Monday, 31 January 2011

इंटरनेट से मोबाइल पर SMS बिना कोई अकाउंट बनाये




इंटरनेट से मोबाइल फ़ोन पर SMS भेजने की सुविधा देने वाली बहुत सी वेबसाइट्स है जो आपको ये सुविधा मुफ्त में ही उपलब्ध कराती हैं ।
पर अधिकतर वेबसाईट में ये सेवा देने के लिए आपसे एक अकाउंट बनाने को कहा जाता है जिसमे आपके मोबाइल फ़ोन नंबर को भी जांचा जाता है ।

अब आपके लिए दो ऐसी वेबसाइट्स जहाँ से आप मुफ्त में लगभग 150 अक्षरों के SMS भेज सकते है बिना कोई अकाउंट बनाये हुए ।

पहली वेबसाइट है

(1) Seasms

इसमें आप MMS भी भेज है अबये साईट मुफ्त SMS भेजने की भी सुविधा दे रही है कोई capcha कोड भरने की जरुरत नहीं और आप इसमें हिंदी में SMS टाइप कर भेज सकते हैं । हाँ हिंदी में SMS प्राप्त करना आपके मोबाइल हेंडसेट पर निर्भर करेगा ।


दूसरी वेबसाईट है

(2) Smsti

इसमें भी आप असीमित मुफ्त SMS भेज सकते है पर इसमें आपको capcha कोड भरना होगा पर इसमें एक विशेष सुविधा है आप इसमें Message Delivery Report देख सकते हैं की आपका SMS प्राप्तकर्ता के मोबाइल पर पहुंचा या नहीं ।


दोनों वेबसाईट के लिंक इनके नामों पर ही दिए गए हैं

Saturday, 29 January 2011

फोल्डर में लगायें अपनी पसंद के फोटो का background


अपने फोल्डर को बनाइये अधिक आकर्षक इस मुफ्त ३०० केबी के औज़ार से ।

अपनी पसंद के किसी फोल्डर को चुनिए एक फोटो जिसे आप फोल्डर के background के रूप में लगाना चाहते है और फॉण्ट का रंग भी चुनिए ताकि फोटो के background में भी फाइल फोल्डर के नाम पढ़े जा सकें । और बस आपका फोल्डर नए रूप में आपके लिए हाजिर हैं ।



यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें .

Friday, 28 January 2011

आपका इमेल अकाउंट खुद ही देगा नए इमेल का जवाब


अगर आपको भी किसी इमेल के भेजने पर तुरंत जवाब में इमेल प्राप्त होती है और आप भी ये करना चाहते है या फिर आप चाहते हैं की छट्टियों में जब भी आपको नयी इमेल प्राप्त हो तो मेल भेजने वाले को आपकी तरफ से जवाब में एक मेल खुद ही भेजा जा सके जिसमे आपकी ओर से उन्हें आपकी अनुपलब्धता के बारे में सूचित किया जा सके तो यहाँ पर आपकी लिए इस विषय में जानकारी देने का प्रयास है ।




ये सुविधा आप जीमेल और याहू दोनों में ही प्रयोग कर सकते हैं ।

सबसे पहले जीमेल
अपने जीमेल अकाउंट में लोगिन कीजिये



अब ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार Settings विकल्प पर क्लिक कीजिये
एक नया पेज खुलेगा इसमें स्क्रोल करके Out Of Office Auto Reply विकल्प ढूंढिए


अब इसमें Out Of Office Auto Reply On विकल्प चुनिए अब नीचे आप दो दिनांक चुन ले जब तक आप चाहते हैं की ये सुविधा कार्य करे जैसे आप छुट्टी पर है तो जब आप वापस लौटेंगे तब तक की तारीख चुन लें या अगर आप हर इमेल भेजने वाले को जवाब देना चाहते हैं तो एक दो साल आगे की तारीख चुन लें ।

अब नीचे अपना सन्देश टाइप करें जो आप चाहते है कि आपके मेल से भेजा जाए फिर नीचे Save Settings बटन पर क्लिक कर अपनी नयी सेटिंग सुरक्षित कर लें ।



याहूमेल में ये सुविधा शुरू करने के लिए
अपने याहूमेल अकाउंट में लोगिन करें फिर Options विकल्प में क्लिक कर More Options विकल्प चुनें ।

कुछ इस तरह से
अब नए खुले पेज में दायीं ओर विकल्प Vacation Response पर क्लिक करें ।

