपको जरुरत नही आप सॉफ्टवेयर हटा चुके है पर ड्राईवर मौजूद है और आपके कंप्यूटर को धीमा कर रहें है ।

पर इन अनचाहे ड्राईवर को हटाना आसान नही पर अब है सिर्फ़ 650 केबी का पोर्टेबल टूल आपके

कंप्यूटर से अनचाहे ड्राईवरहटा देगा बस कुछ क्लिक से ।



यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

फोटो के लिए मेक अप् टूल


अपने कंप्यूटर में भी डाउनलोड कीजिये मक अप् बॉक्स अपने फोटो के लिए

इस औजार से अपने फोटो में होंठो की रंगत बेहतर कीजिये या दांतों को ब्लीच या त्वचा को बेदाग़

और भी बहुत कुछ सिर्फ़ 3.7 एमबी आकार में चलाने का तरीका सॉफ्टवेयर के शुरू होते ही दिखाई देगा ।



यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

Tuesday, 25 October 2011

बहुउपयोगी फोटो प्रिंटर




एक उपयोगी फोटो प्रिंटिंग सॉफ्टवेयर जो

  • अलग अलग फोटो को एक ही पेज में प्रिंट करे
  • फुल पेज प्रिंटिंग के द्वारा पेपर बचाए
  • फोटो में टेक्स्ट और कैप्शन लगाने की सुविधा
  • फ्रेम जोड़े और फ्रेम को व्यवस्थित करे
  • लेआउट बनाये और पूरे फोल्डर के फोटो को प्रिंट करे
  • पासपोर्ट और 4x6-5x7-8x10 फोटो प्रिंटिंग की सुविधा


और भी बहुत कुछ इस 6 एमबी के टूल में ।



यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

Monday, 24 October 2011

cd डीवीडी इमेज बनाये बर्न और एडिट करें



cd डीवीडी इमेज बनाने बर्न या उनमे नए हिस्से जोड़ने या हटाने के लिए 3 एमबी का औजार ।

एक उपयोगी छोटा टूल जो आपके कंप्यूटर का जरूरी हिस्सा बन जाएगा ।



यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

अपने फोटो में लगाये कैप्शन बॉक्स


कॉमिक बुक में लगे कैप्शन आपको पता ही होंगे अब अपने फोटो में भी लगाइए कैप्शन बॉक्स और अपने शब्द ताकि आपकी तस्वीरे भी बोल उठे । 721 केबी का औजार


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

नया Microsoft .NET Framework 4 Beta 2


माइक्रोसॉफ्ट के एक उपयोगी उत्पाद का नया वर्जन 38 एमबी आकार में ।


ये तकनीकी रूप में कहें तो कोड प्रोग्रामिंग मॉडल है जो .नेट में बनाये प्रोग्राम को support करता है आपके पास अगर कोई ऐसा प्रोग्राम है जो .नेट में बनाया गया है तो उसे चलाने का विन्डोज़ द्वारा दिया गया प्लेटफोर्म है । जैसे
जावा प्लेटफोर्म उसमे बनाये सॉफ्टवेर को सपोर्ट करता है । (जैसा सतीश जी ने बताया )

ये विन्डोज़ एक्सपी 3 या उससे ऊपर के वर्जन के लिए है ।



यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

Sunday, 23 October 2011

विन्डोज़ 7 सीखने के लिए इ-बुक




विन्डोज़ 7 चलाने में आ रही दिक्कत के कारण माइक्रोसॉफ्ट ने विन्डोज़ 7 सिखाने वाली इ-बुक प्रकाशित की है जो मुफ्त में सभी के लिए उपलब्ध है ।

इस इ बुक का आकार 6.5 एमबी है ।


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

जानिए अपने कंप्यूटर को बेहतर


अपने कंप्यूटर की हर बारीकी तक आपकी पहुच होगी, आप हर छुपी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे अपने कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बारे में ।

इस छोटे 2.6 एमबी के पोर्टेबल टूल से ।
यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें



यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

Saturday, 22 October 2011

बनाये फोल्डर और फाइल की लिस्ट




अपने फोल्डर में रखे ढेर सारे फाइल्स की लिस्ट बनाना बहुत मुश्किल काम होता है अगर आपने किसी फोल्डर में रखे एम् पी ३ फाइल्स से सी डी बनाई है तो उसकी लिस्ट बनाने के लिए आपको उन सभी के नाम एक एक कर टाइप करने पड़ेंगे पर अब नही आप उन सभी फाइल्स के नामो की लिस्ट बनाने सकते है इस ७०० के बी के छोटे से टूल से ।

डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करे ।

Friday, 21 October 2011

माइक्रोसॉफ्ट का मुफ्त एंटी वायरस



माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ समय पहले Morro के कोडनेम से एक मुफ्त एंटी वायरस Beta संस्करण में प्रस्तुत किया था, अब इस सॉफ्टवेयर को और बेहतर बनाते हुए इसका नया स्थिर संस्करण Microsoft Security Essentials 1.0.2 मुफ्त उपयोग के लिए उपलब्ध है ।

ये एंटी वायरस आकार में छोटा है और इंस्टाल होने और उपयोग किये जाने पर काफी कम जगह और रैम का उपयोग करता है ।

12.5 एमबी आकार का है ये औजार ।


विंडोज एक्सपी के लिए डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

विंडोज विस्टा/सेवन के लिए डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

नकली एंटी वायरस हटाने का मुफ्त औजार





इन्टरनेट पर अनेक साइट्स ऐसी है जो पहले आपको डराती है की आपके कंप्यूटर पर फलां फलां वायरस का हमला हुआ है और उसे हटाने के लिए ये मुफ्त एंटी वायरस इंस्टाल कीजिये,

पर वास्तव में वो scareware होते है जो आपके क्रेडिट कार्ड और अन्य जानकारियां चुरा लेते है ।



सिर्फ़ 83 केबी का ये एक ऐसा टूल है जो आपके कंप्यूटर में नकली एंटी वायरस को ढूंढ कर उन्हें अन इंस्टाल करता है ।
इससे इन प्रोग्राम्स को हटाया जा सकता है -

  1. Cyber Security
  2. Alpha Antivirus
  3. Braviax
  4. Windows Police Pro
  5. Antivirus Pro 2010
  6. PC Antispyware 2010
  7. FraudTool.MalwareProtector.d
  8. Winshield2009.com
  9. Green AV
  10. Windows Protection Suite
  11. Total Security 2009
  12. Windows System Suite
  13. Antivirus BEST
  14. System Security
  15. Personal Antivirus
  16. System Security 2009
  17. Malware Doctor
  18. Antivirus System Pro
  19. WinPC Defender
  20. Anti-Virus-1
  21. Spyware Guard 2008
  22. System Guard 2009
  23. Antivirus 2009
  24. Antivirus 2010
  25. Antivirus Pro 2009
  26. Antivirus 360 and
  27. MS Antispyware 2009


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

Thursday, 20 October 2011

वाटरप्रूफ विडियो कैमरा

जी हाँ कैमरा बनाने वाली अग्रणी कंपनी KODAK अब लेकर आया है वाटरप्रूफ विडियो कैमरा वो भी HD रेकॉर्डिंग के साथ । क्रेडिट कार्ड एक आकार का लगभग 85 ग्राम वजन का ये नया कैमरा आपके विडियो रेकॉर्डिंग को ज्यादा आसान बना देगा ।


ये देखिये इसकी कुछ तस्वीरे






अब कुछ तकनीकी बातें -



Product Specifications

Sensor type1 / 4–type CMOS
Lens31 mm (4:3), 35 mm equivalent
Zoom2X smooth digital
Image stabilizationno
Display size2.0 in. 112.3K TFT color LCD
Storage18 MB internal memory, SD/SDHC card expansion slot (up to 32 GB)
File formats
  • video: MPEG-4, AAC-LC
  • still: JPEG/EXIF v2.3
Focus modesnormal
Focus rangeauto: 0.5 m–infinity
Face Detectionno
Capture modes
  • HD/720p (16:9)—1280 x 720, 30 fps
  • WVGA (16:9)—848 x 480, 30 fps
  • still (4:3)—1 MP picture
Capture effectsnormal color, sepia, B&W, high saturation, 70's film
Weather/Outdoor ratings
  • waterproof—IEC 60529 IPX8, up to 10 ft
  • dustproof—IEC 60529 IP6X
  • drop-proof—MIL-STD-810F, 5 ft onto plywood
Review modedelete, playback, FF, rewind, pause, volume control, tagging, Share, e-mail, add e-mail
Editing options (video)trim, extract pictures
Share destinationsFACEBOOK, e-mail, KODAK Gallery, FLICKR, YouTube, TWITTER, ORKUT, YANDEX, KAIXIN001, and KODAK PULSE Digital Frames[1][2]
I/O interfaceUSB (2.0 high speed)/AV out/5V DC charging; HDMI
Tripod mountno
Microphoneyes—monaural
Speakeryes—monaural
Powerinternal Li-Polymer battery (service replaceable), in-camera charging
Dedicated buttonspower, capture, review, menu, 5-way switch, delete, Share
Dimensions2.2 × 3.7 × 0.5 in.
Weight85 g with memory card


