Thursday, 31 May 2012

कंप्यूटर पर पाइए टच स्क्रीन से भी बेहतर तकनीक


अगर आपने होलीवुड की फिल्म Minority Report देखी होगी तो ये तस्वीर आपको दिमाग के किसी कोने में जरुर एक उम्मीद पैदा करती होगी ।
इसमें जो तकनीक थी उसके जरिये को चलाकर कंप्यूटर को नियंत्रित किया जाता था । अब ये तकनीक एक साकर रूप ले चुकी है एक छोटे से यन्त्र Leap Motion के जरिये ।
ये एक छोटा सा यूएसबी डिवाइस है जो आपको कंप्यूटर को हाथ के इशारो से चलाने का अनोखा काम करता है


और ये दिखाने में बहुत साधारण है, ऐसा ....


ये आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर के आगे 8 cubic feet के क्षेत्र में 3D interaction space बना देता है जिससे आपका कंप्यूटर आपके हाथों की भाषा समझ सके ।

इसके निर्माताओं का दावा है की ये दुसरे किसी भी motion sensing/natural user interface से 100 गुना बेहतर है (!) ।


अब सबसे अहम् बात इस यन्त्र की कीमत है $70 यानि लगभग 4000 रुपये । 

इसके निर्माताओं के अनुसार ये यन्त्र बहुत सीमित संख्या में उपलब्ध है पर आप चाहे तो इसकी प्री बुकिंग कर सकते है

https://live.leapmotion.com/order.html

इस वेबपेज पर जाकर ।

Wednesday, 30 May 2012

माइक्रोसोफ्ट ने जारी किया Windows 8 Release Preview


माइक्रोसोफ्ट ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 8 की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है और जारी किया है अपने इस ऑपरेटिंग सिस्टम का Windows 8 Release Preview संस्करण ।

इसे आप आधिकारिक विंडोज 8 के पहले का संस्करण के रूप में ले सकते हैं मूल विंडोज 8 में इस संस्करण से बहुत कम ही बदलाव होने की उम्मीद है ।

इसके बारे में अधिक जानकारी आप माइक्रोसोफ्ट के आधिकारिक वेबपेज


http://windows.microsoft.com/en-US/windows-8/release-preview
से प्राप्त कर सकते हैं ।


और अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसकी फाइल

http://windows.microsoft.com/en-US/windows-8/iso

इस लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं ।



इसके 64bit संस्करण का आकार 3.3 GB और 32bit संस्करण का आकार 2.5 GB है ।


इसे इंस्टाल करते हुए आपको प्रोडक्ट की की भी जरुरत होगी ।

Windows 8 Release Preview Product Key:

TK8TP-9JN6P-7X7WW-RFFTV-B7QPF


इसे भी नोट कर लें ।

जीमेल को सजाइए अपनी तस्वीरों से



अभी तक आप अपने जीमेल के रंग और कुछ थीम्स को ही आपस में बदल पाते थे पर अब जीमेल ने अपने उपयोगकर्ताओं को अपने जीमेल के साथ अपनी तस्वीर जोड़ने की भी सुविधा दे दी है ।



इसका मतलब ये की आप अपने जीमेल में अपनी पसंद की तस्वीर बैकग्राउंड के रूप में लगा सकते हैं ।
इसके लिए आपको अपने जीमेल अकाउंट में लोगिन करके Settings फिर Themes टैब पर क्लिक करें ।
अब “create your own theme " विकल्प पर क्लिक करें ।

अब बायीं ओर लिंक मेनू के ऊपर क्लिक करें आपको रंग और चित्र चुनने का विकल्प दिखाई देगा


कुछ इस तरह इसमें Select विकल्प पर क्लिक कर आप अपनी पसंद के चित्र जीमेल Background और फिरFooter के लिए चित्र चुन लीजिये ।



अब आपका जीमेल कुछ इस तरह दिखाई देगा पर आपके द्वारा लगायें चित्र के साथ ।
तो फिर आप भी अपने जीमेल को नया रंग रूप अब दे ही दीजिये ।

Tuesday, 29 May 2012

डीवीडी का आकार छोटा करें


आपके डीवीडी को कम्प्रेस कर आपके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में कम से कम जगह पर सुरक्षित करने के लिए एक औजार ।
आप चाहे तो इसे एक ISO इमेज के रूप में सेव करके नयी डीवीडी भी बना सकते है जो कम आकार की होगी ।



