अपने सिस्टम को सुरक्षित करने और फिर से ठीक करने के लिए एक आसान और उपयोगी औजार .
मुफ्त पोर्टेबल और सिर्फ २.२ एमबी का टूल आपको कई परेशानियों से बचा लेगा .
डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

अपने कंप्यूटर में ख़ास फाइल और फोल्डर को दुसरे उपयोगकर्ताओ से सुरक्षित रखना चाहते हो तो ये टूल उपयोग करे ।
ये आपके कंप्यूटर पर नया ड्राइव बनाने देगा जिसे आप पासवर्ड से सुरक्षित कर अपना डाटा अन्य लोगों से बचा सकते है । सिर्फ़ 2 एमबी का है ये मुफ्त औजार ।
यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।
आपके पेन ड्राइव के लिए एक पोर्टेबल टूल जो आपके सारे सॉफ्टवेयर की जगह ले लेगा .
इसमें वो सारी चीजे है जिनकी आपको जरुरत होती है जैसे
Media player
Web browser
Text editor
Notes
Calculator
Image viewer
और साथ में कुछ गेम भी और वो भी सिर्फ ६४६ केबी की फाइल में ।
ये जरुरी नही की आप इसे पेन ड्राइव में ही उपयोग करे अपने डेस्कटॉप पर रखे उपयोगी सिद्ध होगा ।
डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

सबसे पुराने पाठको में से एक श्रीश पाठक प्रखर जी के आदेश पर आप सभी के लिए विंडोज विस्टा को विंडोज सेवन का रूप देने वाला औज़ार ।सिर्फ 12 एमबी आकार का औजार । अगर आपको पसंद आया तो आगे विंडोज विस्टा के और भी टूल दिए जा सकते है ।यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।

हिंदी में टाइपिंग करना थोडा मुश्किल ही रहा है वो इसलिए की कीबोर्ड हिंदी में होते हैं और इंग्लिश टाइपिंग सिखाने के लिए ढेरों प्रोग्राम उपलब्ध हैं पर हिंदी टाइपिंग सिखाने के लिए अभी तक कोई सॉफ्टवेयर मौजूद नहीं था ।
पर अब नहीं एक मुफ्त प्रोग्राम जो आपको हिंदी टाइपिंग सिखाएगा वो भी हिंदी भाषा में ही ।इस प्रोग्राम का नाम है Aasaan - Hindi Typing Tutor 1 और ये अपने नाम की ही तरह बहुत आसान है इसमें आप इंग्लिश टाइपिंग ट्यूटर प्रोग्राम की ही तरह चरणबद्ध तरीके से हिंदी टाइप करना सीखेंगे ।इसकी कुछ खूबियाँ है की आप एक एक चरण कर हिंदी टाइपिंग सीखेंगे जो काफी आसान है, इसमें खेलो के जरिये टाइपिंग को मनोरंजक बनाया गया है, इसमें आप अंग्रेजी टाइपिंग भी कर सकते हैं ।एक बेहद उपयोगी मुफ्त सॉफ्टवेयर 43 एमबी आकार में ।इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

अपने फोटो में अपनी त्वचा को बनाइये सुंदर और स्मूथ
ये टीवी का विज्ञापन नही एक मुफ्त टूल है ६०० केबी का जो बस २ क्लिक में आपके फोटो को बनाये खूबसूरत ।
डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

अगर आप विंडोज के पुराने वर्जन जैसे- Windows XP (Home, Pro, RTM, SP1, SP2, SP3, Corporate)
- Windows 2003 (Standard, Enterprise, Datacenter, Web, RTM, SP1)
- Windows Media Center Edition (2003, 2004, 2005)
- Windows XP Tablet PC Edition
का उपयोग कर रहे है और अपने डेस्कटॉप को नए विंडोज 7 का आकर्षक रूप देना चाहते है तो ये २१ एमबी का मुफ्त औज़ार आपके पुराने विंडो को विंडोज 7 का रूप दे देगा ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