इसके बारे में और ज्यादा जानकारी आप यहाँ जाकर प्राप्त कर सकते हैं ।

और अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो 90 डॉलर में ये कैमरा आपका हो सकता है ।
http://www.amazon.com/Kodak-PlayFull-Waterproof-Video-Camera/dp/B005G81E9M
इस लिंक पर आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं ।

फोटो से बनाइये मजेदार शो




ढेर सारे टेम्पलेट में से अपनी पसंद का एक चुनिए एनीमेशन, साउंड या अपनी आवाज़ मिलाइए और बनाइये एक मजेदार शो ।

आप अपने बनाये शो को मेल कर सकते है cd बना सकते हैं और स्क्रीन सेवर या वालपेपर के रूप में भी सेव कर सकते हैं ।


उपयोग में आसान एक मजेदार फोटो टूल १५ एमबी आकार में ।


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

Tuesday, 18 October 2011

अपना IP Address जानिए गूगल से



आपका गूगल सर्च पेज आपके कंप्यूटर के IP Address का पता लगाने में भी आपके मदद कर सकता है ।
आपको बस करना इतना है की गूगल सर्च में my ip adress टाइप करके सर्च बटन पर क्लिक करना है फिर गूगल अन्य नतीजो के साथ सबसे पहले आपका IP Address कुछ इस तरह Your public IP address is xxx.xxx.xxx.xxx दिखायेगा ।


वैसे आप गूगल सर्च में my ip या सिर्फ ip टाइप करके भी नतीजे प्राप्त कर सकते हैं ।
कुछ और लेख जो शायद आपको पसंद आयें :-

Saturday, 15 October 2011

मोबाइल फ़ोन खरीदने से पहले




अभी कुछ दिनों पहले एक पोस्ट में दो मोबाइल फ़ोन की तुलना करने वाली वेबसाइट के बारे में बताया गया था अब उससे भी बेहतर एक वेबसाइट जो भारत में उपलब्ध मोबाइल फ़ोन की सुविधाओं और उनकी भारतीय मुद्रा में कीमत के साथ विस्तृत जानकारियां उपलब्ध कराती है ताकि आप बेहतर मोबाइल फ़ोन का चुनाव कर सकें ।



इसमें आप मोबाइल फ़ोन को सुविधाओं, मोबाइल कंपनी या कीमत जैसे मापदंडो के साथ साथ अनेक विकल्पों में ढूंढ सकते हैं ।

भारतीय मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक उपयोगी वेबसाइट ।

इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें

Friday, 14 October 2011

नयी तकनीक से तुरंत शुरू होंगे कंप्यूटर



कंप्यूटर की दुनिया में पिछले 25 सालों से चली आ रही तकनीक अब बदलने वाली है आपके कंप्यूटर अब जल्दी शुरू होंगे लगभग तुरंत ही ।

Unified EFI Forum जिसमें Microsoft, Apple, Intel, and ARM जैसी कम्पनियां शामिल है ने एक नयी तकनीक का निर्माण किया है जो जल्दी ही Bios तकनीक की जगह लेगी इस नयी तकनीक का नाम है UEFI (Unified Extensible Firmware Interface)

इससे आपके कंप्यूटर को शुरू होने में लगने वाला समय जो की औसतन 25-30 सेकंड्स ( या फिर कुछ मिनट तक :), ) का होता है घटकर लगभग 5 सेकंड्स का रह जायेगा ।

Bios के द्वारा सेटिंग करते हुए आप केवल कीबोर्ड का ही प्रयोग कर सकते हैं पर इस नयी तकनीक UEFI में माउस के प्रयोग की भी सुविधा होगी ।

Bios में अधिकतम 2 टेरा बाईट हार्ड डिस्क की सीमा है पर जिस तरह से हार्ड डिस्क का आकार बढ़ रहा है उसके लिए नयी UEFI तकनीक भविष्य के लिए आवश्यक हो जाएगी जो 2 टेरा बाईट से भी बड़ी हार्ड डिस्क को तुरंत प्रोसेस करने में सक्षम होगा ।

ये नयी तकनीक 2011 में आने वाले नए कंप्यूटर के साथ मिलने लगेगी तो अपने देर से शुरू होने वाले पुराने कंप्यूटर को बदलने की जल्दी न करें थोडा इंतजार बेहतर रहेगा ।

