
इंटरनेट ब्राउजर गूगल अब साल 2011 के अपने आखिरी स्थिर संस्करण Google Chrome 16.0.912.63m Stable में कुछ और नयी बेहतर खूबियाँ लेकर आया है ।
इसमें आपको मुख्य रूप से दो नयी खूबियाँ मिलेंगी जो हैं
1. - Signing in to Chrome
2. - Print with Google Cloud Print
पहली सुविधा Signing in to Chrome में आप "अपने" गूगल क्रोम का उपयोग कह से भी और किसी भी कंप्यूटर से कर पायेंगे । यहाँ अपने गूगल क्रोम का मतलब समझ लीजिये मन लीजिये आप अपने घर से इंटरनेट का उपयोग करते हैं और वहां पर क्रोम में एड ऑन और अन्य सेटिंग्स की हुई हैं एक बार आप अपने गूगल अकाउंट से गूगल क्रोम में Sign In करेंगे तो आपसे क्रोम का डाटा Sync करने कहा जायगा एक बार आपने ये कर दिया तो आपकी सभी सेटिंग्स सुरक्षित समझिये । अब आप किसी दुसरे कंप्यूटर में गूगल क्रोम (वर्जन 16 या आगे ) पर Sign In करेंगे और "अपना" गूगल क्रोम प्राप्त कर लेंगे ।
अगर आपने दुसरे कंप्यूटर पर भी कोई नयी सेटिंग की तो वो आपके घर के कंप्यूटर में साइन इन करने पर प्राप्त हो जाएगी । यहाँ तक की अगर आपका कंप्यूटर फॉर्मेट होता है या फिर खो जाता है तब भी आपका अपना क्रोम आपकी व्यक्तिगत सेटिंग्स के साथ उपलब्ध रहेगा यानि ब्राउजर का बैकअप् लेने से भी आज़ादी ।
इस सुविधा का उपयोग करने पहले तो नया गूगल क्रोम 16 डाउनलोड कर इंस्टाल कर लें या फिर अपने क्रोम को अपडेट कर लें ।
फिर अपने ब्राउजर को शुरू कर टूल्स मेनू (रेंच आइकन ) पर क्लिक कर Sign in to Chrome विकल्प चुन लें ।

कुछ इस तरह, अब आपसे आपके गूगल अकाउंट के जरिये लोगिन करने कहा जायेगा । लोगिन करने के बाद आपसे डाटा करने पूछा जायेगा । एक बार ये हो जाए तो आप किसी भी कंप्यूटर पर नए गूगल क्रोम में साइन इन कीजिये और आपकी अपनी सेटिंग्स के साथ ब्राउजिंग का आनंद लीजिये । हाँ आप एक ही क्रोम में कई यूजर को जोड़ सकते हैं जिससे हर अलग व्यक्ति अपनी अलग सेटिंग्स के साथ एक ही गूगल क्रोम पर काम कर पाए ।
--------------------------------------------------------------------------------------------
दूसरी सुविधा है Print with Google Cloud Print यानि आप अपने प्रिंटर को सिर्फ एक ऑफिस नेटवर्क में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में साझा कर सकते हैं ।

इस तकनीक के बारे में और जानकारी यहाँ से प्राप्त की जा सकती है ।
--------------------------------------------------------------------------------------------
अगर आप पहले से ही गूगल क्रोम का उपयोग कर रहें है तो नए संस्करण में अपडेट होने के लिए
Tools >> About Google Chrome पर क्लिक करें आपका गूगल क्रोम खुद ही अपडेट हो जायेगा ।
अगर ये आपके पास नहीं है तो आपको इस 24 एमबी के मुफ्त टूल को डाउनलोड कर लेना चाहिए ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
No comments:
Post a Comment