सिर्फ 5.2 एमबी का उपयोग में आसान औजार ।


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।

Saturday, 26 May 2012

आपके कंप्यूटर से कोई पेनड्राइव से डाटा नहीं ले जा पायेगा

                                    




आप अगर नहीं चाहते की आपकी मर्जी के बिना आपके कंप्यूटर से डाटा usb पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड से कोई भी ना ले जा सके तो आप ये आसानी से कर सकते है USB Disabler की मदद से ।



ये एक छोटा पोर्टेबल टूल है जो आपके कंप्यूटर पर usb ड्राइव के उपयोग को नियंत्रित करने में आपकी मदद करेगा । इसको आपको बस अनजिप करना है और ये उपयोग के लिए तैयार हो जायेगा ।



इसमें आपको 3 विकल्प मिलेंगे -
1) Disable - यानि आपके कंप्यूटर पर usb ड्राइव का उपयोग नहीं किया जा सकेगा ।


2) Read-Only - यानि usb ड्रिवे से सिर्फ डाटा रीड किया जा सकेगा आपके कंप्यूटर से कोई डाटा usb ड्राइव परwrite नहीं किया जा सकेगा
3) Normal - यानि आपके कंप्यूटर पर usb ड्राइव सामान्य तरीके से काम कर पायेंगे ।






सिर्फ 900 केबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल औजार ।




इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 




दूसरी अतिरिक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है । 

Tuesday, 22 May 2012

कंप्यूटर से एसएमएस करने का एक नया तरीका




कितनी ही वेबसाइट्स हैं जो आपको ऑनलाइन होकर कंप्यूटर के जरिये किसी मोबाइल फ़ोन पर एस एम एस भेजने की सुविधा देती हैं । पर एक नया और बेहतर तरीका भी है एस एम एस भेजने का ।

इस नयी सुविधा का नाम है textme, ये आपको ब्राउजर के जरिये आसानी से एस एम एस करने की सुविधा देती है इसके जरिये आप लिंक, टेक्स्ट, विडियो और इमेज आसानी से शेयर कर सकते हैं ।


ये मुख्य रूप से आपके ब्राउजर के लिए एक एड ऑन है है जो आप

http://ontextme.com/

पर जाकर अपने ब्राउजर में जोड़ सकते हैं ।

इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपने ब्राउजर के लिए एड ऑन जोड़ने Get Textme Its Free बटन पर क्लिक करना होगा । ये एड ऑन अभी Opera, Internet Explorer, Firefox, Chrome, Safari जैसे प्रमुख ब्राउजर्स के लिए ही उपलब्ध है ।

एक बार एड ऑन इंस्टाल होने के बाद आप कोई भी लिंक या टेक्स्ट एस एम एस के जरिये भेज सकते है बस टेक्स्ट सेलेक्ट करके राईट क्लिक करिए और Textme फिर Share text या share link या share page में से किसी एक विकल्प का चुनाव कर लीजिये .
अब एक नया पेज खुलेगा कुछ इस तरह



या आप एस एम एस भेजे जाने वाला मोबाइल नंबर भरिये फिर चाहें तो एस एम एस को Edit भी कर सकते हैं ।
फिर send बटन पर क्लिक कीजिये आपका एस एम एस भेज दिया जाएगा ।


अब कुछ जरुरी बातें इसमें आप एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा वैसा ही जैसा अन्य एस एम एस वेबसाइट पर होता है यूजरनेम की जगह आपका मोबाइल नंबर, आपकी पसंद का एक पासवर्ड फिर आपको मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड मिलगा जिसके जरिये आप अकाउंट वेरीफाई करेंगे ।


इस सुविधा के आप लगभग 142 अक्षरों तक के ही एस एम एस भेज सकते हैं पर जैसा की आप विडियो में देख ही चुके है ये सिर्फ एसएमएस कहीं ज्यादा उपयोगी है ।

Saturday, 12 May 2012

गूगल ला रहा है Digital Wallet



इस तकनीकी दुनिया में अब आपका बटुआ भी नया रूप लेना वाला है , मोबाइल से पैसों के लेनदेन वाली तकनीकी से आप एयरटेल मनी की वजह से थोडा परिचित तो होंगे ही ऐसी ही एक और नयी तकनीक Google Wallet लेकर आया है गूगल, जो आपकी जेब से बटुआ हटाकर सिर्फ फ़ोन से ही लेनदेन करने की सुविधा देगा ।

