Monday, 11 July 2011

युएसबी पोर्ट को लगाइए ताला



अब आप अपने यूएसबी पोर्ट को भी सुरक्षित कर सकते हैं ताकि कोई अन्य व्यक्ति आपके कंप्यूटर से पेन ड्राइव आदि से आपका डाटा न चुरा सके ।अपने यूएसबी पर ताला लगाना या हटाना इस औजार के प्रयोग से बेहद आसान है बस एक क्लिक करें और आपके यूएसबी पोर्ट सुरक्षित हो जायेंगे ।



एक छोटा पोर्टेबल औजार इन्स्टाल करने कि भी जरुरत नहीं ।

सिर्फ 291 केबी आकार का औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

No comments:

Post a Comment