Wednesday, 9 February 2011

अपने माउस और कीबोर्ड को लॉक करें


अगर आपको अपना कंप्यूटर छोड़कर थोड़े या ज्यादा समय के लिए जाना पड़ता है और आप चाहते हैं कि आपके पीछे कोई आपके कंप्यूटर का उपयोग ना करे तो एक आसान और मुफ्त औजार आपके लिए ।

इसके उपयोग से आप दायें बाएं या बीच के माउस बटन या सभी को लॉक कर सकते हैं ।
कीबोर्ड लाक करने के भी चार विकल्प है चुनने के लिए ।


इसमें आप अपनी पसंद का पासवर्ड लगा सकते हैं जिससे आप ही इसका उपयोग कर सकें ।
सिर्फ 754 केबी का मुफ्त औजार ।


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।

No comments:

Post a Comment