Thursday, 24 November 2011

अब आप ब्लॉग या वेबसाइट पढने की बजाए सुन भी सकते हैं




जी हाँ अब आप किसी वेबपेज के टेक्स्ट को पढने के साथ सुन भी सकते हैं वो भी बहुत आसानी से बिना किसी भारी सॉफ्टवेयर के और सबसे अच्छी बात ये की ये हिंदी के लेखों को भी आपको पढ़कर सुना सकता है ।

ये सुविधा आपको सिर्फ गूगल क्रोम में मिलती है वो भी एक extension इंस्टाल करने के बाद जिसका नाम है SpeakIt और ये अपने नाम के अनुसार ही आपके चुने गए टेक्स्ट को पढ़कर सुना सकता है ।

इसके लिए आपके पास गूगल क्रोम होना जरुरी है, अपना गूगल क्रोम ब्राउजर शुरू कीजिये फिर

अपने ब्राउजर पर ये extension इंस्टाल करने इस लिंक पर क्लिक करें

यहाँ Add To chrome बटन पर क्लिक करने पर ये आपके ब्राउजर में इंस्टाल हो जायेगा ।


इंस्टाल होने के बाद इसके विकल्प की विंडो


कुछ इस तरह दिखाई देगी । यहाँ आप इसकी सेटिंग अपनी इच्छानुसार तय कर सकते हैं की पढ़े जाने वाले लेख की आवाज कितनी होगी या Enable SpeakIt contex menu shortcut विकल्प को चुनकर आप किसी टेक्स्ट को चुनकर राईट क्लिक करके SpeakIt विकल्प पर क्लिक कर उसे सुन पायेंगे ।

बस इसके बाद आप टेक्स्ट सेलेक्ट करके राईट क्लिक करके या SpeakIt आइकन (चित्र देखें ) पर क्लिक कर टेक्स्ट को सुन पायेंगे ।


तो अब इंटरनेट पर पढना ही नहीं सुनना भी शुरू कर दीजिये ।

No comments:

Post a Comment