Sunday, 29 April 2012

पूरे ड्राइव को कॉपी करें



अगर आप अपने डिस्क ड्राइव के पार्टीशन या फिर फिर डिस्क को ही कॉपी करके अन्य ड्राइव या पार्टीशन में ले जाना चाहते है तो ये टूल आपकी मदद करेगा ।
ये काम आप कॉपी पेस्ट करके भी कर सकते हैं पर ये औजार ज्यादा तेज और सुरक्षित रूप से आपका डाटा अन्य ड्राइव या पार्टीशन तक पहुंचा देता है ।



सिर्फ 5 एमबी का मुफ्त औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

Wednesday, 25 April 2012

!!! अपने कंप्यूटर के ड्राइव को छुपायें !!!




अगर आप अपने कंप्यूटर के डाटा को सुरक्षित रखना चाहते है तो ये एक और टूल जो आपके ड्राइव को अन्य उपयोगकर्ताओं से छुपा देगा ताकि उस ड्राइव के डाटा तक सिर्फ आपकी ही पहुँच रहे ।

इसमें आप एक या सभी ड्राइव को छुपा सकते है बस उन ड्राइव को चुनिए जिन्हें आप छुपाना चाहते हैं और एक क्लिक से उन्हें अन्य उपयोगकर्ताओ से छुपा दीजिये ।



इस प्रोग्राम में पासवर्ड की सुविधा भी है ताकि इस प्रोग्राम के उपयोग से किसी ड्राइव को छुपाना या दिखाना सिर्फ आपके नियंत्रण में हो ।

ऐसा ही काम के द्वारा भी किया जा सकता है पर उसे हटाया भी से जा सकता पासवर्ड से सुरक्षित होने के कारण यह प्रोग्राम ज्यादा उपयोगी है ।

मुफ्त 4.62 एमबी आकार का औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

वैकल्पिक डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

Tuesday, 24 April 2012

ख़राब सीडी/डीवीडी से डाटा प्राप्त करें



आपको भी ख़राब सीडी या डीवीडी से डाटा निकालने में मुश्किल हुई होगी या फिर आपके डिस्क पर डाटा राइट हुआ तो है पर वो दिखाई नहीं दे रहा ।
ऐसे सभी समस्याओ का समाधान है ये मुफ्त औजार ।
अपनी सीडी या डीवीडी ड्राइव चुने फिर एक फोल्डर चुनकर जिसमें आप डाटा सेव करना चाहे चुनकर ख़राब सीडी या डीवीडी का डाटा कॉपी कर पायेंगे ।



सिर्फ 725 केबी आकार का उपयोगी औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

Saturday, 21 April 2012

फोटो का आकार और फॉर्मेट बदलें



एक छोटा और पोर्टेबल औजार जिससे आप फोटो फाइल्स का आकार और फॉर्मेट बदल सकते हैं वो बड़ी आसानी से ।
इसमें आप . bmp, .emf, .gif , .jpg, .png , .tiff, .wmf फोटो का आकार और फाइल फॉर्मेट बदल पाएंगे ।


पोर्टेबल टूल है तो इन्स्टाल करने की भी जरुरत नहीं सिर्फ 140 केबी आकार का औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

Thursday, 19 April 2012

सस्ते डोमेन नेम की तलाश है !


किसी भी वेबसाइट का सबसे जरुरी हिस्सा होता है उसका वेबपता जिसे डोमेन नेम कहा जाता है वैसे तो अब बहुत से विकल्प है डोमेन नेम खरीदने के पर अगर आप अपने ब्लॉग के लीये डोमेन नेम खरीद रहे हैं है तो शुरुआत अगर कम खर्च से की जाए तो कैसा रहे ।

अगर आप भारत से हैं तो और कोई अच्छा नाम आपके दिमाग में हैं तो एक अच्छा विकल्प है की .in या 

