
माइक्रोसॉफ्ट अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम को जल्द ही आपके लिए प्रस्तुत करने वाला है और ऐसे में जानिए इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 8 की कुछ नयी खासियतों के बारे में ।
विंडोज 8 में जो सुविधाएँ आपको मिलेंगी वो हैं ......
Metro style User Interface
विंडोज 8 को शुरू करते ही जो पहली नयी चीज आपको दिखाई देगी वो है
Metro Style user interface यानि आपके पुराने स्टार्ट मेनू और डेस्कटॉप की जगह एक
interactive wall होगी जो आपके एप्लीकेशन्स को समेटे होगी । और अगर आपको इसे समझने में कोई दिक्कत हो या आपको ये पसंद ना आये तो इस
Metro UI Wall पर पर क्लिक कर अपना सामान्य डेस्कटॉप वापस प्राप्त कर सकते हैं । ये नया
Metro style User Interface भविष्य के टच स्क्रीन कम्प्यूटर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसीलिए टच डिवाइसेस में विंडोज 8 की इस नयी सुविधा से आपको ज्यादा आसानी से काम करने की सुविधा मिलेगी
New Windows Explorer
विंडोज 8 का नया एक्सप्लोरर आपको
Office 2007/2010 की तरह के
ribbon interface के साथ मिलेगा मतलब आपको अपने एक्सप्लोरर में कुछ नए विकल्प मिलेंगे । विंडोज 7 में एक्सप्लोरर बार में सीमित विकल्प ही थे इस नए
ribbon interface से आप कुछ नियमित विकल्पों का चयन एक्सप्लोरर बार से ही कर पायेंगे ।
Internet Explorer 10
अगर आप अभी भी इंटरनेट एक्सप्लोरर ही उपयोग करते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतर सुविधा होगी ।
HTML5 सपोर्ट के साथ ही नए फ़ायरफ़ॉक्स और गूगल क्रोम से टक्कर लेने के लिए अभी बहुत सी नयी सुविधाएँ इसमें जुड़ने की संभावना है ।
Better File Operationsआपकी फाइल और फोल्डर को कॉपी पेस्ट करते हुए अब आपको कुछ नयापन देखने को मिलेगा ।
जैसे 1.

आप एक ही समय में दो कप्य पेस्ट ओपरेशन को एक ही विंडों में देख पायेंगे और अलग अलग
copying विंडो से आपका डेस्कटॉप भरा नहीं रहेगा ।
2.

विंडोज 8 में है
enhanced real-time information जो आपको कापू हो रहे फाइल के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध कराएगा ।
3.

विंडोज 8 में
files conflict को आप बेहतर तरीके से संयोजित कर सकते है यानी आप किसी फोल्डर में फाइल पेस्ट कर रहे है और उस नाम की फाइल पहले से ही है तो आपको उनके विवरण देखने और संयोजित करने के विकल्प दिखाई देंगे । कुछ ऐसी ही सुविधा विंडोज 7 में है विंडोज 8 में आपको इसका विकसित रूप मिलेगा ।
Faster Hybrid Boot
एक बेहद उपयोगी सुविधा जो आपको विंडोज 8 में मिलेगी वो है
Faster Hybrid Boot इससे आपके कंप्यूटर का बूट टाइम बहुत कम हो जायेगा यानी आपके कंप्यूटर में अगर समर्थित हार्डवेयर लगे हो तो 8 से 10 सेकण्ड में ही आपका कंप्यूटर बूट हो जायेगा ।
New Task Manager
जैसा की आप चित्र में देख सकते है विंडोज 8 में होगा नया टास्क मैनेजर जो
running applications को देखने और नियंत्रित करने के काम को और ज्यादा आसान बना देगा ।
Windows Store
Apple के
Mac store की तर्ज पर माइक्रोसॉफ्ट ने
Windows Store की घोषणा कर ही दी है जहाँ से आप विंडोज 8 के लिए
Metro Style Applications खरीद और डाउनलोड कर पायेंगे । ये निश्चित ही
Metro style User Interface में नयी नयी सुविधाए जोड़ने में उपयोगी रहेगा ।
Easy Factory Restoreये आपको विंडोज 8 में रिकवरी का बेहतरीन विकल्प उपलब्ध कराएगा जिससे आप अपने कंप्यूटर को बार बार फॉर्मेट किये बिना बस कुछ ही देर में नया नवेला बना पायेंगे । ये बहुत कुछ आपके मोबाइल के
Reset विकल्प की ही तरह होगा जिसमें आप मूल सेटिंग पर आसानी से लौट पायेंगे ।
USB 3.0 Support
विंडोज 8 सपोर्ट करेगा
USB 3.0 जिससे की आप
copy/move operations बिजली की सी तेजी से कर पायेंगे पर इसके लिए आपके कंप्यूटर में
USB 3.0 हार्डवेयर की जरुरत होगी ।
फिलहाल तो विंडोज 8 का डेवलपर प्रिव्यू संस्करण ही उपलब्ध है और इस संस्करण के उपयोगकताओ से मिली जानकारियों से विंडोज 8 के और भी बेहतर और उपयोगी होने की उम्मीद रहेगी । तो थोडा इंतजार कीजिये माइक्रोसॉफ्ट के इस नए उत्पाद के आप तक पहुँचने का ।