आइकन फाइल बनाइये अपने फोटो से




अब किसी भी फोटो को बदलिए आइकन फाइल में और लगाइए अपनी पसंद के प्रोग्राम शौर्ट कट में ।

थोड़े से संयोजन से बस कुछ क्लिक के ही अपने फोटो को आइकन के रूप में सेव करे फ़िर जिस शोर्ट कट का आइकन बदलना हो उस पर राईट क्लिक कर प्रोपर्टिस सेलेक्ट करें . चेंज आइकन पर क्लिक करें और ब्राउस कर अपनी सेव की हुई अकों फाइल चुन लें ।

आपकी पसंद की आइकन आपके प्रोग्राम में लग जायेगी । 5 एमबी का पोर्टेबल टूल ।


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

सॉफ्टवेर जो फोटो में लगाये चलते पानी का प्रतिबिम्ब




अब आपके लिए ऐसा औजार जो आपके किसी भी फोटो में लगाये पानी जैसा प्रतिबिम्ब ।

सिर्फ़ ५३५ केबी का मुफ्त और पोर्टेबल टूल आसान और सुंदर ।


धन्यवाद अतुल्य जी का उनकी वजह से ये टूल यहाँ दे पाया हूँ ।



यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

India Against Corruption की वेबसाईट



अन्ना हजारे जी और उनके सहयोगियों की मुहिम India Against Corruption की आधिकारिक वेबसाइट जिसमे आप अन्ना हजारे और उनके आन्दोलन से जुडी ताजा जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं और अपने विचार भी व्यक्त कर सकते हैं ।


यह वेबसाइट है तो अंग्रेजी में पर इसकी महत्वपूर्ण सामग्री हिंदी में भी उपलब्ध है जैसे प्रधानमंत्री द्वारा अन्ना जी को लिखा पात्र या दिग्विजय सिंह के पत्र का अन्ना जी द्वारा दिया गया जवाब ।


अगर आप अन्ना जी और उनके आन्दोलन में रूचि रखते है तो इस वेबसाइट को जरुर बुकमार्क कर लीजिये ।


इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें । 

Thursday, 13 October 2011

किसी भी फोटो को बनाइये आइकन



अपनी किसी भी फोटो को अपने मनपसंद प्रोग्राम का आइकन बनाइये इस छोटे २४९ केबी के औजार से ।

पोर्टेबल है तो बस प्रोग्राम ओपन करे एक बॉक्स ओपन होगा जैसा चित्र में दिखाया गया है अब जिस ही फोटो को आप आइकन बनाना चाहते है उसे पकड़कर इस बॉक्स में छोड़ दे आपकी आइकन फाइल उसी फोल्डर में बन
जायेगी जहाँ आपकी मूल फाइल है । टास्कबार में प्रोग्राम के ऊपर राईट क्लिक कर आप सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं ।


16×16, 24×24, 32×32, 48×48, 64×64, 72×72, 96×96, 128×128 और 256×256 आकार में आप आइकन फाइल बना सकते है ।

यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

अपनी तस्वीरों को दे सपनीले प्रभाव



अपनी तस्वीरो या वालपेपर को दे सपनीले प्रभाव और उनकी खूबसूरती को और भी बढायें ।

इस 7 एमबी के टूल से आसान और उपयोगी ।



यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

पेनड्राइव से इंस्टाल कीजिये ऑपरेटिंग सिस्टम



अब आप बिना सीडी या डीवीडी या सीडी/डीवीडी ड्राइव के बिना भी अपने कंप्यूटर को फोर्मेट कर नया ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल कर सकते हैं ।
पेन ड्राइव से अपने कंप्यूटर पर विंडोज एक्सपी, विस्टा या विंडोज सेवन इंस्टाल करने का औजार ।


ये टूल खराब सीडी/डीवीडी ड्राइव या "मिनी" लैपटॉप्स जिनमें सीडी ड्राइव नहीं होती उनमे ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल करने में बेहद उपयोगी है ।

आपको इसके लिए एक पेन ड्राइव की जरुरत होगी अगर आप एक्सपी इन्स्टाल कर रहें हैं तो 1 जीबी और विस्टा या सेवन के लिए कम से कम 4 जीबी के पेन ड्राइव का प्रयोग करें ।
दूसरी आवश्यकता है विंडोज एक्सपी/विस्टा/विंडोज 7 की सीडी/डीवीडी की ।
तीसरी चीज जो आपको चाहिए होगी वो है ऐसा कंप्यूटर जिसमें आप ऑपरेटिंग सिस्टम की सीडी को पेन ड्राइव में कॉपी कर सकें ।

