
गूगल इंटरनेट के क्षेत्र में क्या कर सकता है? ये सवाल अब हो गया है की गूगल क्या नहीं कर सकता है ।
जी हाँ अब गूगल देगा आपको फैशन की भी जानकारियाँ अपनी एक नयी वेबसाइट के द्वारा जिसका नाम रखा गया है Google boutiques ।
इसमें आप कपड़ों, जूतों, गहनों आदि के बारें में जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं और हाँ उनकी कीमत के बारे में भी । इसमें आप अपना अकाउंट भी बना सकते है जिससे शायद बाद में गूगल को आपकी पसंद नापसंद के बारे में बेहतर जानकारी होगी ।
इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।
कुछ और लेख जो शायद आपको पसंद आयें :-
No comments:
Post a Comment