
अब इंटरनेट आभासी बीवियां भी उपलब्ध करा रहा है जो आपको बड़े प्यार से कॉल करेंगी ।
और मजे की बात ये की आपके पास चार विकल्प भी हैं चुनाव करने के लिए ।
भारत मेट्रीमोनी ने एक मजेदार नयी साईट बीवी हो तो ऐसी बनायीं है जो आपको वैवाहिक जीवन का एक अनुभव जिसमे बीवियां अपने पति को बड़े प्यार से फ़ोन करती है आभासी रूप में उपलब्ध करा रहे है ।
ये बस मजे के लिए है और इसका कोई नुकसान नहीं है ।
इसमें आपके पास मिली, शालिनी, बिजली और ऋतु के चार विकल्प है ।
आपको इनमे से किसी एक को चुनना है अपनी भाषा चुननी है और सुबह, दोपहर या शाम के समय के विकल्प चुनना है और अपना मोबाइल नंबर के साथ ईमेल आईडी देना है आपको एक वेरिफिकेशन कोड मोबाइल पर प्राप्त होगा जिसे इस वेबसाइट में भरना होगा । धयान दें की आपका नंबर DND में रजिस्टर न हो ।
अब बस आपके द्वारा चुने गए समय पर आपकी वर्चुअल पत्नी आपको फ़ोन करेगी ।
इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।
No comments:
Post a Comment