Friday, 9 December 2011

आपके कंप्यूटर पर होगा अदृश्य माउस




अब आपके कंप्यूटर से माउस गायब होने वाले है आप अपने कंप्यूटर से माउस के बिना भी आपके हाथ और उँगलियों की हरकत से ही आपके कंप्यूटर का कर्सर आपका आदेश मानेगा ।

भारत के इन्फ्रारेड लेजर और इन्फ्रारेड कैमरे पर आधारित एक नयी तकनीक इजाद की है जिसमे आप बिना हार्डवेयर के माउस का उपयोग खाली हाथ से भी कर सकेंगे ।



ये अभी अविष्कार अभी प्रोटोटाइप प्रारूप में ही है और इस पर करीब $20 या लगभग 1000 रुपये का खर्च आया है इसके विषय में विडियो आप नीचे देख सकते है ।

No comments:

Post a Comment