Friday, 18 November 2011

गूगल देगा अब फैशन की भी जानकारी




गूगल इंटरनेट के क्षेत्र में क्या कर सकता है? ये सवाल अब हो गया है की गूगल क्या नहीं कर सकता है ।
जी हाँ अब गूगल देगा आपको फैशन की भी जानकारियाँ अपनी एक नयी वेबसाइट के द्वारा जिसका नाम रखा गया है Google boutiques

इसमें आप कपड़ों, जूतों, गहनों आदि के बारें में जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं और हाँ उनकी कीमत के बारे में भी । इसमें आप अपना अकाउंट भी बना सकते है जिससे शायद बाद में गूगल को आपकी पसंद नापसंद के बारे में बेहतर जानकारी होगी ।

इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें
कुछ और लेख जो शायद आपको पसंद आयें :-

No comments:

Post a Comment