
आपके कंप्यूटर पर खराबी आने पर फॉर्मेट करना ही जरुरी नहीं एक औजार जो आपके कंप्यूटर की खराबियों को दूर करने के लिए ढेरों विकल्प उपलब्ध कराता है ।
इसमें है Antivirus Tools, Archivers Tools, Backup Tools, BIOS / CMOS Tools, Browsers / File Managers, Cleaners, FileSystems Tools, Hard Disk Tools, MBR (Master Boot Record) Tools, Network Tools का एक संग्रह जो आपके कंप्यूटर की खराबी दूर करने में आपकी मदद करता है ।
यही नहीं अगर आपका कंप्यूटर शुरू ही ना हो रहा हो तो
Mini Windows 98
Mini Windows Xp
Mini Linux
जैसे उपाय जिससे आप अपना डाटा सुरक्षित कर सकते हैं और भी बहुत कुछ ।
एक उपयोगी औजार 360 एमबी आकार में ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
इस लिंक पर जाकर पेज में सबसे नीचे "Hirens.BootCD.12.0.zip" लिंक पर क्लिक करने से आपकी फाइल डाउनलोड होने लगेगी ।
इसे आपको सीडी में राईट करना होगा ये प्रोग्राम एक बूटेबल सीडी है इसे उपयोग करने के लिए आपको कंप्यूटर शुरू करते समय बूट मेनू में सीडी से बूट करना होगा और जिस भी प्रोग्राम का उपयोग करना चाहते हैं उसका चुनाव करना होगा ।
ये आप कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं के लिए उतना उपयोगी नहीं है पर आपात स्थिति में सबसे उपयोगी औजार है ।
No comments:
Post a Comment