Tuesday, 24 May 2011

गूगल का ऑपरेटिंग सिस्टम क्रोमबुक में



गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम का इंतजार अब ख़त्म होने जा रहा है । गूगल samsung और acer के लैपटॉप के जरिये 15 जून को अपने इस उत्पाद को पेश कर रहा है । साथ ही इसी दिन से ये ऑनलाइन भी उपलब्ध होगा ।

ये क्रोमबुक आम लैपटॉप से अलग होंगे इन्हें एक बार चार्ज करके 8 घंटे तक उपयोग किया जा सकेगा ।


आम लैपटॉप की तरह इसे शुरू होने में कुछ मिनट का नहीं बस कुछ सेकण्ड का ही समय लगेगा जैसा की दावा किया जा रहा है ये क्रोमबुक 8 सेकण्ड में बूट हो जायेंगे ।

इसमें कोई ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं होकर गूगल वेब ब्राउजर ही केंद्र में होगा जिससे हजारो प्रोग्राम जुड़े होंगे
ये क्लाउड कम्प्यूटिंग पर आधारित होगा और आपके सभी प्रोग्राम्स और सेटिंग सुरक्षित रहेंगे ।

आप किसी अन्य क्रोमबुक से लोगिन करके अपनी सभी सेटिंग्स और फाइल्स का उपयोग वैसे ही कर पायेंगे जैसे अपने क्रोमबुक में । आपको डाटा बैकअप करने की जरुरत नहीं होगी नहीं डाटा खोने का डर नहीं रहेगा ।

इसमें चलने वाले प्रोग्राम वेब एप्स ही होंगे जिनसे आप लगभग वो सभी काम कर पायेंगे जो अभी के प्रोग्राम्स में करते हैं ।

इमसें सरक्षा के कई स्तर हैं जो आपको बिना किसी एंटी वायरस के भी सुरक्षित रखेंगे ।

क्रोमबुक के विषय में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें ।

Monday, 16 May 2011

अब हिंदी में लिखिए बुकमार्क के जरिये



गूगल आप तक हिंदी में लिखने के ज्यादा से ज्यादा से विकल्प उपलब्ध करा रहा हैं ऐसा ही विकल्प जिसमें आपबिना किसी वेबसाइट या सॉफ्टवेयर के भी इंटरनेट ब्राउजर में हिंदी में टाइप कर सकते हैं सिर्फ एक बुकमार्क के जरिये ।

इस बुकमार्क के जरिये आप इंटरनेट ब्राउजर के किसी विंडो या चैट बॉक्स में भी हिंदी में लिख पायेंगे चाहे आप

किसी भी इंटरनेट ब्राउजर का उपयोग कर रहें हो ।

इसके बारें में अंग्रेजी में विस्तार से जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें । 


यहाँ पर दो प्रमुख इंटरनेट ब्राउजर Internet Explorer और Mozilla Firefox पर इसे उपयोग करने की विधि बताने की कोशिश की जा रही है ।

आप इस बुकमार्क का दो तरह से उपयोग कर सकते हैं एक तो इसे अपने ब्राउजर पर बुकमार्क करके और दूसरा सीधे बुकमार्क का पता ब्राउजर के एड्रेस बार में पेस्ट करके ।

1 - Internet Explorer

अगर आप इंटरनेट एक्स्प्लोरर का उपयोग कर रहे हैं तो

इस लिंक पर राईट क्लिक करें

फिर "Add to Favorites". पर क्लिक करें

अब एक नयी विंडो खुलेगी कुछ इस तरह

Selecting Links folder for bookmarklet


यहाँ "Add" बटन पर क्लिक करें ।
अब आपके Link बार और Favorites मेनू में [अ Type in Hindi] का विकल्प दिखाई देगा अब आप जिस वेबपेज पर हिंदी में लिखना चाहते हैं Link बार और Favorites मेनू में जाकर इस पर क्लिक करें थोड़ी देर में आपको चैट बॉक्स या टाइप बॉक्स में  का निशान दिखाई देगा इसका मतलब आप हिंदी में लिखने को तैयार है अब आप अंग्रेजी लिखकर हिंदी प्राप्त कर सकते हैं ।

दूसरा तरीका है कि आप जिस वेबपेज पर हिंदी लिखना चाहते है उसके एड्रेस बार में

javascript:(t13nb=window.t13nb||function(l){var%20t=t13nb,d=document,o=d.body,c="createElement",a="appendChild",w="clientWidth",i=d[c]("span"),s=i.style,x=o[a](d[c]("script"));if(o){if(!t.l){t.l=x.id="t13ns";o[a](i).id="t13n";i.innerHTML="Loading%20Transliteration";s.cssText="z-index:99;font-size:18px;background:#FFF1A8;top:0";s.position=d.all?"absolute":"fixed";s.left=((o[w]-i[w])/2)+"px";x.src="http://t13n.googlecode.com/svn/trunk/blet/rt13n.js?l="+l}}else%20setTimeout(t,500)})('hi')