.co.inडोमेन नेम से शुरुआत करें, ये आपको 100 रुपये से कम में मिल जायेंगे । इसके लिए दो सबसे अच्छे विकल्प हैंBigrock और Mitsu इसमें .in और .co.in डोमेन रजिस्ट्रेशन और एक साल के लिए Bigrock में 99 रुपये औरMitsu में 79 रुपये देने होंगे ।
एक बड़ी ग़लतफ़हमी है की .in और .co.in डोमेन नेम शुरू में तो सस्ते होते है पर रिन्यूवल के लिए ज्यादा पैसे देने होते हैं है पर ऐसा है नहीं जहाँ आपको .com डोमेन के लिए 450 से 550 रुपये वार्षिक तक देने होते है वहीँ .in और.co.in डोमेन Bigrock में 449 रुपये और Mitsu में 399 रुपये वार्षिक की दर चुकाने होंगे ।

अब बात .com डोमेन नेम की तो इसके लिए तो सैंकड़ो विकल्प हैं पर एक सस्ता विकल्प है याहू जी हाँ याहू भी सस्ते डोमेन नेम उपलध करा रहा है ये आपको .com डोमेन नेम लगभग रुपये में उपलब्ध कराता है ।
हाँ इसके रिन्यूवल चार्जेस काफी ज्यादा हैं पर आप चाहें तो एक साल पूरा होने से पहले अपना डोमेन नेम किसी और सेवा प्रदाता के पास ट्रांसफर करा सकते हैं और डोमेन ट्रान्सफर करने पर आपको लगभग हर जगह भारी छूट मिलेगी ।


ऊपर बताई तीनो साइट्स के लिंक ये रहें



इनमें जाकर आप अपनी पसंद का डोमेन नेम चुन सकते हैं और अगर आप अपने ब्लॉग में नए डोमेन नेम की सेटिंग करना सीखना चाहते हैं तो
http://www.demomonkey.org/blogger/
इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं ।

Monday, 16 April 2012

आपके कंप्यूटर हार्ड डिस्क के लिए एक टूल




हार्ड डिस्क मैनेजमेंट से जुड़े लगभग सभी कामों के लिए एक छोटा और मुफ्त औजार Aomei Partition Assistant 4.0 Home Edition ।

इसमें वो सभी सुविधाएँ है जो बड़े और महंगे व्यावसायिक सॉफ्टवेयर में होते हैं पर है ये कहीं ज्यादा आसान और तेज है ।

इसमें आपको जो मुख्य सुविधाएँ मिलती है वो हैं -
  • Resize and move partition to reorganize your hard drives. Improved
  • Extend NTFS system partition without restarting your computer.
  • Merge two partitions or merge non-contiguous unallocated space to partition.
  • Split partition into two or more with ease.
  • Allocate free space from one partition to another to fully utilize disk space.
  • Copy partition for migrating Windows system and data
  • Copy disk to a new one without reinstalling Windows and applications.
  • Create more partitions as you wish even without unallocated space.
  • Convert primary to logical partition and vice versa.
  • Support 2TB MBR disk, 4TB GPT disk, and USB flash drive.
  • Support Windows 2000 Professional, Vista, XP, Windows 7 SP1 and Windows 8 (all editions, 32 bit and 64 bit).


ये है सिर्फ 2.97 एमबी आकार का मुफ्त औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

दूसरी अतिरिक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है 



इसे उपयोग करना भी आसान है इसके उपयोग की जानकारी इसके आधिकारिक वेबसाइट अलग अलग कार्यों के क्रम से दी गयी है ।


इसके उपयोग के विषय में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 

या फिर इस सॉफ्टवेयर में tutorials पर क्लिक करें ।

Friday, 13 April 2012

किसी भी वेबपेज को पीडीऍफ़ या चित्र के रूप में सुरक्षित करें


कितनी ही बार आप चाहते हैं की किसी वेबपेज की सामग्री अपने कंप्यूटर में सुरक्षित रखें पर अगर Print Screen का इस्तेमाल करें तो सिर्फ चित्र के रूप में ही वेबपेज को सुरक्षित कर सकते हैं वो भी एक सीमित हिस्से को उस पर भी वेबपेज की सामग्री भविष्य में उपयोग के लिए कॉपी भी नहीं कर सकते ।




