
अक्सर आपको इंटरनेट में किसी वेबपेज को छपते हुए अनचाहे इमेज, बैकग्राउंड, विज्ञापन और अन्य हिस्सों को भी छापना पड़ता है ।
पर अब और नहीं एक ऑनलाइन सेवा जो आपको ये चुनने की आजादी देती है की आप किसी वेबपेज में से कौन से हिस्से छापना चाहते हैं और कौन से नहीं ।
आपको बस इस वेबसाईट पर उस वेबपेज का पता भरना है और फिर उन हिस्सों को चुन लेना है जिसे आप हटाना चाहते है और उस वेबपेज को छाप लेना है ।
पेज की एडिटिंग आसान है पर हो सकता है शुरू में थोड़ी दिक्कत हो थोड़े प्रयास से आप इसे अच्छी तरह उपयोग करना सीख जायेंगे ।
इस वेबसाईट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।
No comments:
Post a Comment