ये कोड पेस्ट कर दें थोड़ी देर में आप हिंदी टाइप कर पायेंगे ।

---------------------------------------------------------------------------------------

2 - Mozilla Firefox

फायर फ़ॉक्स में

इस लिंक पर राईट क्लिक करें । 


फिर "Bookmark This Link" विकल्प पर क्लिक करें अब एक नयी विंडो खुलेगी

Choosing Bookmarks toolbar in Firefox


इस तरह से, यहाँ "Done" बटन पर क्लिक करें ।
अब आप Bookmark टूलबार या मेनू बार में Bookmark टैब पर क्लिक कर [अ Type in Hindi] पर क्लिक करके किसी भी वेबपेज पर हिंदी में टाइप कर पायेंगे ।

दूसरे तरीके में आप एड्रेस बार में सीधे ही

javascript:(t13nb=window.t13nb||function(l){var%20t=t13nb,d=document,o=d.body,c="createElement",a="appendChild",w="clientWidth",i=d[c]("span"),s=i.style,x=o[a](d[c]("script"));if(o){if(!t.l){t.l=x.id="t13ns";o[a](i).id="t13n";i.innerHTML="Loading%20Transliteration";s.cssText="z-index:99;font-size:18px;background:#FFF1A8;top:0";s.position=d.all?"absolute":"fixed";s.left=((o[w]-i[w])/2)+"px";x.src="http://t13n.googlecode.com/svn/trunk/blet/rt13n.js?l="+l}}else%20setTimeout(t,500)})('hi')

ये कोड पेस्ट कर हिंदी टाइप कर सकते हैं ।


-------------------------------------------------------------------------------------------

Sunday, 15 May 2011

विंडोज 7 इंस्टाल करें पेन ड्राइव से


एक छोटा और आसान टूल जिससे आप अपने पेन ड्राइव से भी अपने कंप्यूटर पर विंडोज 7 इंस्टाल कर पायेंगे ।
ये विशेषकर नए छोटे आईडिया पैड लैपटॉप जिनमे सीडी ड्राइव नहीं होती है उनमे और अगर आपके कंप्यूटर में डीवीडी ड्राइव न हो या काम नहीं कर रही हो तो नया विंडोज सेवन इंस्टाल करने में बेहद उपयोगी है ।

अब किसी ऐसे कंप्यूटर में जिसमे डीवीडी ड्राइव लगी हो इस टूल को डाउनलोड कर इंस्टाल करें ।

अब विंडोज सेवन की डीवीडी ड्राइव में लगायें और वो पेन ड्राइव भी जिसमे आप विंडोज 7 रखना चाहते हैं (ध्यान रखें की पेन ड्राइव 4 जीबी या इससे ज्यादा क्षमता की हो क्यूंकि विंडोज 7 की फाइल्स 2 जीबी से अधिक ही होती हैं ) फिर इस टूल को शुरू करें

ऊपर दिए चित्र के अनुसार Select Files बटन पर क्लिक करें ।

अब अपने डीवीडी ड्राइव जिसमे विंडोज सेवन की डीवीडी लगी है उसे चुन लें ।


कुछ इस तरह से आपके कंप्यूटर पर ड्राइव का नाम अलग हो सकता है ।

अब आपसे वो पेन ड्राइव चुनने पूछा जायेगा

इस तरह से इसमें अपनी ड्राइव चुन लें अब Next बटन पर क्लिक करें ।
आपके कंप्यूटर और विंडोज 7 वर्जन के अनुसार प्रक्रिया थोड़ी अलग हो सकती है पर आम तौर पर जैसा ऊपर बताया गया है उसी तरह होगी ।
आपका बूटेबल विंडोज 7 पेन ड्राइव में तैयार है अब आप कंप्यूटर को यूएसबी ड्राइव से बूट करके विंडोज सेवन इंस्टाल कर सकते हैं ।


ध्यान रखें इस टूल के उपयोग के लिए आपके कंप्यूटर में Microsoft .NET Framework 4 इंस्टाल होना चाहिए ।


इस मुफ्त औजार का आकार है सिर्फ 89 केबी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

Saturday, 14 May 2011



एक ऑनलाइन सेवा जो आपको किसी वेबसाइट के बारे में जानकारी देती है की वो वायरस और मालवेयर से सुरक्षित है या नहीं ।
एक वेबसाइट जहाँ आप किसी भी वेबसाइट का पता टाइप कर जान सकते हैं वो आपके कंप्यूटर को नुक्सान तो नहीं पहुंचाएगा ।