इस तरह
अब दायीं ओर की विंडो कुछ इस तरह दिखाई देगी ।


इसमें पहले बताये तरीके की तरह दो तारीख चुन लें अपना सन्देश टाइप करें और नीचे Save changes. विकल्प पर क्लिक कर सेटिंग सुरक्षित कर लें ।

Tuesday, 25 January 2011

क्रिकेट स्कोर आपके मोबाइल पर मुफ्त में




स्कोर क्या हुआ है
ये सवाल आप किसी अपिरिचित से नहीं अपने मोबाइल से कीजिये क्यूंकि अब आप टीवी या कंप्यूटर से दूर होते हुए भी अपने मोबाइल पर क्रिकेट स्कोर जब चाहे प्राप्त कर सकते हैं वो भी बिलकुल मुफ्त में ।

मिस कॉल पर अनेक तरह की जानकारियां देने वाली एक सेवा है ZipDial, ये मुफ्त में क्रिकेट स्कोर भी उपलब्ध कराती है । आप 08030050055 इस नंबर पर कॉल करें तो थोड़ी देर में आपकी कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगी और आपको SMS से क्रिकेट स्कोर मिल जायेगा ।

अब इस नंबर पर समस्या ये है की इसमें आप सीमित स्कोर ही प्राप्त कर सकते हैं जैसे 1 से 5 बार तक ही आपको इस नंबर से क्रिकेट सकारे मिल पाता है ।

ऐसे में ZipDial आपको एक और विकल्प उपलब्ध कराता हैं जहाँ से आप जितनी बार चाहे क्रिकेट स्कोर प् सकते हैं ।

आपको करना ये है कि अपने मोबाइल से

18001039555

ये नंबर डायल करें ।

आपका कॉल कनेक्ट होने पर घंटी सुनाई देगी और थोड़ी देर में आपका कॉल डिस्कनेक्ट हो जायेगा (इस कॉल का कोई शुल्क नहीं लगेगा )
फिर आपको दो SMS प्राप्त होंगे जिसमें पहले में तो क्रिकेट स्कोर मिलेगा और दूसरे में

" ZipDial Cricket scores is an Advertisment Sponsored Service
To Agree to recieve scores in future with Advertisments,
Please ZipDial (Missed Call)
08030050029 "

लिखा आएगा ।

अब आप 08030050029 नंबर डायल करें ।
आपकी कॉल खुद ही डिस्कनेक्ट हो जायेगी इसका भी कोई शुल्क नहीं लगेगा ।
ये नंबर डायल करना इसलिए जरुरी है कि आप आगे मुफ्त स्कोर पाना जारी रख सकें । इस नंबर को एक ही बार डायल करना है ।

अब आपको जब भी स्कोर जानना हो 18001039555 नंबर डायल करें थोड़ी ही देर में आपको SMS से स्कोर मिल जाएगा ।

-----------------------------------------------------------------------------------------------



free cricket score

free score by sms


free score on mobile

Sunday, 23 January 2011

वेबपेज से सिर्फ जरुरत की चीजें छापिये


अक्सर आपको इंटरनेट में किसी वेबपेज को छपते हुए अनचाहे इमेज, बैकग्राउंड, विज्ञापन और अन्य हिस्सों को भी छापना पड़ता है ।
पर अब और नहीं एक ऑनलाइन सेवा जो आपको ये चुनने की आजादी देती है की आप किसी वेबपेज में से कौन से हिस्से छापना चाहते हैं और कौन से नहीं ।


आपको बस इस वेबसाईट पर उस वेबपेज का पता भरना है और फिर उन हिस्सों को चुन लेना है जिसे आप हटाना चाहते है और उस वेबपेज को छाप लेना है ।

पेज की एडिटिंग आसान है पर हो सकता है शुरू में थोड़ी दिक्कत हो थोड़े प्रयास से आप इसे अच्छी तरह उपयोग करना सीख जायेंगे ।

इस वेबसाईट पर जाने यहाँ क्लिक करें

Saturday, 22 January 2011

वायरस द्वारा बंद की गई सेवाओं को फिर से शुरू करें




अक्सर वायरस के हमले के बाद कंप्यूटर की कुछ जरुरी और उपयोगी सेवाओ का प्रयोग वायरस द्वारा रोक दिया जाता है विशेषकर ऐसी सेवाएँ जिससे वायरस को हटाया जा सकता हो जैसे Task Manager या Registry Editor । एंटी वायरस का प्रयोग कर वायरस हटाने के बाद भी ये सेवाएँ शुरू नहीं हो पाती ।


