
कंप्यूटर में वायरस फ़ैलाने का एक बड़ा माध्यम है पेन ड्राइव और इसमें भी जो तरीका सबसे ज्यादा वायरस फैलाता है वो है Autorun फाइल्स के जरिये, आपने पेन ड्राइव कंप्यूटर में लगाया नहीं की ये खुद ही शुरू होकर आपके कंप्यूटर में वायरस प्रोग्राम डाल देते हैं ।
अब इनसे बचने का आसान और मुफ्त औजार । इसे बस अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कीजिये और जब भी आप अपने कंप्यूटर में पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड लगायेंगे ये आपको तुरंत सूचना देगा की इसमें autorun फाइल है या नहीं, अगर फाइल होगी तो ये आपको उसे डिलीट करने का सन्देश भी देगा । इसमें आप एक क्लिक करके ही इस फाइल को डिलीट कर सकते हैं और फिर अपना काम जारी रख सकते हैं । इस मुफ्त औजार का आकार है सिर्फ 304 केबी । इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । इसे इंस्टाल कर लेने के बाद ये प्रोग्राम आपके टास्कबार में एक आइकन के रूप में दिखाई देता रहेगा । इस पर राईट क्लिक कर आप इसकी Setting का विकल्प चुन लें । एक नयी विंडो कुछ इस तरह दिखाई देगी
यहाँ आप सुनिश्चित कर लें की Run The Program at Startup का विकल्प चुना हुआ है, इससे जब भी आप अपना कंप्यूटर शुरू करेंगे ये प्रोग्राम भी शुरू होकर अपना काम करता रहेगा ।

अब आप अपने यूएसबी पोर्ट को भी सुरक्षित कर सकते हैं ताकि कोई अन्य व्यक्ति आपके कंप्यूटर से पेन ड्राइव आदि से आपका डाटा न चुरा सके ।अपने यूएसबी पर ताला लगाना या हटाना इस औजार के प्रयोग से बेहद आसान है बस एक क्लिक करें और आपके यूएसबी पोर्ट सुरक्षित हो जायेंगे ।एक छोटा पोर्टेबल औजार इन्स्टाल करने कि भी जरुरत नहीं ।सिर्फ 291 केबी आकार का औजार ।इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

बीएसएनएल की पुरानी वेबसाइट तो अब भी उपलब्ध है साथ ही एक नयी वेबसाइट भी लांच की गयी है जो ज्यादा बेहतर है । नयी सूचनाओं और सामग्री के लिए अब आपको इस नयी साईट से ही मिला करेगी, अपने अकाउंट और बिल के बारे में जानकारी के लिए इस नए वेबसाइट का उपयोग करना शुरू कर ही दीजिये । तो इस नए पते को सुरक्षित कर लीजिये । http://www.new.bsnl.co.in

स्पाइवेयर को हटाने के लिए मुफ्त में उपलब्ध सबसे अच्छा टूल SuperAntiSpyware अब और बेहतर रूप में उपलब्ध है नए संस्करण में SuperAntiSpyware 5.0.1108 ।
नया रंगरूप तो है ही पहले से ज्यादा तेजी से स्कैन भी और ज्यादा ख़राब हो चुके कंप्यूटर को भी ठीक करने की नयी सुविधा ।
ये आपको Spyware, Adware, Malware, Trojans, Dialers, Worms, KeyLoggers, HiJackers, Parasites, Rootkits, Rogue Security Products जैसे खतरों से सुरक्षित रखता है । समय समय पर इससे अपने कंप्यूटर को स्कैन करते रहिये और बिना किसी तकलीफ के अपने कंप्यूटर का उपयोग करते रहे । सिर्फ 11.84 एमबी का मुफ्त उपयोगी और जरुरी औजार ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । असुविधा के लिए क्षमा कीजियेगा लिंक ठीक कर दी गयी है ।