अपने कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम की सीडी और पेन ड्राइव लगाएं ।
अब आप इस प्रोग्राम को इंस्टाल कर शुरू करें ।

इसमें बस आपको ऑपरेटिंग सिस्टम की सीडी का ड्राइव और पेन ड्राइव को चुनना है और बस कुछ क्लिक में ये आपके पेन ड्राइव को ऑपरेटिंग सिस्टम सहित बूटेबल ड्राइव बना देगा ।

अब आप जिस भी कंप्यूटर में पेन ड्राइव से ऑपरेटिंग सिस्टम डालना चाहते हैं उसमे ये पेन ड्राइव लगाकर बूट आप्शन में यूएसबी से बूट का विकल्प चुनकर सिस्टम शुरू करें और विंडोज एक्सपी/विस्टा/विंडोज 7 इंस्टाल कर लें ।


इस उपयोगी मुफ्त औजार का आकार है 6.74 एमबी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है


ध्यान दें -
- आप पेन ड्राइव को फिर से फोर्मेट करके नियमित उपयोग में ला सकते हैं
- पेन ड्राइव से ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल करने के लिए आपका कंप्यूटर यूएसबी से बूट करने में सक्षम होना चाहिए


मैंने इस प्रोग्राम से विंडोज एक्सपी और विंडोज सेवन इंस्टाल करके जांच लिए हैं ।

Wednesday, 12 October 2011

एक वेबसाइट जो मोबाइल के चुनाव में आपकी मदद करेगी




अगर आप नया मोबाइल फोन खरीदने की सोच रहे है और दुविधा में हैं की कौन सा मोबाइल खरीदा जाए तो ये वेबसाइट आपकी थोड़ी मदद कर सकती है ।

इस वेबसाइट में आप दो मोबाइल फोन की तुलना करके जान सकते हैं की कौन सा बेहतर है ।

आपको बस इसमें मोबाइल फ़ोन के मॉडल नंबर भरने है जैसे Nokia C5 और Nokia 6270 फिर ये वेबसाइट इनके फीचर्स की तुलना करके आपको एक विवरण उपलब्ध कराएगी की कौन सा फ़ोन बेहतर है और क्यूँ ।


इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें

जीमेल के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट्स



जीमेल उपयोगकर्ताओं के लिए कुछ कीबोर्ड शॉर्टकट्स ताकि आप जीमेल का प्रयोग और तेजी से कर पायें ।
जैसे एक या दो बटन दबाकर ही नए मेल भेजने की विंडो खोल सकते हैं या कोई मैसेज पढ़ सकते हैं और भी बहुत कुछ ।

सबसे पहले तो आपको जीमेल को ये बताना पड़ेगा की आप कीबोर्ड शॉर्टकट्स का प्रयोग करना चाहते हैं इसके लिए अपने जीमेल अकाउंट में लोगिन करें फिर Settings पर क्लिक करें ।

अब सेटिंग पेज में keyboard shortcuts on विकल्प चुन लें


ऊपर दिए चित्र की तरह ।

अब नीचे Save Changes बटन पर क्लिक कर अपनी सेटिंग सुरक्षित कर लें ।

अब आप अपने जीमेल खाते में कीबोर्ड शॉर्टकट्स का प्रयोग कर सकते हैं ।

ये रही कीबोर्ड शॉर्टकट्स और उनके द्वारा होने वाले कार्यों की सूची
c – Compose
/ – Search
k – Move to newer conversation
j – Move to older conversation
n – Next message
p – Previous message
o or – Open
u – Return to conversation list
e – Archive
x – Select conversation
s – Star a message or conversation
! – Report spam
r – Reply
a – Reply all
f – Forward
Escape from input field
+ s – Save draft
# – Delete
l – Label (summons the label menu)
v – Move to different location (summons the label menu)
+ i – Mark as read
+ u – Mark as unread
[ - Archive and go to previous message
] – Archive and go to next message
z – Undo


ये कीबोर्ड शॉर्टकट्स आपके व्यस्त समय के कुछ पल तो जरुर बचा देंगे ।

Tuesday, 11 October 2011

मुफ्त और पोर्टेबल सीडी डी वी डी रिकवरी टूल

ख़राब या घिसी हुई सीडी डी वी डी से डाटा प्राप्त करने का आसान और पोर्टेबल टूल । सीडी डी वी डी को सेलेक्ट कीजिये फिर जिस फाइल फोल्डर को अपने कंप्यूटर पर कॉपी करना हो उसे सेलेक्ट कर राईट क्लिक कीजिये extract कीजिये और जहाँ रखना हो वहां सेव कर लीजिये ।

डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करे ।

Sunday, 9 October 2011

वेबपेज को सेव कीजिये फोटो के रूप में

अब किसी भी वेबपेज को फोटो के रूप में सेव कीजिये अपने कंप्यूटर पर इस ८७ के बी के टूल से । वेब एड्रेस इस पर पेस्ट कीजिये मनचाहा साइज़ और फॉर्मेट सेट कीजिये बस कुछ ही सेकंड्स में आपका वेबपेज इमेज में बदल जाएगा ।

डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करे ।

Saturday, 8 October 2011

गूगल सर्च दिखायेगा पेज प्रिव्यू




गूगल अब एक और नयी सुविधा लेकर आया है जिससे आप गूगल में सर्च करते हुए किसी लिंक को खोले बिना ही उस पेज का एक प्रिव्यू देख सकते हैं। ये पेज प्रिव्यू आपको लिंक के ऊपर माउस ले जाते ही दिखाई देंगे, इससे आप बिना पूरा पेज लोड किये अंदाजा लगा सकते हैं की जो जानकारी या वेबसाइट आप ढूंढ रहे हैं वो किसी लिंक में है या नहीं ।

फ़ायरफ़ॉक्स में कुछ ऐसे एड ऑन्स हैं जो यही सुविधा देते है अब गूगल में भी उपलब्ध है बिना किसी अतिरक्त एड ऑन्स के और सभी इंटरनेट ब्राउजर्स में ।

हो सकता है अभी आपको अपने सर्च पेज में ये विकल्प ना दिखाई दे रहे हों पर जल्दी ही कुछ दिनों में ही ये सुविधा उपलब्ध हो जाएगी ।

Wednesday, 5 October 2011

एक छोटा उपयोगी फोटो टूल




अगर आपकी फोटो एडिटिंग की जरूरतें ज्यादा ना हो फोटो एडिटिंग के कुछ आम काम और इफेक्ट के लिए भारी भरकम फोटो एडिटर्स की जगह ये एक छोटा पोर्टेबल टूल आजमा के देखिये ।

इस एक टूल से आप Black & white, Sepia, Embossed, Analogica आदि प्रभाव अपनी तसवीर पर लगा सकते हैं या फिर Brightness, COntrast, Topaz, Borders और तस्वीर का आकार बदलने जैसे काम कुछ क्लिक्स से ही कर पायेंगे ।


इसे उपयोग करना ज्यादा मुश्किल नहीं है है बस पहले जिस प्रभाव को आप लगाना चाहते है उसकी सेटिंग्स पर क्लिक कर अपनी जरुरत के अनुसार सेटिंग कर लें और फिर एक क्लिक में ही वो प्रभाव आपकी तस्वीर पर लग जाएगा । थोड़े प्रयास से आप इसे बेहतर उपयोग करना सीख लेंगे ।

छोटा मुफ्त सिर्फ 170 केबी आकार का पोर्टेबल औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

Tuesday, 4 October 2011



जीमेल उपयोगकर्ताओं के लिए कुछ कीबोर्ड शॉर्टकट्स ताकि आप जीमेल का प्रयोग और तेजी से कर पायें ।
जैसे एक या दो बटन दबाकर ही नए मेल भेजने की विंडो खोल सकते हैं या कोई मैसेज पढ़ सकते हैं और भी बहुत कुछ ।


सबसे पहले तो आपको जीमेल को ये बताना पड़ेगा की आप कीबोर्ड शॉर्टकट्स का प्रयोग करना चाहते हैं इसके लिए अपने जीमेल अकाउंट में लोगिन करें फिर Settings पर क्लिक करें ।

अब सेटिंग पेज में keyboard shortcuts on विकल्प चुन लें


ऊपर दिए चित्र की तरह ।

अब नीचे Save Changes बटन पर क्लिक कर अपनी सेटिंग सुरक्षित कर लें ।

अब आप अपने जीमेल खाते में कीबोर्ड शॉर्टकट्स का प्रयोग कर सकते हैं ।

ये रही कीबोर्ड शॉर्टकट्स और उनके द्वारा होने वाले कार्यों की सूची
c – Compose
/ – Search
k – Move to newer conversation
j – Move to older conversation
n – Next message
p – Previous message
o or – Open
u – Return to conversation list
e – Archive
x – Select conversation
s – Star a message or conversation
! – Report spam
r – Reply
a – Reply all
f – Forward
Escape from input field
+ s – Save draft
# – Delete
l – Label (summons the label menu)
v – Move to different location (summons the label menu)
+ i – Mark as read
+ u – Mark as unread
[ - Archive and go to previous message
] – Archive and go to next message
z – Undo


ये कीबोर्ड शॉर्टकट्स आपके व्यस्त समय के कुछ पल तो जरुर बचा देंगे ।

गूगल की नयी सेवा .....