इन जरुरी सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए एक छोटा उपयोगी औजार जो विंडोज के सभी संस्करणों में उपयोग किया जा सकता है । आपको बस एक या सभी सेवाओ को चुनकर ReEnable बटन पर क्लिक करना है ।

773 केबी आकार का छोटा पोर्टेबल मुफ्त औजार इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है

Friday, 21 January 2011

बूटेबल पेन ड्राइव बनाने के लिए एक टूल




अभी दो तरह के टूल उपलब्ध हैं एक तो जो आपको सीडी/डीवीडी से बूटेबल यूएसबी बनाते हैं और दूसरी तरह के टूल जो ISO फाइल से बूटेबल यूएसबी बनाते हैं पर अब एक नया औजार जिससे आप सीडी/डीवीडी या फिर ISO फाइल दोनों से बूटेबल यूएसबी बना सकते हैं ।

ये टूल बहुत छोटा, पोर्टेबल और सुरक्षित है । इसकी सबसे ख़ास बात ये है की इसमें आप विंडोज एक्सपी, विंडोज विस्टा/सेवन के साथ ही Norton Ghost और Hiren's Boot CD से भी बूटेबल यूएसबी बना सकते हैं ।

इसके तीन चरण है पहले तो आपको ये चुनना पड़ेगा की आप सीडी से या फिर ISO का उपयोग करना चाहतें हैं फिर Browse ________ बटन पर क्लिक कर सीडी या फिर ISO फाइल चुननी होगी ।
इसके बाद अपना पेन ड्राइव कंप्यूटर में लगाकर Refresh बटन पर क्लिक करें । ये टूल आपके पेन ड्राइव को चुन लेगा ।

अब Make It Bootable बटन पर क्लिक करें थोड़ी देर में आपका पेन ड्राइव बूटेबल बन जाएगा जिससे आप किसी कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल कर पायेंगे ।

इस टूल में आप अपने कंप्यूटर के किसी ड्राइव का यूएसबी ड्राइव में बैकअप् भी ले सकते हैं ।


सिर्फ 1.22 एमबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल औजार बस अनजिप करें और उपयोग के लिए तैयार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

Thursday, 20 January 2011

ब्लॉग वेबसाइट को फोटो के रूप में सेव करें



किसी भी वेबपेज या ब्लॉग के पेज को फोटो के रूप में सुरक्षित करें बिना किसी सॉफ्टवेयर के

इस वेबसाइट पर जायें और उस ब्लॉग या साईट का एड्रेस भरें या पेस्ट करे और एक बटन दबाते ही आपके लिए वेबपेज की फोटो तैयार हो जायेगी आप मनचाही सेटिंग भी कर सकते हैं ।



वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।

Wednesday, 19 January 2011

धुंधले गहरे फोटो को ठीक करें


एक और फोटो टूल जो आपके jpg फोटो को बेहतर करने में मदद करेगा ।
इससे आप फोटो रंग, प्रकाश और छाया का संयोजन कर अपने फोटो को अलग रूप दे सकते हैं ।



इस मुफ्त औजार का आकार है ५.३८ एमबी ।




यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।

Monday, 17 January 2011

फाइल होस्टिंग साईट mediafire का उपयोग कैसे करें


पिछली एक पोस्ट में आपको फाइल होस्टिंग साइट्स के बारें में थोड़ी जानकारी देने की कोशिश की थी अब आपको एक लोकप्रिय फाइल होस्टिंग साईट Mediafire में अकाउंट बनाने और उसमें फाइल अपलोड कर लिंक प्राप्त करने की प्रक्रिया अपने शब्दों में बताने का प्रयास है ।

फाइल होस्टिंग साइट्स किसी इलेक्ट्रोनिक डाटा को साझा करने या सुरक्षित रखने का एक अच्छा उपाय है ।

इसका प्रयोग आप अपनी किसी फाइल को दुनियाभर में उपलब्ध करा सकते है या फिर व्यक्तिगत डाटा को एक निजी अकाउंट बनाकर सुरक्षित रखकर कभी भी किसी भी कंप्यूटर से इंटरनेट के द्वारा फिर से प्राप्त कर सकते हैं ।

Mediafire क्यों ?
Mediafire में अकाउंट बनाना और फाइल डाउनलोड करना मुफ्त है ये फाइल डाउनलोड करते समय की सुविधा भी उपलब्ध करता है साथ ही इसमें अपलोड की गयी फाइल को सर्च इंजन के माध्यम से आसानी से ढूँढा नहीं जा सकता जिससे आपकी गोपनीयता कुछ हद तक बनी रहती है ।