ऐसे में एक वेबसाइट जो आपको किसी भी वेबपेज को पीडीऍफ़ या JPG, PNG, TIF, BMP, GIF जैसे Image फॉर्मेट में सुरक्षित करने की सुविधा देती है । इस वेबसाइट की एक ख़ास बात है की ये अपनी सुविधा एड ऑन के रूप में उपलब्ध कराती है ताकि आप अगर गूगल क्रोम या फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर का उपयोग करते हैं तो बार बार इस वेबसाइट पर जाए बिना ही आसानी से वेबपेज को अपनी पसंद के रूप में सुरक्षित कर सकें ।


इस सुविधा की सबसे अच्छी बात है इसके विकल्प ये आपको पीडीऍफ़ के रूप में Potrait या Landscape के बीच चुनाव करने और पेज को Letter, Legal, A4 जैसे आकारों में से किसी एक के रूप में सुरक्षित करने का विकल्प देते हैं । साथ ही वेबपेज को बिना चित्रों और बैकग्राउंड के सुरक्षित करने की भी सुविधा है ताकि आपको सिर्फ अपने काम की जानकारी ही मिले ।

ऐसे ही Image फाइल के रूप में JPG, PNG, TIF, BMP, GIF, PPG, PPM जैसे विकल्प और ढेरों अलग रिजोल्यूशन मिलते हैं चुनाव करने के लिए ।

किसी वेबपेज को पीडीऍफ़ के रूप में प्राप्त करने वेबसाइट

http://www.sciweavers.org/free-online-html-to-pdf

पर जाएँ और वेबपता भरकर अपनी पसंद के विकल्पों का चुनाव करें और Convert बटन पर क्लिक करें थोड़ी ही देर में आपके सामने Download PDF का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप पीडीऍफ़ को अपने कंप्यूटर में सुरक्षित कर पायेंगे ।

इसी तरह Image फाइल के लिए

http://www.sciweavers.org/i2img

पर जाएँ और वेबपता भरकर अपनी पसंद के फॉर्मेट में चित्र प्राप्त करें ।



अब अगर आप बार बार इन वेबसाइट पर नहीं जाना चाहे तो एड ऑन अपने ब्राउजर में जोड़ लें

फ़ायरफ़ॉक्स एड ऑन के लिए यहाँ क्लिक करें ।

गूगल क्रोम एड ऑन के लिए यहाँ क्लिक करें ।


एड ऑन इंस्टाल करने के बाद ये एक आइकन के रूप में आपके ब्राउजर पर दिखाई देने लगेंगे ।
अब आप जिस भी वेबपेज को सुरक्षित रखना कहते हों उस पेज पर इस आइकन को क्लिक करें ( चित्र देखें ) अपनी पसंद के विकल्प चुने और अपने फाइल सुरक्षित कर लें ।

Thursday, 5 April 2012

भविष्य की तकनीक Google Glasses

Google Goggles से एक कदम आगे बढ़ाते हुए Google अब एक नयी बेहतर तकनीक की ओर बढ़ रहा है जो आपके जीने के अंदाज को बदलने में सक्षम है ।

  इस नयी तकनीक का नाम है Google Glasses, नाम की ही तरह ये एक चश्मे की तरह की चीज है जिसमें एक छोटी स्क्रीन, एक कैमरा, माइक्रोफोन स्पीकर और इंटरनेट से जुड़ने की सुविधा है ।


इस तकनीक से आप किसी भाषा लिपि का अनुवाद कर सकते हैं, रास्ता ढूंढ सकते हैं, तस्वीर ले सकते हैं और उसे इंटरनेट के माध्यम से साझा कर सकते हैं और भी बहुत कुछ ।

ये तकनीक अभी निर्माणाधीन ही है इसलिए इसके हार्डवेयर और कीमत के विषय में कोई विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध नहीं है पर जिस तरह से इसकी सुविधाओ पर आधारित एक विडियो गूगल द्वारा जारी किया गया है निश्चित ही ये भविष्य की तकनीक लगती है ।


आप भी देखिये ये विडियो





उम्मीद की जा रही है की साल के अंत तक ये तकनीक आम लोगो तक उपलब्ध हो जायेगी ।