Tuesday, 29 November 2011

फोटो को बदलिए कलर पेंटिंग और स्केच में



फोटो को बदलिए कलर स्केच पेंटिंग और भी बहुत सारे रूपों में इस पोर्टेबल २.९ एमबी के औजार से थोड़े संयोजन से ।

इसमे प्रीव्यू में देख सकते है की आपका चित्र कैसा दिखाई देगा और उसके अनुसार सेटिंग बदल लीजिये ।




यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

Sunday, 27 November 2011

टेक्स्ट को बदले एम् पी ३ में


अपने अपने टेक्स्ट फाइल को सुनिए या बदलिए एम् पी ३ फाइल में वो भी मुफ्त और ५०० केबी के छोटे टूल से । पिछली पोस्ट (इन्टरनेट टेक्स्ट ) शायद उतनी अच्छी नही थी ये आपके काम आए ।

डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

Friday, 25 November 2011

आपका हार्ड डिस्क कितना तेज है




एक छोटा मुफ्त टूल जो बताएगा की आपके हार्ड डिस्क में कितनी तेजी से डाटा लिखा और पढ़ा जा सकता है ।
ये आपको बेहतर हार्ड डिस्क के चुनाव में भी मदद कर सकता है या फिर समय समय पर आप ये भी जांच सकते है की आपका हार्ड डिस्क कितना धीमा हो गया है ।

एक मुफ्त पोर्टेबल औजार इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं ।
इस टूल का आकार है सिर्फ 109 केबी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है

जीमेल अब नए रंगरूप के साथ हुआ और भी बेहतर




आपका प्यारा जीमेल अब नए रंग रूप और कुछ नयी बेहतर खूबियों के साथ उपलब्ध है ।
गूगल का पुराना रूप जो "Preview" थीम पर आधारित था अब थीम से भी बढ़कर कुछ नयी सुविधाओं के साथ आपके लिए उपलब्ध है ।

इस नए जीमेल की मुख्य खूबियाँ है -

1. Better Conversation view

2. Customizable screen size

3. HD Themes

4. Smarter Navigation

5. Better Search


अगर आप भी अपने जीमेल को इस नए रूप में देखना चाहते है तो अपने जीमेल खाते में लोगिन करिए और जीमेल पेज पर दायीं ओर सबसे नीचे Switch To New Look पर क्लिक कर दीजिये ।

अगर आपको इसका नया रंगरूप पसंद ना आये तो settings मेनू में switch to the old interface का विकल्प भी मौजूद है ।

Thursday, 24 November 2011

बेहतर डाउनलोडिंग नए डाउनलोड मैनेजर के साथ



डाउनलोड मैनेजर के दो मुख्य लाभ होते है पहला की आप ज्यादा तेजी से डाउनलोड कर सकते हैं और दुसरे के डाउनलोडिंग के काम पर आपका ज्यादा नियंत्रण रहता है ।
एक ऐसा ही मुफ्त डाउनलोड मैनेजर जो आपको आसानी से और ज्यादा तेजी से फाइल्स डाउनलोड करने की सुविधा देता है ।

डाउनलोड मैनेजर में एक सुविधा होती है सीधे लिंक को Pause/Resume करने का यानि आप किसी फाइल को डाउनलोड कर रहे है और उसे बाद में डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसे Pause कर दें फिर जब उसे डाउनलोड करना चाहे तो Resume कर दें इससे आप जितना हिस्सा डाउनलोड कर चुके है उसके आगे से फाइल डाउनलोड होना शुरू होगा । ऐसी सुविधा वैसे अब सभी नए ब्राउजर्स में भी मिलने लगी है ।

खैर अब बात इस डाउनलोड मैनेजर की इसकी कुछ मुख्य खूबियाँ हैं -

- Integration with Internet Explorer and Mozilla Firefox

- Easy Batch Download

- Flexible Download Scheduler

- Extreme Download Acceleration

- Resumes Broken Downloads

यानि ये आपके इंटरनेट एक्स्प्लोरर और मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स दोनों के साथ मिलकर काम कर सकता है, आप एक साथ कई फाइल्स को डाउनलोड कर सकते हैं, आप चाहे तो आपके द्वारा नियत दिन पर भी फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी, आपके इंटरनेट कनेक्शन के अनुसार जितना संभव हो सके तेज डाउनलोडिंग और रुके हुए डाउनलोडिंग को फिर से शुरू करना ।

अगर आप पहले किसी डाउनलोड मैनेजर का उपयोग कर रहें हैं तो भी ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है ।


