
गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम का इंतजार अब ख़त्म होने जा रहा है । गूगल samsung और acer के लैपटॉप के जरिये 15 जून को अपने इस उत्पाद को पेश कर रहा है । साथ ही इसी दिन से ये ऑनलाइन भी उपलब्ध होगा ।
ये क्रोमबुक आम लैपटॉप से अलग होंगे इन्हें एक बार चार्ज करके 8 घंटे तक उपयोग किया जा सकेगा ।
आम लैपटॉप की तरह इसे शुरू होने में कुछ मिनट का नहीं बस कुछ सेकण्ड का ही समय लगेगा जैसा की दावा किया जा रहा है ये क्रोमबुक 8 सेकण्ड में बूट हो जायेंगे ।
इसमें कोई ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं होकर गूगल वेब ब्राउजर ही केंद्र में होगा जिससे हजारो प्रोग्राम जुड़े होंगे
ये क्लाउड कम्प्यूटिंग पर आधारित होगा और आपके सभी प्रोग्राम्स और सेटिंग सुरक्षित रहेंगे ।
आप किसी अन्य क्रोमबुक से लोगिन करके अपनी सभी सेटिंग्स और फाइल्स का उपयोग वैसे ही कर पायेंगे जैसे अपने क्रोमबुक में । आपको डाटा बैकअप करने की जरुरत नहीं होगी नहीं डाटा खोने का डर नहीं रहेगा ।
इसमें चलने वाले प्रोग्राम वेब एप्स ही होंगे जिनसे आप लगभग वो सभी काम कर पायेंगे जो अभी के प्रोग्राम्स में करते हैं ।
इमसें सरक्षा के कई स्तर हैं जो आपको बिना किसी एंटी वायरस के भी सुरक्षित रखेंगे ।
क्रोमबुक के विषय में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें ।
No comments:
Post a Comment