Monday, 21 November 2011

एक औजार आपके हार्ड डिस्क के लिए




आपके हार्ड डिस्क के लिए एक औजार जो हार्ड डिस्क संयोजन से जुड़े कार्यों को आपके लिए आसान और तेज बना देगा ।
इसमें सॉफ्टवेयर को प्रयोग करने के दो अलग विकल्प है जिससे कंप्यूटर की कम या अधिक जानकारी रखने वाले दोनों तरह के उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोगी है ।


इसमें आप हार्ड डिस्क से जुड़े कार्य Create Partition, Delete Partition, Resize Partition, Copy Partition, Recover Partition, Convert Partition, Set Partition Active, Hide/unhide Partition, Format Partition जैसे बड़ी आसानी से कर सकते हैं ।

पूरे पार्टीशन को कॉपी करने और सभी पार्टीशन को एक साथ डिलीट करने जैसे कार्य भी इस टूल से किये जा सकते हैं ।
इसमें एक चरणबद्ध प्रक्रिया होती है ताकि आपसे गलती होने की संभावना ना रहे ।

एक छोटा मुफ्त औजार 6 एमबी आकर में ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है

No comments:

Post a Comment