सिर्फ 5.4 एमबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें


दूसरी अतिरिक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है

अब आप ब्लॉग या वेबसाइट पढने की बजाए सुन भी सकते हैं




जी हाँ अब आप किसी वेबपेज के टेक्स्ट को पढने के साथ सुन भी सकते हैं वो भी बहुत आसानी से बिना किसी भारी सॉफ्टवेयर के और सबसे अच्छी बात ये की ये हिंदी के लेखों को भी आपको पढ़कर सुना सकता है ।

ये सुविधा आपको सिर्फ गूगल क्रोम में मिलती है वो भी एक extension इंस्टाल करने के बाद जिसका नाम है SpeakIt और ये अपने नाम के अनुसार ही आपके चुने गए टेक्स्ट को पढ़कर सुना सकता है ।

इसके लिए आपके पास गूगल क्रोम होना जरुरी है, अपना गूगल क्रोम ब्राउजर शुरू कीजिये फिर

अपने ब्राउजर पर ये extension इंस्टाल करने इस लिंक पर क्लिक करें

यहाँ Add To chrome बटन पर क्लिक करने पर ये आपके ब्राउजर में इंस्टाल हो जायेगा ।


इंस्टाल होने के बाद इसके विकल्प की विंडो


कुछ इस तरह दिखाई देगी । यहाँ आप इसकी सेटिंग अपनी इच्छानुसार तय कर सकते हैं की पढ़े जाने वाले लेख की आवाज कितनी होगी या Enable SpeakIt contex menu shortcut विकल्प को चुनकर आप किसी टेक्स्ट को चुनकर राईट क्लिक करके SpeakIt विकल्प पर क्लिक कर उसे सुन पायेंगे ।

बस इसके बाद आप टेक्स्ट सेलेक्ट करके राईट क्लिक करके या SpeakIt आइकन (चित्र देखें ) पर क्लिक कर टेक्स्ट को सुन पायेंगे ।


तो अब इंटरनेट पर पढना ही नहीं सुनना भी शुरू कर दीजिये ।

Tuesday, 22 November 2011

नया cd डीवीडी रिकवरी टूल


नया और मुफ्त cd डीवीडी ब्लू रे डिस्क रिकवरी टूल आपके ख़राब डिस्क से जरुरी फाइल या फोल्डर निकलने के लिए वो भी सिर्फ़ ७०० केबी में

डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

Monday, 21 November 2011

एक बेहद उपयोगी औजार : नया Hiren's BootCD 12.0




आपके कंप्यूटर पर खराबी आने पर फॉर्मेट करना ही जरुरी नहीं एक औजार जो आपके कंप्यूटर की खराबियों को दूर करने के लिए ढेरों विकल्प उपलब्ध कराता है ।

इसमें है Antivirus Tools, Archivers Tools, Backup Tools, BIOS / CMOS Tools, Browsers / File Managers, Cleaners, FileSystems Tools, Hard Disk Tools, MBR (Master Boot Record) Tools, Network Tools का एक संग्रह जो आपके कंप्यूटर की खराबी दूर करने में आपकी मदद करता है ।

यही नहीं अगर आपका कंप्यूटर शुरू ही ना हो रहा हो तो
Mini Windows 98
Mini Windows Xp
Mini Linux
जैसे उपाय जिससे आप अपना डाटा सुरक्षित कर सकते हैं और भी बहुत कुछ ।

एक उपयोगी औजार 360 एमबी आकार में ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें
इस लिंक पर जाकर पेज में सबसे नीचे "Hirens.BootCD.12.0.zip" लिंक पर क्लिक करने से आपकी फाइल डाउनलोड होने लगेगी ।

इसे आपको सीडी में राईट करना होगा ये प्रोग्राम एक बूटेबल सीडी है इसे उपयोग करने के लिए आपको कंप्यूटर शुरू करते समय बूट मेनू में सीडी से बूट करना होगा और जिस भी प्रोग्राम का उपयोग करना चाहते हैं उसका चुनाव करना होगा ।

ये आप कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं के लिए उतना उपयोगी नहीं है पर आपात स्थिति में सबसे उपयोगी औजार है ।

भारतीय ऑनलाइन अख़बार एक ही जगह पर



भारत के सभी प्रमुख अखबार अब ऑनलाइन उपलब्ध है पर सबके वेबपते ढूंढना और याद रखना संभव नहीं है ।
एक वेबसाइट है जो भारत के विभिन्न भाषाओ के अख़बारों को ऑनलाइन पढ़ने की सुविधा एक ही जगह पर उपलब्ध कराती है ।


