Tuesday, 3 May 2011

ज्यादा तेज इंटरनेट के लिए गूगल डीएनएस


ज्यादा तेज इंटरनेट के लिए डीएनएस बदलना एक अच्छा विकल्प है ।
अभी मुफ्त तेज दो डी एन एस बेहतर हैं एक तो ओपनडीएनएस और गूगल का 
डीएनएस । ओपनडीएनएस वैसे तो ठीक है पर इसके साथ एक समस्या है कि इनका डीएनएस प्रयोग करने पर ब्राउजर का डिफाल्ट सर्च इंजन बदलकर ओपन के सर्च के नतीजे दिखाता है । 



एक बेहतर विकल्प है गूगल 
डीएनएस ये ज्यादा तेज है और सुरक्षित भी । इसे अपने कंप्यूटर में लगाने के लिए है ये सॉफ्टवेयर जो एक क्लिक से आपका डीएनएस बदल देगा ।


सिर्फ 90 केबी का पोर्टेबल औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ हैं । 

ओपन 
डीएनएस के बारे में अधिक जानकारी या मैनुअली डीएनएस बदलने की अधिक जानकारी के लिए यहाँक्लिक करें ।

No comments:

Post a Comment