अब बात करते है Mediafire में अकाउंट बनाने और फाइल अपलोड करने की
सबसे पहले तो की वेबसाईट
http://www.mediafire.com/
पर जाइये

अब वेबसाईट में ऊपर दायीं ओर Sign Up बटन पर क्लिक करें ।

नया पेज खुलेगा कुछ इस तरह से


इसमें नया अकाउंट बनाने के लिए आपसे कुछ जानकारियाँ मांगी जाएँगी ।
( विशेष - यहाँ पर आप जो इमेल पता भरेंगे उसमें आपको एक वेरिफिकेशन इमेल प्राप्त होगा जिसमे एक लिंक और एक Pin होगा जिससे आप अपना अकाउंट वेरीफाई करेंगे पर ये वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आप बाद में भी पूरी कर सकते हैं । )
चाही गयी जानकारियाँ भरें अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड भरे और Create Account & Continue बटन पर क्लिक करें ।

अब एक नया पेज खुलेगा कुछ इस तरह से


इस नए पेज में चित्र में दिखाए अनुसार BASIC विकल्प के नीचे Select Plan बटन पर क्लिक कर मुफ्त अकाउंट बनाने का विकल्प चुने ।

अब नए पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा .


आपका मुफ्त MediaFire अकाउंट बन चुका है इसमें आप चाहे तो Upload To This Folder बटन पर क्लिक कर तुरंत ही फाइल अपलोड करना शुरू कर सकते हैं । बेहतर यही होगा की आप अलग अलग फोल्डर बनाकर अपनी फाइल्स को व्यवस्थित रखें । इसके लिए ऊपर दिए चित्र के अनुसार Create New Folder लिंक पर क्लिक करें ।



अब ऊपर दिए चित्र की तरह अपने नए फोल्डर के लिए नाम टाइप कर दें जैसे इस चित्र में Software नाम दिया गया है ।

अब आपका Software फोल्डर कुछ इस तरह दिखाई देने लगेगा ।

अब आपकी अपनी फाइल इस फोल्डर में अपलोड करनी है इसके लिए इस फोल्डर के ऊपर क्लिक करें ।

नयें खुले पेज में


Upload To This Folder बटन पर क्लिक करें ।

अब नया छोटा विंडो खुलेगा

कुछ इस तरह से इसमें चित्र में दिखाएँ चौकोर बॉक्स वाली किसी भी जगह पर क्लिक करने पर आपको अपलोड की जाने वाली फाइल चुनने कहा जायेगा ।

अब अपने कंप्यूटर पर रखी फाइल को चुनकर Open बटन पर क्लिक करें फिर
Begin Uploading Files बटन पर क्लिक करें आपकी फाइल अपलोड होना शुरू हो जायेगा । ( एक से अधिक फाइल के चुनाव के लिए "Ctrl" Key का प्रयोग करें । )
फाइल अपलोड करने की इस प्रक्रिया में आपके फाइल के आकार और आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड की अनुसार समय लगेगा ।

फाइल अपलोड होते समय की विंडों कुछ इस तरह दिखाई देगी

इसमें ऊपर दिए चित्र की तरह Copy Link विकल्प पर क्लिक करके या लिंक को सीधे ही चुनकर कॉपी कर सकते हैं । इसे अब आप अपने ब्लॉग में या वेबसाइट में लगा सकते है या किसी फाइल में सुरक्षित कर सकते हैं ।


फाइल अपलोडिंग पूरी होने पर बटन Return To My Files पर क्लिक करें ।

अब आप अपने उस फोल्डर में वापस पहुँच जायेंगे जिसमें आपने फाइल अपलोड की है ।

यहाँ पर किसी भी फाइल के ऊपर माउस ले जाने पर Copy Link का विकल्प दिखाई देने लगेगा जिस पर क्लिक कर आप उस फाइल का लिंक कॉपी कर सकते हैं या फिर उस लिन्क के ऊपर राईट क्लिक कर Copy Link Location विकल्प चुनकर भी उस फाइल की लिंक प्राप्त की जा सकती है ।


आपके MediaFire अकाउंट के मेन मेनू में जाने के लिए Back To previous folder लिंक पर क्लिक करें ।
यहाँ पर आपके बनाये फोल्डर की सूची उपलब्ध होगी जब भी आप लोगिन करेंगे आपको यही मेन मेनू दिखाई देगा जिसके बाद आप अपनी पसंद के फोल्डर मेन जाकर उसमे फाइल अपलोड कर सकते हैं या लिंक कॉपी कर पायेंगे ।