इस वेबसाइट में आप हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, उर्दू, पंजाबी और ओडिया अख़बार पढ़ सकते है ।
इसमें राज्य या जिले के अनुसार अखबार चुनने का भी विकल्प है ।

एक उपयोगी वेबसाइट शायद आपके काम आये ।

इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें

एक औजार आपके हार्ड डिस्क के लिए




आपके हार्ड डिस्क के लिए एक औजार जो हार्ड डिस्क संयोजन से जुड़े कार्यों को आपके लिए आसान और तेज बना देगा ।
इसमें सॉफ्टवेयर को प्रयोग करने के दो अलग विकल्प है जिससे कंप्यूटर की कम या अधिक जानकारी रखने वाले दोनों तरह के उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोगी है ।


इसमें आप हार्ड डिस्क से जुड़े कार्य Create Partition, Delete Partition, Resize Partition, Copy Partition, Recover Partition, Convert Partition, Set Partition Active, Hide/unhide Partition, Format Partition जैसे बड़ी आसानी से कर सकते हैं ।

पूरे पार्टीशन को कॉपी करने और सभी पार्टीशन को एक साथ डिलीट करने जैसे कार्य भी इस टूल से किये जा सकते हैं ।
इसमें एक चरणबद्ध प्रक्रिया होती है ताकि आपसे गलती होने की संभावना ना रहे ।

एक छोटा मुफ्त औजार 6 एमबी आकर में ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है

अब पैसो का लेनदेन होगा आपके मोबाइल फ़ोन से


आइडिया मोबाइल कंपनी का विज्ञापन अब जल्दी ही हकीकत में बदलने वाला है भारत के 10 बैंकों के समूह ने { National Payments Corporation of India (NPCI) } की स्थापना की है “Interbank Mobile Payment Service (IMPS)” सेवा के लिए ।

ये सेवा एक मोबाइल फ़ोन के द्वारा एस एम एस या मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये अपने बैंक अकाउंट से चौबीस घंटे सातो दिन पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देगा ।


इसमें आप सिर्फ अपने बैंक अकाउन्ट्स ही नहीं National Payments Corporation of India (NPCI में शामिल 10 बैंक के उपयोगकर्ताओं द्वारा लेनदेन कर सकते हैं । मतलब ये की आप अपने अकाउंट से पैसे 10 बैंक कंपनियों के ग्राहकों में से किसी को भेज सकते है और इन 10 बैंको के ग्राहक इसी सेवा के द्वारा आपको भी पैसे भेज पायेंगे ।

ये प्रक्रिया जिस तकनीक पर काम करती है उसका नाम है Mobile Money Identifiers (MMIDs) ये एक 7 अंकों का सुरक्षा अंक होता है जो आपका बैंक आपके लिए जारी करेगा ।

पैसो के लेनदेन के लिए आपका मोबाइल नंबर और Mobile Money Identifiers (MMIDs) दोनों ही आवश्यक होंगे । मतलब आपका मोबाइल नंबर आपका यूजरनेम है और Mobile Money Identifiers (MMIDs) आपका पासवर्ड ।

इसमें आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर एक प्रोग्राम इंस्टाल करना होगा अगर आपके पास अधिक सुविधाओं वाला मोबाइल फ़ोन नहीं है तब आप एस एम एस के द्वारा भी इस सेवा का प्रयोग कर पायेंगे । हाँ प्रत्येक एस एम एस का शुल्क 2 रुपये तक होगा जो आपको चुकाना होगा । इस सुविधा के द्वारा आप एक दिन में अधिकतम 50000 रुपये तक भेज सकते हैं ।

अभी State Bank of India (SBI), Bank of India (BOI), Union Bank of India, ICICI Bank, HDFC, AXIS Bank, Yes bank जैसे बैंक्स इस सुविधा के साथ है 7 बैंकों में इसे शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है और जल्दी 22 और बैंकों के इसे अपनाने की संभावना है ।

अधिक जानकारी आप National Payments Corporation of India (NPCI) की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं ।

विंडोज 7 में पुराने विंडोज के लिए बने सॉफ्टवेयर कैसे इंस्टाल करें



विंडोज सेवन में अक्सर ये समस्या सुनने में आती है की ये पुराने विंडोज संस्करण ( जैसे विंडोज एक्सपी ) के लिए बने सॉफ्टवेयर इंस्टाल नहीं करता ।
एक आसान सा उपाय है जिससे आप पुराने सॉफ्टवेयर और ड्राइवर तक को भी विंडोज सेवन में इंस्टाल कर उपयोग कर सकते हैं ।


