Saturday, 8 October 2011

गूगल सर्च दिखायेगा पेज प्रिव्यू




गूगल अब एक और नयी सुविधा लेकर आया है जिससे आप गूगल में सर्च करते हुए किसी लिंक को खोले बिना ही उस पेज का एक प्रिव्यू देख सकते हैं। ये पेज प्रिव्यू आपको लिंक के ऊपर माउस ले जाते ही दिखाई देंगे, इससे आप बिना पूरा पेज लोड किये अंदाजा लगा सकते हैं की जो जानकारी या वेबसाइट आप ढूंढ रहे हैं वो किसी लिंक में है या नहीं ।

फ़ायरफ़ॉक्स में कुछ ऐसे एड ऑन्स हैं जो यही सुविधा देते है अब गूगल में भी उपलब्ध है बिना किसी अतिरक्त एड ऑन्स के और सभी इंटरनेट ब्राउजर्स में ।

हो सकता है अभी आपको अपने सर्च पेज में ये विकल्प ना दिखाई दे रहे हों पर जल्दी ही कुछ दिनों में ही ये सुविधा उपलब्ध हो जाएगी ।

No comments:

Post a Comment