Thursday, 15 December 2011

नया Microsoft Mathematics 4.0



गणित के सूत्रों और समस्याओं को हल करने और भौतिकी तथा रस्सायन के सूत्रों को हल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एक सॉफ्टवेयर विकसित किया था Microsoft Math जिसके उपयोग के लिए इसे खरीदना पड़ता था पर अब माइक्रोसॉफ्ट ने इसे और बेहतर कर इसका नया संस्करण जारी किया है Microsoft Mathematics 4.0जो कि बिलकुल मुफ्त है ।



ये प्रोग्राम शिक्षको, विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगो के लिए विशेष तौर पर उपयोगी है ।

इस प्रोग्राम का आकार है 17.5 एमबी और इसे चलाने के लिए आपके कंप्यूटर पर .NET Framework 3.5 SP1 या इससे नया वर्जन इंस्टाल होना चाहिए ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

No comments:

Post a Comment