अब जानते है कैसे, विंडोज सेवन में एक सुविधा है Troubleshoot Compatibility जिसके द्वारा आप ये कर सकते हैं ।

आपको जिस सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करना हो उसके सेटअप फाइल पर राईट क्लिक करें ।


आपको राईट क्लिक मेनू में Troubleshoot Compatibility का विकल्प दिखाई देगा (चित्र देखें ) इस पर क्लिक करें ।

अब एक नयी विंडो खुलेगी और इसमें Compatibility Detect की जाएगी इस प्रक्रिया में कुछ ही देर लगेगी थोडा इंतजार करें । जब ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो नयी विंडो कुछ इस तरह दिखाई देगी ।


इसमें आपको दो विकल्प दिखाई देंगे इसमें Try Recommended Settings विकल्प पर क्लिक करें ।

ये करने के बाद आपको इस विंडो में ही जानकारी दी जाएगी की आप जो प्रोग्राम इंस्टाल करना चाहते है वो विंडोज के किस संस्करण के लिए उपयुक्त है


कुछ इस तरह इस विंडो में Start The Program बटन पर क्लिक कीजिये और देखिये की अब आपका सॉफ्टवेयर आसानी से इंस्टाल होने लगेगा ।


जब आपका प्रोग्राम इंस्टाल हो जाए तो Program Compatibility की विंडो खुली ही रहेगी आपको कुछ और विकल्प देने के लिए । कुछ इस तरह .......

अगर आपका सॉफ्टवेयर सही तरीके से इंस्टाल हो गया है और आप चाहते हैं की दोबारा अगर आप इस प्रोग्राम को इंस्टाल करें तो Troubleshoot Compatibility की ये प्रक्रिये फिर ना दोहरानी पड़े तो Yes, Save these settings for this program विकल्प पर क्लिक करके इस प्रक्रिया को सुरक्षित कर दें और फिर बटन पर क्लिक कर विंडो बंद कर दें ।

------------------------------------------------------------------------------------------

ये Windows 7 Ultimate पर जांचा गया है और मेरे लिए तो शत प्रतिशत सफल रहा है चाहे वो पुराने सॉफ्टवेयर हो या फिर प्रिंटर के ड्राइवर हों । इस तरीके का उपयोग कर आप विंडोज एक्सपी के प्रिंटर ड्राइवर का उपयोग विंडोज सेवन में भी कर सकते हैं । पर जहाँ तक संभव हो नए विंडोज सेवन के लिए बने सॉफ्टवेयर और ड्राइवर का ही उपयोग करें ।

अब कुछ ध्यान रखने वाली बातें - पुराने एंटी वायरस, डिस्क यूटिलिटी प्रोग्राम और अन्य सिस्टम प्रोग्राम पर इस तरीके का इस्तेमाल ना करें आपके कंप्यूटर को नुकसान हो सकता है ।
.msi एक्सटेंशन वाले प्रोग्राम पर ये तरीका काम नहीं करता है ।

Sunday, 20 November 2011

ऑफिस डॉक्युमेंट व्युवर




एक छोटा मुफ्त डॉक्युमेंट व्युवर प्रोग्राम जो आपको माइक्रोसोफ्ट ऑफिस वर्ड और ओपन ऑफिस वर्ड फाइल्स के साथ और भी कई तरह के डॉक्युमेंट को देखने और छपने की सुविधा देता है बिना माइक्रोसोफ्ट ऑफिस या ओपन ऑफिस प्रोग्राम इंस्टाल किये ।

इसमें आप
. Docx,. Docm Microsoft Word 2007 and 2010
.dotx, .dotm Microsoft Word 2007/2010 templates . Dotx. Dotm Microsoft Word templates 2007/2010
.doc Microsoft Word 6.0 up to Word 2010 . Doc Microsoft Word 6.0 up to Word 2010
.dot Microsoft Word templates 6.0 up to 2010 . Dot Microsoft Word templates 6.0 up to 2010
.tmd TextMaker 6.0 up to 2010 . Tmd TextMaker 6.0 up to 2010
.tmv TextMaker templates 6.0 up to 2010 . TMV templates TextMaker 6.0 up to 2010
.odt OpenDocument Text . Odt OpenDocument Text
.ott OpenDocument Text templates . OpenDocument Text Template ott
.sxw OpenOffice.org/StarOffice Text . Sxw OpenOffice.org / StarOffice Text
.rtf Rich Text Format . Rtf Rich Text Format
.psw Pocket Word (Pocket PC) . Psw Pocket Word (Pocket PC)
.pwd Pocket Word (Handheld PC) . Pwd Pocket Word (Handheld PC)
.htm, .html HTML documents . Htm,. Html HTML documents
.txt Plain-text files (DOS, Windows, Unicode, UTF-8, etc) . Txt Plain-text files (DOS, Windows, Unicode, UTF-8, etc.)