मैंने कुछ साइट्स जाँची है जो मुझे पहले से पता था की खतरनाक है और इसके नतीजे सही मिलें है ।
आप भी अपनी रोजाना प्रयोग की जाने वाली साइट्स और ब्लॉग के पते स्कैन कर लें ।

इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।

Tuesday, 10 May 2011

एरर नंबर का मतलब क्या है



कंप्यूटर पर आने वाले एरर मैसेज कोड के रूप में होते है और आम कंप्यूटर उपयोगकर्ता के लिए इसे समझना मुश्किल होता है . अब करीब 500 एरर मैसेज के बारे में जानिए इस छोटे मुफ्त औजार की मदद से ।



इसमें अपने एरर कोड का नंबर डाले और ये आपको बताएगा की इसका मतलब क्या है वो भी बस एक क्लिक से ।

छोटा सिर्फ 160 केबी आकार का पोर्टेबल औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

Saturday, 7 May 2011

अपने ब्लॉग/वेबसाइट को जोड़ें सभी सर्च इन्जंस से



अपने ब्लॉग या वेबसाइट को अधिक से अधिक पाठको तक पहुँचाने के लिए उनका पता सर्च इंजन वेबसाइट में जोड़ना एक सबसे उपयोगी उपाय है ताकि आपका ब्लॉग/वेबसाइट का पता या उसके पोस्ट सर्च इंजन्स के द्वारा ढूंढें जा सकें ।


पर एक एक करके हर सर्च इंजन में अपनी वेबसाइट को जोड़ना मुश्किल काम है पर ये अब बहुत आसान हो गया है इस मुफ्त टूल से जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट को 100 से अधिक सर्च इंजन्स जिनमे Google, Yahoo, Bing आदि भी शामिल है इनसे जोड़ देता है ।

आपको बस इसमें एक मुफ्त अकाउंट बनाकर अपने ब्लॉग/वेबसाइट का पता इसमें लगाना है और 5 मिनट में आपकी साईट प्रमुख सर्च इंजन्स से जुड़ जायेगी ।

सिर्फ 480 केबी आकार का मुफ्त औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

Friday, 6 May 2011

Periodic Table सॉफ्टवेयर के रूप में



साइंस के छात्रों के लिए एक जरुरी चीज है Periodic Table जो अब एक सॉफ्टवेयर के रूप में आपके कंप्यूटर पर भी उपलब्ध है ।
इस सॉफ्टवेयर में आप तत्वों को उनके चित्रों तथा अनेक विवरणों के साथ देख पायेंगे जो इन्हें समझने और याद रखने में आपकी मदद कर सकता है ।


22 एमबी आकार का पोर्टेबल औजार इन्स्टाल करने की भी जरुरत नहीं ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

Thursday, 5 May 2011

अपने यूएसबी ड्राइव को रखिये सुरक्षित




अपने यूएसबी ड्राइव से अवांछित फाइल्स को हटाकर उन्हें सुरक्षित करने के लिए एक औजार ।
इसमें आप अपने यूएसबी ड्राइव से वायरस फाइल्स या ऑटो रन फाइल्स से बचा पायेंगे वो भी बस एक क्लिक करके या फिर ये टूल आपके यूएसबी ड्राइव के कंप्यूटर से जुड़ते ही उसमे से आपके द्वारा निर्धारित की गयी फाइल्स को खुद ही हटा देगा ।


इसमें जो फाइल या कोई विशेष फाइल फॉर्मेट जो आप हटाना चाहते है उसे एड करें और विकल्प चुने की ये अपने आप इन फाइल्स को हटाये या आपके क्लिक करने पर ।

सिर्फ 7 एमबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

Wednesday, 4 May 2011

करप्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को सुधारने का एक औजार



आपने भी विंडोज के करप्ट होने की समस्या का सामना तो किया ही होगा चाहे वो वायरस की वजह से हो या अन्य किसी कारण से इनके लिए एक उपाय है नया Hiren's BootCD 10.5 ।
एक टूल जो आपके सीसी ड्राइव से बूट होकर आपके ऑपरेटिंग सिस्टम और आपके कीमती डाटा का बैकअप् लेने में आपकी मदद करेगा ।


इसमें वो सभी मुख्य प्रोग्राम हैं जिनसे आप अपने सिस्टम को ठीक कर सकते है अगर आपको इनका प्रयोग करना नहीं आता तो आप अपने सिस्टम को फॉर्मेट करने से पहले इसके उपयोग से अपने डाटा का बैकअप तो जरुर ले सकते हैं ।

