
मिलिए दुनिया के सबसे छोटे कैमरे से जिसमें आप विडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं नया आविष्कार CVMV-I95 । इसका आकार है 26mm x 26mm x 28mm यानी आपकी आँख की पुतली के बराबर .
इसे बनाया है चीन की कंपनी chinavasion ने वैसे ये है तो मूल रूप से ये जासूसी कैमरा पर आम आदमी भी इसे खरीदकर उपयोग कर सकते हैं 33.71 डॉलर या लगभग 1500 रुपयों में ।
इसमें आप 2 megapixel का चित्र ले सकते हैं इसमें माइक भी है जो आपके लिए आवाज रिकॉर्ड करेगा और इसमें640 x 480 pixel आकार के 30 फ्रेम प्रति सेकण्ड वाले विडियो भी रिकॉर्ड किये जा सकते हैं । इतने छोटे कैमरे में हीmicroSD memory card Slot भी है जिसमें आप 16 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता हैं । इसमें लगी है40mAh built-in rechargeable lithium polymer battery जो आपको इसे लगभग 40 मिनट तक उपयोग करने की सुविधा देती है ।
इसके कुछ चित्र नीचे है



अब अगर आप अपनी चाबियों के लिए एक महंगा कीरिंग ढूंढ रहें है तो शायद ये आपके काम का हो या फिर आपके अन्दर का जासूस इस नए उपकरण का इंतज़ार करता हो सकता है ।
No comments:
Post a Comment