प्रकार के डोक्युमेन्ट्स का उपयोग कर सकते हैं ।
साथ ही इसमें है पीडीऍफ़ फाइल के रूप में Export करने की भी सुविधा है जिसमें आप .docx, .rtf जैसी फाइल्स को पीडीऍफ़ के रूप में बदल सकते हैं ।

इस मुफ्त औजार का आकार है 5.2 एमबी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है


ये सॉफ्टवेयर मुफ्त है पर आपको इसके लिए कुछ जानकारियाँ देनी होंगी प्रोग्राम शुरू होने पर बटन पर क्लिक करें और अपनी कुछ जानकारियाँ देकर सीरियल प्राप्त कर लें जिससे आप इसका पूरा उपयोग कर पाएंगे ।

रजिस्ट्रेशन की सीधी लिंक यहाँ है

Friday, 18 November 2011

गूगल देगा अब फैशन की भी जानकारी




गूगल इंटरनेट के क्षेत्र में क्या कर सकता है? ये सवाल अब हो गया है की गूगल क्या नहीं कर सकता है ।
जी हाँ अब गूगल देगा आपको फैशन की भी जानकारियाँ अपनी एक नयी वेबसाइट के द्वारा जिसका नाम रखा गया है Google boutiques

इसमें आप कपड़ों, जूतों, गहनों आदि के बारें में जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं और हाँ उनकी कीमत के बारे में भी । इसमें आप अपना अकाउंट भी बना सकते है जिससे शायद बाद में गूगल को आपकी पसंद नापसंद के बारे में बेहतर जानकारी होगी ।

इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें
कुछ और लेख जो शायद आपको पसंद आयें :-

Thursday, 17 November 2011

जोडिए दो कंप्यूटर को नए टीम व्युवर से



उपडेट कीजिये अपने कंप्यूटर को टीम व्युवर के नए संस्करण TeamViewer 6.0.11656 से, एक मुफ्त सॉफ्टवेयर जिससे दो कंप्यूटर जो दुनिया के अलग अलग हिस्सों में चाहे कितनी भी दूरी पर हो इंटरनेट के जरिये जोड़कर उन्हें वैसे ही चलाने जैसे आप सामने बैठे हो और एक से दुसरे कंप्यूटर में फाइल/फोल्डर साझा करने के लिए ।

यही नहीं आप इसके जरिये ऑडियो विडियो चैटिंग भी कर सकते है । खराब कंप्यूटर को किसी मित्र की मदद से ठीक कराने और अपने कंप्यूटर में कहीं से भी काम करने की सुविधा देने वाला आसान और मुफ्त टूल ।
इसका उपयोग करने के लिए दोनों कंप्यूटर में ये सॉफ्टवेयर और इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी ।
फिर एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर को ID और Password की मदद से जोड़ा जा सकेगा । इसका पासवर्ड हर बार बदल जाता है जिससे आपके बिना बताये कोई भी आपके कंप्यूटर से जुड़ नहीं सकता इसलिए ये सुरक्षित भी है ।


एक बहुत उपयोगी औजार सिर्फ 4 एमबी आकार में ,


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

दूसरी अतिरिक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है

Wednesday, 16 November 2011

अब हिंदी डॉक्युमेंट को भी स्कैन कर बदलिए टेक्स्ट फाइल में



भारत सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी संस्था Centre for Development of Advanced Computing (C-DAC) ने छापे हुए हिंदी के शब्दों को डिजिटल रूप में बदलने के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया है चित्रांकन (Chitrankan) ये Hindi OCR सॉफ्टवेयर है यानी अब आप किसी हिंदी में लिखे या छापे पृष्ठ को बिना टाइप किये इस सॉफ्टवेयर की मदद से टेक्स्ट के रूप में प्राप्त कर सकते हैं ।


इस टूल के विषय में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

इस मुफ्त औजार का आकार है 10 एमबी ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

एक और लिंक जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं


ये लिंक आपको चित्रांकन डाउनलोड पेज पर ले जाएगी जहाँ आप कुछ जानकारियां भरने के बाद डाउनलोड लिंक प्राप्त कर पायेंगे ।