गूगल की एक और नयी सुविधा अब लम्बे वेब पतों को छोटा करने की सुविधा (URL Shortener) के रूप में ।
गूगल की वेबसाइट जो आपके लम्बे url address को छोटा कर देगी जैसे http://computerlife2.blogspot.com/ की जगह http://goo.gl/ZBg3 टाइप करके भी आप इस ब्लॉग को देख पायेंगे ।

बस अपना वेबपता इस वेबसाइट में भरिये और एक क्लिक से नया छोटा पता प्राप्त कर लीजिये ।

इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें


हो सकता है अभी आपके लिए इसका उपयोग ज्यादा ना हो पर जानकारी रहे तो बेहतर ।

कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए दो नए औजार


एक एंटीवायरस और एक एंटीस्पाइवेयर का नया संस्करण आपके कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए ।
नया AVG Anti-Virus Free 2011 1153a3218 और SUPERAntiSpyware 4.45.0.1000 Final । आप इन दोनों सॉफ्टवेयर को एक साथ उपयोग कर सकते हैं ।


वायरस और स्पाइवेयर दोनों से पूरी सुरक्षा के लिए ये औजार बेहद उपयोगी हैं ।

AVG Anti-Virus Free 2011 1153a3218 का आकार है 138 एमबी

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

और
SUPERAntiSpyware 4.45.0.1000 Final का आकार है 9.3 एमबी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

Monday, 3 October 2011

चाहिए 40 इमेल आईडी


इंटरनेट के उपयोग से पैसे कमाने के बहुत से उपायों को आजमाने और निराश होने के बाद एक और तरीके को जांच रहा हूँ । इसकी विश्वसनीयता के बारे में बहुत सुना है अब इसको आजमाने के लिए आपकी थोड़ी मदद चाहिए ।


ये एक वेबसाइट है जिसमें आप एक अकाउंट बनाइये फिर कुछ अन्य वेबसाइट को देखकर और उनके विषय में अपनी राय देकर 1 डॉलर से 6 डॉलर तक प्राप्त कर सकते है ।

पर इसमें एक पेंच है वो ये की आप वेबसाइट देखकर पहले ही दिन करीब 26 डॉलर तक ही प्राप्त कर सकते है पर आपकी कमाई हुई राशि को Paypal आदि खातों में पहुँचाने के लिए आपके पास कम से कम 75 डॉलर होने चाहिए । इस वेबसाइट में एक और सुविधा ये है की आप किसी अन्य को भी इस वेबसाइट में अकाउंट बना देते है तो आपको हर सदस्य के लिए 1.25 डॉलर मिलते है ।

अब मेरा अनुरोध आपसे ये है की कम से कम 40 लोग अपनी एक इमेल आईडी का प्रयोग करें और इस वेबसाइट पर अकाउंट बना लें इसमें आपका शायद 2 से 5 मिनट का ही समय लगेगा पर हो सकता है इस तरह से बहुत से लोग थोड़ी कमाई कर सकें ।

आपको करना इतना है कि

http://www.awsurveys.com/HomeMain.cfm?RefID=compu_x

इस लिंक पर क्लिक कर awsurveys कि वेबसाइट पर जाएँ और



ऊपर दिए चित्र कि तरह पर क्लिक करे और अन्य खुले पेज में थोड़ी जानकारियां भरकर एक अकाउंट बना लें ये परक्रिया बहुत आसान है इमेल आईडी बनाने से भी और बिलकुल मुफ्त है ।

मैं चाहता हूँ कि इस वेबसाइट पर ईमानदारी से ये काम किया जाए अगर आपसे सहयोग प्राप्त नहीं होगा तो फिर Reconnect का प्रयोग कर इस वेबसाइट पर नए अकाउंट बनाकर देखने होंगे ।

