
आपके हार्ड डिस्क के लिए एक औजार जो हार्ड डिस्क संयोजन से जुड़े कार्यों को आपके लिए आसान और तेज बना देगा ।
इसमें सॉफ्टवेयर को प्रयोग करने के दो अलग विकल्प है जिससे कंप्यूटर की कम या अधिक जानकारी रखने वाले दोनों तरह के उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोगी है ।
इसमें आप हार्ड डिस्क से जुड़े कार्य Create Partition, Delete Partition, Resize Partition, Copy Partition, Recover Partition, Convert Partition, Set Partition Active, Hide/unhide Partition, Format Partition जैसे बड़ी आसानी से कर सकते हैं ।
पूरे पार्टीशन को कॉपी करने और सभी पार्टीशन को एक साथ डिलीट करने जैसे कार्य भी इस टूल से किये जा सकते हैं ।
इसमें एक चरणबद्ध प्रक्रिया होती है ताकि आपसे गलती होने की संभावना ना रहे ।
एक छोटा मुफ्त औजार 6 एमबी आकर में ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।
No comments:
Post a Comment