Sunday, 16 January 2011

इमेज व्युवर IrfanView का नया संस्करण



मुफ्त में उपलब्ध इमेज व्युवर प्रोग्राम्स में से एक बहुत उपयोगी IrfanView का नया संस्करण IrfanView 4.28
एक प्रोग्राम जो आपके डिजिटल इमेज को दिखाने के साथ ही और भी कई काम करता है जैसे चित्र को घुमाना, आकार बदलना, बोर्डर या फ्रेम लगाना आदि ।

इसमें आप कुछ ऑडियो और विडियो फॉर्मेट भी चला सकते है ।
जैसे ANI, BMP, DCX, EMF, EPS, GIF, ICO, JPEG, PCX, PNG, PSD, RAW, TIF, ASF, MOV, WMV , AIF, AVI, MPEG, WAV, MP3, WMA

एक बहुउपयोगी मुफ्त छोटा औजार सिर्फ 1.41 एमबी आकार में ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें


दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है

Saturday, 15 January 2011

शरीर के अंगो को जानिए बेहतर गूगल की नयी सेवा से



अब आप मानव शरीर के अंगो की बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकते आपके प्रिय गूगल के जरिये ।
गूगल ने एक नयी सेवा शुरू की है Google Body Browser जिसमे आप शारीरिक अंगो को 3D model के रूप में देख पायेंगे ।


इसे हिंदी में कहे तो ये मानव शरीर का विस्तृत त्रिआयामी चित्रण है ।
एक उपयोगी ज्ञानपरक वेबसाईट है ये जो गूगल द्वारा मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है ।

Google Body Browser की वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें


ध्यान दें की इस साईट को देखने के लिए आपको WebGL का समर्थन करने वाले इंटरनेट ब्राउजर की आवश्यकता होगी ।
Firefox/4.0b1 में ये सुविधा शुरू करनी पड़ती है सबसे अच्छा विकल्प है Google Chrome (BETA) का नवीन संस्करण जिसे आप यहाँ जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

नया गूगल क्रोम नयी खूबियों के साथ




इंटरनेट ब्राउजर गूगल अब साल 2011 के अपने आखिरी स्थिर संस्करण Google Chrome 16.0.912.63m Stable में कुछ और नयी बेहतर खूबियाँ लेकर आया है ।



इसमें आपको मुख्य रूप से दो नयी खूबियाँ मिलेंगी जो हैं

1. - Signing in to Chrome

2. - Print with Google Cloud Print


पहली सुविधा Signing in to Chrome में आप "अपने" गूगल क्रोम का उपयोग कह से भी और किसी भी कंप्यूटर से कर पायेंगे । यहाँ अपने गूगल क्रोम का मतलब समझ लीजिये मन लीजिये आप अपने घर से इंटरनेट का उपयोग करते हैं और वहां पर क्रोम में एड ऑन और अन्य सेटिंग्स की हुई हैं एक बार आप अपने गूगल अकाउंट से गूगल क्रोम में Sign In करेंगे तो आपसे क्रोम का डाटा Sync करने कहा जायगा एक बार आपने ये कर दिया तो आपकी सभी सेटिंग्स सुरक्षित समझिये । अब आप किसी दुसरे कंप्यूटर में गूगल क्रोम (वर्जन 16 या आगे ) पर Sign In करेंगे और "अपना" गूगल क्रोम प्राप्त कर लेंगे ।
अगर आपने दुसरे कंप्यूटर पर भी कोई नयी सेटिंग की तो वो आपके घर के कंप्यूटर में साइन इन करने पर प्राप्त हो जाएगी । यहाँ तक की अगर आपका कंप्यूटर फॉर्मेट होता है या फिर खो जाता है तब भी आपका अपना क्रोम आपकी व्यक्तिगत सेटिंग्स के साथ उपलब्ध रहेगा यानि ब्राउजर का बैकअप् लेने से भी आज़ादी ।

इस सुविधा का उपयोग करने पहले तो नया गूगल क्रोम 16 डाउनलोड कर इंस्टाल कर लें या फिर अपने क्रोम को अपडेट कर लें ।

फिर अपने ब्राउजर को शुरू कर टूल्स मेनू (रेंच आइकन ) पर क्लिक कर Sign in to Chrome विकल्प चुन लें ।