वैसे तो ये तकनीक अपने प्रारंभिक चरण में है पर google, paypal और visa जैसे दिग्गज इस नयी परियोजना पर मिलकर काम कर रहें है इस वजह से ये थोड़ी महत्वपूर्ण तो हो ही जाती है ।

ये परियोजना अभी सिर्फ अमेरिका में ही सीमित है पर समय के साथ नयी तकनीक और बेहतर सुधारों के साथ से जल्दी ही पूरी दुनिया में उपलब्ध हो सकती है ।

ये मुख्य रूप से मोबाइल फ़ोन एप्लीकेशन है जो मोबाइल फ़ोन की एक और तकनीक NFC(Near Field Communication) का उपयोग कर आपके अकाउंट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने की सुविधा देती है ।
यानि आपको कही भुगतान करने के लिए बस अपना मोबाइल फ़ोन "TAP" बस करना होगा ।


इसकी और ज्यादा जानकारी इस परियोजना की अधिकारिक वेबसाइट
http://www.google.com/wallet/
से भी प्राप्त की जा सकती है ।

Friday, 11 May 2012

जानिए विंडोज एरर मैसेज का मतलब


विंडोज एरर मैसेज का सामना हम सभी को अक्सर ही करना पड़ता है पर इन एरर मेसेज में छुपे समस्याओं को समझना आसान नहीं होता । अगर आपको पता हो की कोई एरर मैसेज किस समस्या की बात कह कह रहा है तो उसे सुधारना थोडा आसान हो जाता है ।


इसी काम के लिए एक टूल जो आपको एरर मैसेज में को थोडा विस्तार से समझने में मदद करेगा ।
इसे उपयोग करना बहुत आसान भी है बस इस टूल को शुरू कीजिये अपना एरर मैसेज टाइप कीजिये और एन्टर बटन दबाते ही उससे जुडी जानकारी आपको उपलब्ध हो जाएगी ।

इसमें आप
Decimal - signed(जैसे -214764) या unsigned (जैसे 12057)
Hexadecimal - (0x########)
रूपों में एरर मैसेज टाइप या पेस्ट कर सकते हैं ।


ये है सिर्फ 412 केबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल टूल ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें


Wednesday, 9 May 2012

जानिए अपने ट्रेन की स्थिति



नयी नयी तकनीको ने अब रेलवे में नयी सुविधाए उपलब्ध करना शुरू कर दिया है ऐसे में एक और नयी सुविधा रेलवे की IT शाखा CRIS ( CENTRE FOR RAILWAY INFORMATION SYSTEMS ) लेकर आया है जिसके जरिये आप किसी भी ट्रेन की वर्तमान स्थिति जान सकते हैं ।


यानि आप एक वेबसाइट के जरिये देख सकते हैं की इस समय आपकी ट्रेन कहाँ पहुंची है ।
ये तकनीक अभी Beta चरण में ही है और इस पर प्रयोग चल रहे हैं पर अभी से इसका प्रयोग इसे बेहतर बनाने में मददगार होगा ।

इस वेबसाइट में आप आप ट्रेन नंबर, नाम, गंतव्य स्थान के अनुसार या इन सबके एक साथ उपयोग से भी ट्रेन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।





ध्यान दें - इस वेबसाइट पर जाने के बाद Continue with New Look का विकल्प चुने

Monday, 7 May 2012

विंडोज 8 के जैसा एक्स्प्लोरर विंडोज 7 में


विंडोज 8 के जैसा एक्स्प्लोरर अब आप विंडोज सेवन में भी प्राप्त कर सकते हैं एक नए उपाय Better Explorer के जरिये ।

इसमें आपको विंडोज 8 एक्स्प्लोरर की ही तरह टैब की सुविधा के साथ ऑफिस 2010 की तरह का इंटरफेस भी मिलेगा . अगर आप विंडोज एक्सपी की तरह कट, कॉपी, डिलीट बटन को विंडोज 7 में ना पाकर निराश हुए थे तो ये आपको और भी बेहतर विकल्प उपलब्ध कराता है ।

इसे आप चाहें तो मूल एक्स्प्लोरर के विकल्प की तरह उपयोग कर सकते हैं, या फिर अगर आपको ये पसंद आये तो इसे ही मुख्य एक्स्प्लोरर के रूप में "सेट" कर सकते हैं ।