अगर आपको अच्छे और फ्री सॉफ्टवेर की तलाश है तो ये वेब साईट व्व्पके बहुत काम आएगी
लगभग सभी मुख्य सॉफ्टवेर आपको यहाँ मिल जायेंगे वो भी मुफ्त।
filehippo
अगर आप अपने कंप्यूटर को नए लुक में देखना चाहते है तो ये आपके ही लिए है
अपने डेस्कटॉप और विन्डोज़ को नए आइकन से सजाइए ।आइकन ट्वीकर इंस्टाल कीजिये और थीम फाइल पर डबल क्लिक कर थीम को लोड कर लीजिये बस एप्प्लाई कीजिये और फर्क देखिये
यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे
Icon Tweaker

tweak ui एक छोटा पर उपयोगी टूल ।
ओपन कर माय कंप्यूटर को एक्सपेंड करे ड्राइव में जाए बाये तरफ दी गई लिस्ट में जिस ड्राइव को भी छुपाना चाहे उसे बस उन चेक कर दे । बस हो गया अब आपकी ड्राइव दिखाई नही देगी ।इस टूल से आप विण्डो एक्स पी को छोटी छोटी बातो में और बेहतर बनाने सकते है ।ड्राइव को वापस लाने के लिए ड्राइव बॉक्स को पुनः चेक कर दे अथवा छुपी हुई ड्राइव में जाने के लिए एक्स्प्लोरर बार में ड्राइव का पहला अक्षर और : ( d: ) डाल कर सीधे ड्राइव में पहुच जाए ।यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे

गणित के सूत्रों और समस्याओं को हल करने और भौतिकी तथा रस्सायन के सूत्रों को हल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एक सॉफ्टवेयर विकसित किया था Microsoft Math जिसके उपयोग के लिए इसे खरीदना पड़ता था पर अब माइक्रोसॉफ्ट ने इसे और बेहतर कर इसका नया संस्करण जारी किया है Microsoft Mathematics 4.0जो कि बिलकुल मुफ्त है ।ये प्रोग्राम शिक्षको, विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगो के लिए विशेष तौर पर उपयोगी है ।इस प्रोग्राम का आकार है 17.5 एमबी और इसे चलाने के लिए आपके कंप्यूटर पर .NET Framework 3.5 SP1 या इससे नया वर्जन इंस्टाल होना चाहिए ।इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

आजकल कुछ इस तरह के वायरस है जो आपके फोल्डर या फाइल को हिडेन कर उनके प्रतिरूप बना देते है । एंटी वायरस चलने पर येप्रतिरूप तो हट जाते है पर
मूल फोल्डर हिडेन हो जाते है । जो एक्स्प्लोरर के स्टेटस बार में दिखाई देते है पर इन्हे खोला या उपयोग नही किया जा सकता ।
इन्हे वापस पाने के लिए पहले तो फोल्डर आप्शन में जाकर शो हिडेन फाइल्स को सेलेक्ट करे फिर हाइड प्रोटेक्टेड ऑपरेटिंग सिस्टम फाइल्स को चेक करे । एप्लाई ओके करे । आपके गोल्डर हिडेन के रूप में अब दिखाई देने लगेंगे ।
अब आपको इस आई रीसेट टूल की जरुरत होगी जो सिर्फ़ ३६ के बी का है । ये पोर्टेबल है और मुफ्त भी अब अपने हिडेन फोल्डर को पकड़ कर इस टूल में ड्राप कर बस रीसेट का बटन दबाये । बस आपके फोल्डर अपने मूल रूप में वापस आ जायेंगे ।
यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे

अपने फोटो फाइल को पीडीऍफ़ में बदलने का आसान औजार
अपनी jpg फोटो फाइल चुनिए और एक क्लिक से उसे पीडीऍफ़ में बदल दीजिये ।इस औज़ार से आप एक नहीं अनेक फोटो फाइल को एक पीडीऍफ़ फाइल बना सकते है या हर कई jpg फोटो को चुनकर बस एक क्लिक से अलग अलग पीडीऍफ़ फाइल बना पाएंगेसिर्फ 87 केबी का मुफ्त पोर्टेबल औजार ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

अपने किसी भी दस्तावेज जिसे आप प्रिंट कर सकते उसे अब आसानी से पीडीऍफ़ फाइल के रूप में बदल सकते है ।
इस मुफ्त ३.७३ एमबी के औज़ार से ।
जिस भी फाइल को पीडीऍफ़ में बदलना चाहते है उसे ओपन कर प्रिंट पर क्लिक करेंप्रिंटर की सूची में को चुने ok या प्रिंट पर क्लिक करेंअब आपसे वो स्थान पूछा जायेगा जहाँ पर आप नयी बनी पीडीऍफ़ फाइल रखना चाहते हैअपनी पसंद का फोल्डर चुन कर इसे सेव कर दें ।यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।

