
अगर आप गूगल क्रोम के आये दिन आने वाले Beta संस्करणों से परेशान है तो ये नया स्थिर संस्करण आपके लिए है ।
गूगल ने अपने इस इंटरनेट ब्राउजर के करीब 800 "Bugs" को ठीक कर ये नया स्थिर संस्करण Google Chrome 8 (version 8.0.552.215) आपके उपयोग के लिए जारी किया है ।
इसमें गूगल क्रोम की पुरानी सुविधाएँ तो हैं ही sandbox mode के साथ पीडीऍफ़ व्युवर भी है जो आपको वायरस और स्पाइवेयर से सुरक्षित रहने में मदद करेगा ।
नए पीडीऍफ़ व्युवर में zoom-in, zoom-out, right-click save, copy text and print जैसी अतिरिक्त सुविधाएँ भी हैं ।
तो आजमा के देखिये इस 23.43 एमबी आकार के मुफ्त ब्राउजर को ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।
No comments:
Post a Comment