Thursday, 5 May 2011

अपने यूएसबी ड्राइव को रखिये सुरक्षित




अपने यूएसबी ड्राइव से अवांछित फाइल्स को हटाकर उन्हें सुरक्षित करने के लिए एक औजार ।
इसमें आप अपने यूएसबी ड्राइव से वायरस फाइल्स या ऑटो रन फाइल्स से बचा पायेंगे वो भी बस एक क्लिक करके या फिर ये टूल आपके यूएसबी ड्राइव के कंप्यूटर से जुड़ते ही उसमे से आपके द्वारा निर्धारित की गयी फाइल्स को खुद ही हटा देगा ।


इसमें जो फाइल या कोई विशेष फाइल फॉर्मेट जो आप हटाना चाहते है उसे एड करें और विकल्प चुने की ये अपने आप इन फाइल्स को हटाये या आपके क्लिक करने पर ।

सिर्फ 7 एमबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

No comments:

Post a Comment