अब आपके कंप्यूटर से माउस गायब होने वाले है आप अपने कंप्यूटर से माउस के बिना भी आपके हाथ और उँगलियों की हरकत से ही आपके कंप्यूटर का कर्सर आपका आदेश मानेगा ।
भारत के इन्फ्रारेड लेजर और इन्फ्रारेड कैमरे पर आधारित एक नयी तकनीक इजाद की है जिसमे आप बिना हार्डवेयर के माउस का उपयोग खाली हाथ से भी कर सकेंगे ।ये अभी अविष्कार अभी प्रोटोटाइप प्रारूप में ही है और इस पर करीब $20 या लगभग 1000 रुपये का खर्च आया है इसके विषय में विडियो आप नीचे देख सकते है ।

आपको इस ब्लॉग में किसी भी डॉक्युमेंट को पीडीऍफ़ फाइल के रूप में बदलने वाले टूल के बारें में जानकारी दी जा चुकी है अब इसी तकनीक पर आधारित एक और उपयोगी औजर जो हर उस डॉक्युमेंट जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं उसे JPG, PNG, TIFF, BMP आदि इमेज फॉर्मेट में बदल देगा बस कुछ क्लिक्स में ।ये टूल आपके कंप्यूटर में ImagePrinter के नाम से एक अतिरिक्त प्रिंटर का विकल्प दिखायेगा जिस पर क्लिक कर आप अपने डॉक्युमेंट को अपनी इच्छानुसार इमेज फोर्मेट में प्राप्त कर पायेंगे ।सिर्फ 930 केबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

अपने कंप्यूटर से ऐसे फोल्डर जो खाली और अनुपयोगी है उन्हें ढूँढने और खाली फोल्डर्स को हटाने का आसान और छोटा औज़ार सिर्फ 50 केबी का, और पोर्टेबल तो इन्स्टाल करने की भी जरुरत नहीं ।डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

3G का शोर हर तरफ है कुछ घोटालों को लेकर कुछ इसके बहु प्रतीक्षित सेवाओं को लेकर पर अगर आपके यहाँ 3Gसेवाएँ उपलब्ध है या आप इसे लेने की सोच रहे हैं तो इसे लेने से पहले कुछ बाते और जान लीजिये ।
सबसे पहले तो ये जान लीजिये की भारत सरकार ने अभी तक निजी कंपनियों को विडियो कॉल की सेवा देने की अनुमति नहीं दी है इस कारण आप जिसे फोन कर रहे है उसे देखते हुए बात नहीं कर पायेंगे ।अब दूसरी जो सेवा है वो है तेज गति का इंटरनेट ।अब इसकी असलियत जान लीजिये अभी जो कमपनी सबसे ज्यादा 3G इंटरनेट का प्रचार कर रही है वो है Tata Docomo और इसके प्लान्स शुरू हो रहे हैं 1000 रूपए से और 3.6 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी 5 जीबी डाटा डाउनलोड करने तक उसके बाद 128 kbps (!!!!!!!!) मतलब फिर से औकात में । ऐसा इसके सभी प्लान्स में है आप 5 से 7 और 10 जीबी तक डाटा डाउनलोड करने के बाद 128 केबीपीएस में वापस आ जायेंगे ।अगर आप 3.6 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा डाउनलोड करते है तो 2 से 5 दिन में ही आप 5 जीबी से ज्यादा डाउनलोड कर लेंगे और बाकी दिन आप 3G की किसी सुविधा का लाभ नहीं ले पायेंगे । अगर आपको ५ जीबी ज्यादा लगता है तो आपको बता दूँ की मैं 2 एमबीपीएस की स्पीड पर हर रोज 1 जीबी से ज्यादा डाटा बड़ी आसानी से डाउनलोड कर लेता था ।इसलिए 3G सेवाएँ लेने से पहले अपनी जरूरते देखकर और प्लान के बारे में अच्छी तरह जानकारी लेकर ही कोई निर्णय करें।तो थोडा इंतज़ार कीजिये 3G सेवाओं के थोड़े सस्ते और स्पीड के नियमित होने का या फिर ब्रॉडबैंड का इंतजार कीजिये वही सबसे सही उपाय है ।3G सेवाओं के लिए और भी कमपनियो का विश्लेषण कर रहा हूँ जल्दी ही एक तुलनात्मक रिपोर्ट आपके सामने रखने का प्रयास है ।