Tuesday, 22 February 2011

हिंदी में टाइप करने के लिए 10 ऑनलाइन पते

हिंदी में लिखना अब बहुत आसान है आप अंग्रेजी में टाइप करके ही हिंदी प्राप्त कर सकते है । इस काम को करने के लिए कुछ अच्छे सॉफ्टवेयर तो है ही जिनके उपयोग से आप अपने कंप्यूटर में हिंदी टाइप कर सकते है और बहुत से ऑनलाइन औजार और वेबसाइट्स भी है जिनके उपयोग से आप हिंदी लिख सकते हैं और कॉपी करके इसका उपयोग अपनी जरुरत के अनुसार कर सकते हैं ।


ऐसे ही 10 ऑनलाइन पते जहाँ से आप अंग्रेजी लिख कर हिंदी प्राप्त कर सकते हैं ये रहे

1. - http://www.google.com/transliterate/

2. - http://www.quillpad.in/editor.html

3. - http://utilities.webdunia.com/hindi/onlinetypingtools.html

4. - http://ekalam.raftaar.in/ 

5. - http://www.lipikaar.com/

6. - http://www.hindikalam.com/ 

7. - http://www.writeka.com/scripton/hindi/

8. - http://www.tamilcube.com/translate/hindi.aspx

9. - http://www.lipik.in/english.html

10. - http://hindini.com/tool/hug2.html


इनमें से ज्यादातर टूल आपको फ़ोनेटिक हिंदी टाइपिंग की सुविधा देते है जैसे "राम" टाइप करने के लिए "ram"टाइप करें और स्पेसबार दबाएँ ।

कुछ वेबसाइट्स में अतिरिक्त सुविधाएँ भी है हरेक के वेबसाइट के बारे में विस्तार से अगले किसी लेख में जानकरी देने का प्रयास किया जायेगा ।

No comments:

Post a Comment