Friday, 1 July 2011

अपनी फाइल को सुरक्षित करें राईट क्लिक से


अब आप किसी भी फाइल को पासवर्ड से सुरक्षित कर सकते है आसानी से बस फाइल पर राईट क्लिक करके भी ।अपनी फाइल को अन्य कंप्यूटर उपयोगकर्ताओ से सुरक्षित रखने का आसान और मुफ्त उपाय ।चित्र में दिखाए अनुसार जिस फाइल पर पासवर्ड देना हो उस पर राईट क्लिक करें और Encrypt with " Right Click Encrypter" विकल्प चुने ।


नए खुले विंडो में अपनी इच्छा का पासवर्ड दें और Encrypt बटन पर क्लिक करें अब आपकी फाइल सुरक्षित है ।

फाइल के दोबारा प्रयोग के लिए उसे ओपन करने पर पासवर्ड पूछा जायेगा पासवर्ड भर कर Decrypt बटन पर क्लिक करें यही प्रक्रिया फाइल पर राईट क्लिक कर Decrypt with " Right Click Encrypter" विकल्प चुनकर भी की जा सकती है .

सिर्फ 980 केबी आकार का मुफ्त औजार ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

No comments:

Post a Comment