Sunday, 2 October 2011

ISO फाइल से सीधे बनाइये बूटेबल पेन ड्राइव



ISO इमेज फाइल सीडी/डीवीडी के लिए सबसे लोकप्रिय इमेज फाइल है जिसमे आप किसी सीडी या डीवीडी की सभी तरह की फाइल्स को सुरक्षित कर सकते है और इसके उपयोग से बिलकुल उसी तरह की सीडी या डीवीडी बर्न कर सकते हैं ।
इंटरनेट से अगर आप कोई ऑपरेटिंग सिस्टम डाउनलोड करते हैं तो ज्यादातर वो आपको ISO इमेज फॉर्मेट में ही मिलेगी ऐसे में इस टूल की मदद से आप सीधे ही ISO फाइल से बूटेबल यूएसबी ड्राइव बना सकते है, जिससे की आप अपने कंप्यूटर में नया ऑपरेटिंग सिस्टम पेन ड्राइव के जरिये ही इन्स्टाल कर सकें ।

इस टूल को उपयोग करना बहुत आसान है इसके लिए आपके पास सिर्फ दो चीजों के जरुरत होगी एक तो ऑपरेटिंग सिस्टम की बूटेबल ISO इमेज फाइल और एक पेन ड्राइव ।
ध्यान रखें की आपका पेन ड्राइव आपके ISO इमेज फाइल से ज्यादा क्षमता का होना चाहिए जैसे विंडोज एक्सपी के लिए 1 से 2 जीबी और विंडोज के लिए 4 जीबी से अधिक का पेन ड्राइव ठीक रहेगा और ये भी ध्यान दे की आपके पेन ड्राइव में कोई जरुरी डाटा ना हो क्यूंकि इस प्रक्रिया में पेन ड्राइव फॉर्मेट होता है ।

अब आप इस टूल को इंस्टाल करके शुरू करें और चित्र में दिखाए अनुसार iso फाइल और फिर पेन ड्राइव को चुने फिर Bootable, Only supports windows bootable Iso image विकल्प को चुने Burn अब बटन पर क्लिक करें ।
बस थोड़ी ही देर में आपका बूटेबल पेन ड्राइव तैयार होगा जिससे आप किसी कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल कर सकते हैं ।


सिर्फ 1.4 एमबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें


दूसरी अतिरिक्त सीधी लिंक यहाँ है । 

माइक्रोसॉफ्ट के 10 मुफ्त टूल और सुविधाएँ


माइक्रोसॉफ्ट मुफ्त में कुछ अच्छी सुविधाएँ भी देता है ऐसे ही 10 उपयोगी टूल्स जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं ।


ये है उन 10 माइक्रोसॉफ्ट सेवाओं की सूची






ये गूगल मैप्स की तरह की सेवा है जिसमें आप नक़्शे देख और बाँट सकते हैं और अपने ब्लॉग या वेबसाइट परलगा भी सकते हैं ।




Worldwide Telescope (WWT) एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जिसे अंतरिक्ष के अनुभव के लिए माइक्रोसॉफ्ट द्वाराबनाया गया है .एक अनोखा अनुभव देता है ये टूल ।




Windows Live, WordPress, Blogger, LiveJournal, TypePad, और इस जैसी अन्य ब्लॉग सेवाओ के लिए एकडेस्कटॉप पब्लिशिंग टूल है । बेहद आसान और उपयोगी ।




वेब आधारित फ्रेमवर्क अप्प्लिकेशन जो multimedia, graphics, animation के प्रभावों को और बेहतर बनाता है ।





Microsoft Visual Studio एक integrated development environment (IDE) है जो Windows Forms applications, web sites, web applications, web services आदि के लिए graphical user interface applications के निर्माण में प्रयोग किया जाता है ।







माइक्रोसॉफ्ट का मुफ्त एंटी वायरस प्रोग्राम जो आपके कंप्यूटर को वायरस के खतरों से बचाता है ।





ये एक सॉफ्टवेयर है जो डिजिटल फोटो को त्रिआयामी प्रारूप में बदल देता है एक चमत्कारिक औजार ।




एक सॉफ्टवेयर प्लेटफोर्म जो web content, documents, enterprise search आदि को एक ही स्थान सेसंयोजित करने की सुविधा देती है ।

सार्वजनिक स्थानों जैसे internet cafes, schools, libraries में कंप्यूटर के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए एकउपयोगी सॉफ्टवेयर । इसमें आप सुनिश्चित कर सकते है की आपका कंप्यूटर सिर्फ वैसे प्रोग्राम या सुविधाओं काप्रयोग करे जितना आप निर्धारित करेंगे ।






एक से अधिक या दो फोल्डर के एक ही समय में उपयोग करने के लिए उन्हें समायोजित करने वाला औजार ।
समय और श्रम की बचत ।










इस सभी टूल्स के लिए लिंक इनके नामों पर ही दिए गए है