दूसरी अतिरक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है


इस लिंक से आपको एक जिप फाइल मिलेगी जिसे अनजिप करने पर Chitrankan फोल्डर और एक टेक्स्ट फाइल मिलेगी । टेक्स्ट फाइल में निर्देश है की पहले chintrakan.ini फाइल को पहले अपने विंडोज ड्राइव (आमतौर पर C ड्राइव ) में पेस्ट कर दें ये chintrakan.ini फाइल आपको Chitrankan फोल्डर के भीतर मिल जाएगी ।

Tuesday, 15 November 2011

विंडोज 7 के साथ विंडोज एक्सपी कैसे इंस्टाल करें


अगर आप एक ही कंप्यूटर पर विंडोज सेवन और विंडोज एक्सपी चलाना चाहते हैं तो ये संभव भी है और आसान भी अगर आपके कंप्यूटर पर विंडोज एक्सपी इंस्टाल है तो आप अन्य ड्राइव (जैसे D) में विंडोज सेवन इंस्टाल कर सकते है जिससे कंप्यूटर शुरू होते हुए आपको "Earlier Version Of Windows" यानि विंडोज एक्सपी का उपयोग करने की भी सुविधा देता है ।
पर अगर आपके कंप्यूटर में पहले से विंडोज सेवन इंस्टाल हो और आप उसको हटाये बिना विंडोज एक्सपी इंस्टाल करना चाहें तो?

वैसे तो इस काम को करने के कई तरीके उपलब्ध हैं पर यहाँ एक आसान तरीका बताया जा रहा है ।

सबसे पहले तो आप जान लें की इसके लिए आपको किन किन चीजों की जरुरत होगी
सबसे पहले तो आपको Windows Xp Installation सीडी की जरुरत होगी जिससे आप एक्सपी इंस्टाल करेंगे ।

फिर आपको एक छोटे 1.3 एमबी आकार का सॉफ्टवेयर EasyBCD डाउनलोड करना होगा ।
इसे आप यहाँ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं

साथ ही आपको EasyBCD प्रोग्राम को चलाने के लिए .Net Framework 2.0 की जरुरत होगी ।
इसे आप यहाँ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं
ध्यान दे की .Net Framework 2.0 के बिना आप EasyBCD का प्रयोग नहीं कर पायेंगे ।
(आप .Net Framework 2.0 से नए संस्करण का भी उपयोग कर सकते हैं । )
अब आपको अपनी एक्सपी सीडी को बूट कराकर एक्सपी को अन्य ड्राइव जैसे D में इन्स्टाल कर लेना है ।
इसके पहले अगर आप D ड्राइव का डाटा किसी अन्य ड्राइव में सुरक्षित कर D ड्राइव को खाली करलें ।

जब आप विंडोज एक्सपी इंस्टाल करेंगे तो आपके स्टार्ट अप् मेनू में विंडोज 7 का विकल्प नहीं आएगा हमें वही करना है ।
विंडोज एक्सपी इंस्टाल होने के बाद ऊपर बताएं दोनों सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करें



अब EasyBCD को शुरू करें और ऊपर दिए चित्र के अनुसार
- Add New Entry बटन पर क्लिक करें ।
- अब दायीं ओर ड्रॉप डाउन मेनू में Windows NT/2k/XP/2k3 का विकल्प चुनें ।
ध्यान रखे की चित्र की तरह Automatically detect correct drive का विकल्प शुरू हो ।
- अब Add Entry बटन पर क्लिक करें ।

प्रोग्राम को बंद न करें

अब दूसरा चरण

ऊपर दिए चित्र की तरह
- Bootloader Setup बटन पर क्लिक करें
- अब दायीं ओर Install the Windows Vista/7 bootloader to the MBR विकल्प का चुनाव करें ।
- फिर Write MBR बटन पर क्लिक करें ।


EasyBCD को बंद कर दें ।

अब आपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें ।



इस तरह से स्क्रीन पर आपको दो विकल्प उपलब्ध होंगे ।
अब आप विंडोज 7 के साथ विंडोज एक्सपी का भी प्रयोग कर सकते है बिना कोई डाटा या सेटिंग खोये

Sunday, 13 November 2011

नया Yahoo! Messenger




सबसे बेहतर मैसेंजर प्रोग्राम्स में से एक का नया संस्करण Yahoo! Messenger 11 Beta
इंटरनेट चैटिंग, SMS भेजने, मुफ्त कंप्यूटर से कंप्यूटर बातचीत, कंप्यूटर से फ़ोन पर सस्ती दरों में बात, गेम्स जैसी ढेरो सुविधाएँ एक अकेले टूल में ।

