Saturday, 3 December 2011

3G सेवा का इन्तजार कर रहे है? जरा होशियार रहें



3G का शोर हर तरफ है कुछ घोटालों को लेकर कुछ इसके बहु प्रतीक्षित सेवाओं को लेकर पर अगर आपके यहाँ 3Gसेवाएँ उपलब्ध है या आप इसे लेने की सोच रहे हैं तो इसे लेने से पहले कुछ बाते और जान लीजिये ।

सबसे पहले तो ये जान लीजिये की भारत सरकार ने अभी तक निजी कंपनियों को विडियो कॉल की सेवा देने की अनुमति नहीं दी है इस कारण आप जिसे फोन कर रहे है उसे देखते हुए बात नहीं कर पायेंगे ।


अब दूसरी जो सेवा है वो है तेज गति का इंटरनेट ।
अब इसकी असलियत जान लीजिये अभी जो कमपनी सबसे ज्यादा 3G इंटरनेट का प्रचार कर रही है वो है Tata Docomo और इसके प्लान्स शुरू हो रहे हैं 1000 रूपए से और 3.6 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी 5 जीबी डाटा डाउनलोड करने तक उसके बाद 128 kbps (!!!!!!!!) मतलब फिर से औकात में । ऐसा इसके सभी प्लान्स में है आप 5 से 7 और 10 जीबी तक डाटा डाउनलोड करने के बाद 128 केबीपीएस में वापस आ जायेंगे ।

अगर आप 3.6 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा डाउनलोड करते है तो 2 से 5 दिन में ही आप 5 जीबी से ज्यादा डाउनलोड कर लेंगे और बाकी दिन आप 3G की किसी सुविधा का लाभ नहीं ले पायेंगे । अगर आपको ५ जीबी ज्यादा लगता है तो आपको बता दूँ की मैं 2 एमबीपीएस की स्पीड पर हर रोज 1 जीबी से ज्यादा डाटा बड़ी आसानी से डाउनलोड कर लेता था ।

इसलिए 3G सेवाएँ लेने से पहले अपनी जरूरते देखकर और प्लान के बारे में अच्छी तरह जानकारी लेकर ही कोई निर्णय करें

तो थोडा इंतज़ार कीजिये 3G सेवाओं के थोड़े सस्ते और स्पीड के नियमित होने का या फिर ब्रॉडबैंड का इंतजार कीजिये वही सबसे सही उपाय है ।

3G सेवाओं के लिए और भी कमपनियो का विश्लेषण कर रहा हूँ जल्दी ही एक तुलनात्मक रिपोर्ट आपके सामने रखने का प्रयास है ।

No comments:

Post a Comment