ऑनलाइन टीवी देखने के कुछ सॉफ्टवेयर को जांचने के बाद एक अच्छा सॉफ्टवेयर मिला जिसे आप लोगो के लिए लेकर आया हूँ । ये एक टीवी सॉफ्टवेयर है जो आपको दुनिया भ के चुने हुए टीवी चैनल्स को देखने की सुविधा देता है, इसके लिए आपको ये सॉफ्टवेयर और एक अच्छी गति का इंटरनेट कनेक्शन चाहिए । ये सॉफ्टवेयर पूरी तरह मुफ्त है और अन्य टीवी सॉफ्टवेयर से इसमें शायद सबसे ज्यादा भारतीय चैनल आप देख पायेंगे । इसमें हिंदी के सभी मुख्य चैनल जैसे Zee Tv, Star Plus, Sony, Set Max, Colors, Sab आदि आपको मिल जायेंगे यही नहीं आप इनके प्रोग्राम को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं और रेडियो भी सुन सकते हैं । सिर्फ 6.54 एमबी आकार का एक मुफ्त औजार । इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है । विशेष - इस प्रोग्राम को चलाने के लिए आपके कंप्यूटर पर Dot Net Framework 3.5 या इससे ऊपर के वर्जन इंस्टाल होना जरुरी है । अगर आपके कंप्यूटर पर ये नहीं है तो इसके नाम पर दिए लिंक से इसे डाउनलोड किया जा सकता है ।

एक औजार जो आपको बताता है कि आपके इंटरनेट का प्रयोग कौन कौन से सॉफ्टवेयर कर रहे है और उनके इंटरनेट प्रयोग की प्राथमिकता तय करने या किसी सॉफ्टवेयर को इंटरनेट प्रयोग करने से रोकने की सुविधा देता है ।इसमें आप ऐसे प्रोग्राम को इंटरनेट का अधिक प्रयोग करने की सुविधा दे सकते हैं जिसे आप अधिक प्रयोग करते हैं जैसे फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर जिससे आपके फ़ायरफ़ॉक्स में आपको अधिक तेजी मिल पाए ।इसे प्रयोग करना भी आसान है बस जिस प्रोग्राम का निर्धारण करना है उस पर राईट क्लिक करें और अपना विकल्प चुन लें ।सिर्फ 936 केबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । अतिरिक्त सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

एक छोटा मुफ्त औजार जो आपके कंप्यूटर को जरुरी सुरक्षा मानदंडो पर जांचता है और बताता है कि आपका कंप्यूटर कितना सुरक्षित है ।
ये टूल बस एक क्लिक से ही आपके कंप्यूटर पर# Antivirus# Antispyware# Third-party firewall# Windows Firewall# NAP ( Network Access Protection ) # Windows updates# User Account Control की जांच करता है और इनके आधार पर आपके कंप्यूटर के सुरक्षा की स्थिति बताता है ।सिर्फ 150 केबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल औजार ।इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

अब आप किसी भी फाइल को पासवर्ड से सुरक्षित कर सकते है आसानी से बस फाइल पर राईट क्लिक करके भी ।अपनी फाइल को अन्य कंप्यूटर उपयोगकर्ताओ से सुरक्षित रखने का आसान और मुफ्त उपाय ।चित्र में दिखाए अनुसार जिस फाइल पर पासवर्ड देना हो उस पर राईट क्लिक करें और Encrypt with " Right Click Encrypter" विकल्प चुने ।नए खुले विंडो में अपनी इच्छा का पासवर्ड दें और Encrypt बटन पर क्लिक करें अब आपकी फाइल सुरक्षित है ।फाइल के दोबारा प्रयोग के लिए उसे ओपन करने पर पासवर्ड पूछा जायेगा पासवर्ड भर कर Decrypt बटन पर क्लिक करें यही प्रक्रिया फाइल पर राईट क्लिक कर Decrypt with " Right Click Encrypter" विकल्प चुनकर भी की जा सकती है .सिर्फ 980 केबी आकार का मुफ्त औजार ।इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।