फाइल ट्रान्सफर, फोटो शेयरिंग, याहू मेल और बज के उपयोग जैसी खूबियाँ ।
एक उपयोगी औज़ार 16.22 एमबी आकर के ऑफलाइन इंस्टालर फाइल के रूप में ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है

कंप्यूटर से वायरस हटाने का एक आसान उपाय


माइक्रोसॉफ्ट का एक मुफ्त टूल जो आपके वायरस से ग्रस्त कंप्यूटर को ठीक करने में आपकी मदद करेगा । । इस टूल का नाम है Microsoft Safety Scanner और ये एक पोर्टेबल टूल है इसलिए इसे इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं ।

आपको करना ये है की इस टूल को डाउनलोड करें और जिस कंप्यूटर पर इसे चलाना चाहते हैं उसमें पेस्ट करके या फिर पेन ड्राइव से इस पर डबल क्लिक आकर इसे शुरू कर दें ।

फिर ये आपके कंप्यूटर से viruses, malware, spyware को ढूंढकर उन्हें हटा देगा ।

इस टूल की एक खामी है की ये सिर्फ १० दिन तक ही काम में लिया जा सकता है इसलिए जब इसकी जरुरत हो तभी डाउनलोड कर उपयोग करें । तुरंत डाउनलोड करने से हर बार आपको updated virus definitions मिलेगा जो ज्यादा बेहतर तरीके से वायरस से लड़ने में सक्षम होगा ।

इस मुफ्त टूल का आकार है 71 एमबी ये आकार में भारी तो है पर उपयोगी भी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें


ये लिंक आपको Microsoft Safety Scanner के डाउनलोड पेज पर ले जाएगी वहां आप Download Now बटन पर क्लिक कर इस टूल को डाउनलोड कर पायेंगे ।

Saturday, 12 November 2011

गूगल का बेहतर उपयोग कीजिये Verbatim के साथ


गूगल सर्च अब नए विकल्प Verbatim के साथ थोडा और बेहतर हो गया है इस नए विकल्प में आप किसी विशेष शब्द या वाक्य की खोज बेहतर तरीके से और साथ ही आसानी से कर पायेंगे ।

अभी आपको किसी शब्द विशेष को गूगल पर ढूँढने के लिए + या " " चिन्हों का प्रयोग करना पड़ता है पर अब अगर आप कोई शब्द गूगल पर ढूंढ रहे हैं और नतीजो से संतुष्ट ना हो तो अतिरिक्त विकल्पों की बजाये
गूगल को सिर्फ उस शब्द पर आधारित जानकारी ही दिखाने को कह सकते हैं ।

इसके लिए आपको करना ये होगा

गूगल सर्च पर अपनी पसंद का शब्द टाइप कर सर्च बटन पर क्लिक करें ।

अब अगर आप शब्द आधारित (exact keywords) की सूचनाये ही चाहते हैं तो सर्च पेज में बायीं ओर सर्च विकल्पों में ‘More Search Tools’ विकल्प पर क्लिक करें ।

ये आपको थोड़े और विकल्प दिखायेगा इनमें से Verbatim विकल्प पर क्लिक कीजिये अब आपको सिर्फ आपके चाहे गए शब्द से सम्बंधित जानकारी ही देखने मिलेगी ।

तो आजमा के देखिये गूगल की इस नयी सुविधा को

Wednesday, 9 November 2011

माइक्रोसॉफ्ट का नया सोशल नेट्वर्किंग साईट

माइक्रोसॉफ्ट भी अब सोशल नेट्वर्किंग में आ गया है । इस साईट में आप अपने याहू या जीमेल अकाउंट से भी साइन अप् कर सकते है ।

वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।

Tuesday, 8 November 2011

Monday, 7 November 2011

जानिए विंडोज 8 की कुछ खूबियों के बारे में



माइक्रोसॉफ्ट अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम को जल्द ही आपके लिए प्रस्तुत करने वाला है और ऐसे में जानिए इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 8 की कुछ नयी खासियतों के बारे में ।


विंडोज 8 में जो सुविधाएँ आपको मिलेंगी वो हैं ......

