Saturday, 9 July 2011

स्पाइवेयर से सुरक्षा अब और भी बेहतर



स्पाइवेयर को हटाने के लिए मुफ्त में उपलब्ध सबसे अच्छा टूल SuperAntiSpyware अब और बेहतर रूप में उपलब्ध है नए संस्करण में SuperAntiSpyware 5.0.1108 । 
नया रंगरूप तो है ही पहले से ज्यादा तेजी से स्कैन भी और ज्यादा ख़राब हो चुके कंप्यूटर को भी ठीक करने

की नयी सुविधा । 

ये आपको Spyware, Adware, Malware, Trojans, Dialers, Worms, KeyLoggers, HiJackers, Parasites, Rootkits, Rogue Security Products जैसे खतरों से सुरक्षित रखता है । 
समय समय पर इससे अपने कंप्यूटर को स्कैन करते रहिये और बिना किसी तकलीफ के अपने कंप्यूटर का उपयोग करते रहे । 

सिर्फ 11.84 एमबी का मुफ्त उपयोगी और जरुरी औजार । 


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें
 । 


असुविधा के लिए क्षमा कीजियेगा लिंक ठीक कर दी गयी है । 

No comments:

Post a Comment