ध्यान रखें के ये सिर्फ विंडोज सेवन में ही उपयोग किया जा सकता है ।

सिर्फ 13.3 एमबी आकार का मुफ्त औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें


दूसरी अतिरिक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है

Wednesday, 2 May 2012

iso फाइल से बनाइये बूटेबल युएसबी ड्राइव


अगर आप विंडोज इंटरनेट से डाउनलोड करते हैं तो ज्यादातर ये आपको iso फाइल फॉर्मेट में ही मिलता है जिसे सीडी/डीवीडी बर्न कर उसके जरिये आप किसी भी कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल करते हैं ।
बूटेबल यूएसबी ड्राइव बनाने के लिए सीडी की बजाये सीधे iso फाइल का उपयोग ज्यादा आसान रहता है ।
इससे ख़राब सीडी/डीवीडी से की परेशानी ख़त्म हो जाती है ।


ऐसे में एक छोटा और बेहद आसान टूल WinToBootic v1.2 जो आपको iso फाइल से बूटेबल यूएसबी बनाकर उसके जरिये विंडोज इंस्टाल करने की सुविधा देता है ।

इसमें बस अपने पेन ड्राइव लगाइए और iso फाइल या तो ब्राउज कीजीए या Drag & Drop का उपयोग कर इस पर छोड़ दीजिये । फिर एक क्लिक से ये अपना काम शुरू कर आपके यूएसबी ड्राइव को बूटेबल ड्राइव में बदल देगा ।


एक छोटा पोर्टेबल और आसान टूल सिर्फ 470 केबी आकार में और मुफ्त ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें


दूसरी अतिरिक्त सीधी लिंक यहाँ है




Tuesday, 1 May 2012

ऑनलाइन खरीददारी हुई अब ज्यादा आसान और सुरक्षित


ऑनलाइन खरीददारी करते हुए अगर आपको असुरक्षा की आशंका बनी रहती है तो स्टेट बैंक की virtual card नाम की एक नयी सुविधा आपको सुरक्षा और सुविधा के लिहाज सेएक नया विकल्प उपलब्ध कराएगी ।

जैसा की इस सुविधा का नाम है ये आपको एक वर्चुअल कार्ड उपलब्ध करता है जिससे आप ऑनलाइन खरीददारी का भुगतान कर सकें ।

इस सुविधा से आप अधिक भुगतान और ऑटो रिन्यूवल जैसी समस्याओं से बच सकते हैं ।

अब थोडा इस कार्ड के बारे में
इस सुविधा के लिए आपके पास स्टेट बैंक अकाउंट नेट बैंकिंग के साथ होना चाहिए

ये वर्चुअल कार्ड VISA cards के रूप में ही उपलब्ध है यानी ये सुविधा उन्ही साइट्स पर उपयोग की जा सकती है जो VISA cards का समर्थन करते हैं ।

ये वर्चुअल कार्ड्स सिर्फ एक बार ही उपयोग किये जा सकते हैं जो 48 घंटो तक वैध रहते है । यानि आप सिर्फ एक ट्रांजेक्शन के लिए ही इसका उपयोग कर सकते है पर आप जितने चाहे वर्चुअल कार्ड्स बना सकते है । हर बार आपको एक नया कार्ड बनाना होगा । जैसे ही आप नया कार्ड बनायेंगे इसका पासवर्ड आपके खाते से जुड़े मोबाइल पर प्राप्त हो जायेगा .

इसके लियी आपको कहीं कोई आवेदन करने की जरुरत नहीं है अगर आपके पास नेट बैंकिंग है तो आप जब चाहे इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं । इसके लिए कोई TAX नहीं भी नहीं देना होगा ।

इसमें आप 100 से लेकर 50000 रुपये तक तक का कार्ड बना सकते हैं ।



इस कार्ड से जुडी और जानकारियाँ अंग्रेजी में देखने यहाँ क्लिक करें

इस कार्ड को उपयोग करने संबधी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें



ऊपर दिए दोनों लिंक पीडीऍफ़ फाइल के हैं आप इन्हें राईट क्लिक कर अपने कंप्यूटर में सुरक्षित भी कर सकते हैं ।

इस सुविधा के विषय में और ज्यादा जानकारी आप अपने नजदीक के स्टेट बैंक ब्रांच से भी प्राप्त कर सकते हैं ।