Metro style User Interface

विंडोज 8 को शुरू करते ही जो पहली नयी चीज आपको दिखाई देगी वो है Metro Style user interface यानि आपके पुराने स्टार्ट मेनू और डेस्कटॉप की जगह एक interactive wall होगी जो आपके एप्लीकेशन्स को समेटे होगी । और अगर आपको इसे समझने में कोई दिक्कत हो या आपको ये पसंद ना आये तो इस Metro UI Wall पर पर क्लिक कर अपना सामान्य डेस्कटॉप वापस प्राप्त कर सकते हैं । ये नया Metro style User Interface भविष्य के टच स्क्रीन कम्प्यूटर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसीलिए टच डिवाइसेस में विंडोज 8 की इस नयी सुविधा से आपको ज्यादा आसानी से काम करने की सुविधा मिलेगी


New Windows Explorer

विंडोज 8 का नया एक्सप्लोरर आपको Office 2007/2010 की तरह के ribbon interface के साथ मिलेगा मतलब आपको अपने एक्सप्लोरर में कुछ नए विकल्प मिलेंगे । विंडोज 7 में एक्सप्लोरर बार में सीमित विकल्प ही थे इस नए ribbon interface से आप कुछ नियमित विकल्पों का चयन एक्सप्लोरर बार से ही कर पायेंगे ।



Internet Explorer 10




अगर आप अभी भी इंटरनेट एक्सप्लोरर ही उपयोग करते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतर सुविधा होगी । HTML5 सपोर्ट के साथ ही नए फ़ायरफ़ॉक्स और गूगल क्रोम से टक्कर लेने के लिए अभी बहुत सी नयी सुविधाएँ इसमें जुड़ने की संभावना है ।


Better File Operations

आपकी फाइल और फोल्डर को कॉपी पेस्ट करते हुए अब आपको कुछ नयापन देखने को मिलेगा ।

जैसे 1.


आप एक ही समय में दो कप्य पेस्ट ओपरेशन को एक ही विंडों में देख पायेंगे और अलग अलग copying विंडो से आपका डेस्कटॉप भरा नहीं रहेगा ।

2.


विंडोज 8 में है enhanced real-time information जो आपको कापू हो रहे फाइल के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध कराएगा ।

3.

विंडोज 8 में files conflict को आप बेहतर तरीके से संयोजित कर सकते है यानी आप किसी फोल्डर में फाइल पेस्ट कर रहे है और उस नाम की फाइल पहले से ही है तो आपको उनके विवरण देखने और संयोजित करने के विकल्प दिखाई देंगे । कुछ ऐसी ही सुविधा विंडोज 7 में है विंडोज 8 में आपको इसका विकसित रूप मिलेगा ।



Faster Hybrid Boot



एक बेहद उपयोगी सुविधा जो आपको विंडोज 8 में मिलेगी वो है Faster Hybrid Boot इससे आपके कंप्यूटर का बूट टाइम बहुत कम हो जायेगा यानी आपके कंप्यूटर में अगर समर्थित हार्डवेयर लगे हो तो 8 से 10 सेकण्ड में ही आपका कंप्यूटर बूट हो जायेगा ।


New Task Manager

जैसा की आप चित्र में देख सकते है विंडोज 8 में होगा नया टास्क मैनेजर जो running applications को देखने और नियंत्रित करने के काम को और ज्यादा आसान बना देगा ।


Windows Store


Apple के Mac store की तर्ज पर माइक्रोसॉफ्ट ने Windows Store की घोषणा कर ही दी है जहाँ से आप विंडोज 8 के लिए Metro Style Applications खरीद और डाउनलोड कर पायेंगे । ये निश्चित ही Metro style User Interface में नयी नयी सुविधाए जोड़ने में उपयोगी रहेगा ।


Easy Factory Restore

ये आपको विंडोज 8 में रिकवरी का बेहतरीन विकल्प उपलब्ध कराएगा जिससे आप अपने कंप्यूटर को बार बार फॉर्मेट किये बिना बस कुछ ही देर में नया नवेला बना पायेंगे । ये बहुत कुछ आपके मोबाइल के Reset विकल्प की ही तरह होगा जिसमें आप मूल सेटिंग पर आसानी से लौट पायेंगे ।



USB 3.0 Support

विंडोज 8 सपोर्ट करेगा USB 3.0 जिससे की आप copy/move operations बिजली की सी तेजी से कर पायेंगे पर इसके लिए आपके कंप्यूटर में USB 3.0 हार्डवेयर की जरुरत होगी ।




फिलहाल तो विंडोज 8 का डेवलपर प्रिव्यू संस्करण ही उपलब्ध है और इस संस्करण के उपयोगकताओ से मिली जानकारियों से विंडोज 8 के और भी बेहतर और उपयोगी होने की उम्मीद रहेगीतो थोडा इंतजार कीजिये माइक्रोसॉफ्ट के इस नए उत्पाद के आप तक पहुँचने का