कुछ इस तरह, अब आपसे आपके गूगल अकाउंट के जरिये लोगिन करने कहा जायेगा । लोगिन करने के बाद आपसे डाटा करने पूछा जायेगा । एक बार ये हो जाए तो आप किसी भी कंप्यूटर पर नए गूगल क्रोम में साइन इन कीजिये और आपकी अपनी सेटिंग्स के साथ ब्राउजिंग का आनंद लीजिये । हाँ आप एक ही क्रोम में कई यूजर को जोड़ सकते हैं जिससे हर अलग व्यक्ति अपनी अलग सेटिंग्स के साथ एक ही गूगल क्रोम पर काम कर पाए ।

--------------------------------------------------------------------------------------------

दूसरी सुविधा है Print with Google Cloud Print यानि आप अपने प्रिंटर को सिर्फ एक ऑफिस नेटवर्क में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में साझा कर सकते हैं ।



इस तकनीक के बारे में और जानकारी यहाँ से प्राप्त की जा सकती है ।

--------------------------------------------------------------------------------------------

अगर आप पहले से ही गूगल क्रोम का उपयोग कर रहें है तो नए संस्करण में अपडेट होने के लिए
Tools >> About Google Chrome पर क्लिक करें आपका गूगल क्रोम खुद ही अपडेट हो जायेगा ।

अगर ये आपके पास नहीं है तो आपको इस 24 एमबी के मुफ्त टूल को डाउनलोड कर लेना चाहिए ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

Friday, 14 January 2011

अपनी पसंद के गाने ढूंढना और डाउनलोड करना हुआ आसान



आपको अब अपनी पसंद के गाने ढूँढने और डाउनलोड करने के लिए अलग अलग वेबसाइट पर भटकने की जरुरत नहीं होगी एक छोटा सा टूल Songr
इसमें आप गाने सुन सकते हैं और फिर चाहें तो डाउनलोड भी कर सकते हैं वो भी बस कुछ ही क्लिक्स से ।

ये आपके लिए Audiodump.com, BeeMP3.com, DilanDau.com, 4shared.com, GoEar.com, MP3Realm.org, Mpeg-Search.com, ProstoPleer.com, SocBay.com, Soso.com, Tagoo.ru, TinySong, Wrzuta.pl, YouTube.com जैसे साइट्स से गाने तलाशता है ।

इसमें आप गानों को ढूँढने के बाद राईट क्लिक कर उन्हें आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं (चित्र देखें )।


इसी तरह के कुछ और भी सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं पर ये ज्यादा आसानी और तेजी से काम करता हैं ।

सिर्फ 4.25 एमबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें


अगर आप इसे बिना इंस्टाल किये आजमा कर देखना चाहते है तो इसका पोर्टेबल वर्जन भी 3.8 एमबी आकार में उपलब्ध हैं


पोर्टेबल वर्जन डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करे


बस अनजिप करे और उपयोग के लिए तैयार पसंद आये तो पेन ड्राइव में रखिये और अपने साथ ले जाइए ।

Tuesday, 11 January 2011

एक मनोरंजक वेबसाइट




एक मनोरंजक साईट जो समय व्यतीत करने में आपका साथ देगी

इस साईट पर अपप अपने फोटो को पजल बनाकर उन्हें जोड़ सकते हैं

अपनी फोटो में माउस के इशारे पर नाचने वाली आँखे लगा सकते हैं



और भी बहुत कुछ



वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।

Sunday, 2 January 2011

गूगल क्रोम का स्थिर संस्करण



अगर आप गूगल क्रोम के आये दिन आने वाले Beta संस्करणों से परेशान है तो ये नया स्थिर संस्करण आपके लिए है ।
गूगल ने अपने इस इंटरनेट ब्राउजर के करीब 800 "Bugs" को ठीक कर ये नया स्थिर संस्करण Google Chrome 8 (version 8.0.552.215) आपके उपयोग के लिए जारी किया है ।

इसमें गूगल क्रोम की पुरानी सुविधाएँ तो हैं ही sandbox mode के साथ पीडीऍफ़ व्युवर भी है जो आपको वायरस और स्पाइवेयर से सुरक्षित रहने में मदद करेगा ।

नए पीडीऍफ़ व्युवर में zoom-in, zoom-out, right-click save, copy text and print जैसी अतिरिक्त सुविधाएँ भी हैं ।

तो आजमा के देखिये इस 23.43 एमबी आकार के मुफ्त ब्राउजर को ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है