इस नए संस्करण में है -
  • InfraRecorder 12:50
  • TestDisk for Windows TestDisk for Windows
  • PhotoRec for Windows PhotoRec for Windows
  • Virtual Floppy Drive 2.1 Virtual Floppy Drive 2.1
  • HxD 1.7.7.0 HxD 1.7.7.0
  • FastCopy 1.99r4 FastCopy 1.99r4
  • Angry IP Scanner 2.21 Angry IP Scanner 2:21
  • TCPView 2.54 TCPView 2:54
  • OpenedFilesView 1.40 OpenedFilesView 1:40
  • ProcessActivityView 1.10 ProcessActivityView 1:10
  • RegScanner 1.77 RegScanner 1.77
  • USBDeview 1.42 USBDeview 1:42
  • Streams 1.56 Streams 1:56
  • RemoveWGA 1.2 RemoveWGA 1.2
  • RRT – Remove Restrictions Tool 3. RRT - Remove Restrictions Tool 3.
  • Intel Matrix Storage Driver iastore.sys 8.9.0.1023 (Minixp) Intel Matrix Storage Driver 8.9.0.1023 iastore.sys (Minixp)
  • PE Network Manager 0.45 (Minixp) PE Network Manager 0.45 (Minixp)
  • Security Tab (Minixp) Security Tab (Minixp)
  • Pointsec Filter driver (Minixp) Pointsec Filter driver (Minixp)
  • Double Driver 2.1 Double Driver 2.1
  • GetDataBack 4.0 GetDataBack 4.0
  • EASEUS Partition Master 4.0.1 EASEUS Partition Master 4.0.1
  • TrueCrypt 6.2a TrueCrypt 6.2a
  • HDD Regenerator 1.71 HDD Regenerator 1.71
  • Recuva 1.29.429 Recuva 1.29.429
  • Unstoppable Copier 4.2 Unstoppable Copier 4.2
  • IsMyLcdOK (Monitor Test) 1.02 IsMyLcdOK Monitor (Test) 1:02
  • Samsung The Drive Diagnostic Utility (ESTOOL) 3.00g The Samsung Drive Diagnostic Utility (ESTOOL) 3.00g
  • IBM/Hitachi Drive Fitness Test 4.15 IBM / Hitachi Drive Fitness Test 4:15
  • HDD Scan 3.2 HDD Scan 3.2
  • System Analyser 5.3w System Analyser 5.3w
  • Astra 5.43 Astra 5:43
  • HWiNFO 5.3.0 Hwinfo 5.3.0
  • CPU Identification utility 1.17 CPU Identification utility 1:17
  • PC Wizard 2009.1.90 PC Wizard 2009.1.90
  • SIW 2009-07-28 SIW 07/28/2009
  • CPU-Z 1.52 CPU-Z 1:52
  • ProduKey 1.36 ProduKey 1:36
  • Wireless Key View 1.27 Wireless Key View 1:27
  • Content Advisor Password Remover 1.01 Content Advisor Password Remover 1:01
  • MessenPass 1.26 MessenPass 1:26
  • CCleaner 2.23.993 CCleaner 2.23.993
  • CurrPorts 1.66 CurrPorts 1.66
  • Autoruns 9.53 Autoruns 9:53
  • Ultimate Windows Tweaker 2.0 Windows Ultimate Tweaker 2.0
  • Xp-AntiSpy 3.97.4 beta Xp-AntiSpy 3.97.4 beta
  • ShellExView 1.40 ShellExView 1:40
  • Kaspersky Virus Removal Tool 7.0.0.290 (2908) Kaspersky Virus Removal Tool 7.0.0.290 (2908)
  • Malwarebytes' Anti-Malware 1.40 (2908) Malwarebytes' Anti-Malware 1.40 (2908)
  • SpywareBlaster 4.2 (2908) SpywareBlaster 4.2 (2908)
  • SmitFraudFix 2.423 SmitFraudFix 2423
  • PCI 32 Sniffer 1.4 (2908) PCI 32 Sniffer 1.4 (2908)
  • PCI and AGP info Tool (2908) PCI and AGP info Tool (2908)
  • Unknown Devices 1.2 (2908) Unknown Devices 1.2 (2908)
  • ComboFix (2908) ComboFix (2908)
  • Spybot – Search & Destroy 1.6.2 (2908) Spybot - Search & Destroy 1.6.2 (2908)
  • SuperAntispyware 4.27 (2908) SUPERAntiSpyware 4अब :27 (2908)
और भी बहुत कुछ

यानी लगभग सभी जरुरी औजार एक ही सीडी में ।
इस प्रोग्राम को डाउनलोड करने के बाद अनजिप करके सीडी बर्न कर लीजिये ।
अपने कंप्यूटर पर ये सीडी लगाकर बूट आप्शन में बूट फ्रॉम सीडी चुनिए अब ये प्रयोग के लिए तैयार है ।

266 एमबी आकर का उपयोगी औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

ज्यादा जानकारी इस सॉफ्टवेयर के होमपेज पर जाकर प्राप्त की जा सकती है ।