
ऑनलाइन खरीददारी करते हुए अगर आपको असुरक्षा की आशंका बनी रहती है तो स्टेट बैंक की virtual card नाम की एक नयी सुविधा आपको सुरक्षा और सुविधा के लिहाज सेएक नया विकल्प उपलब्ध कराएगी ।
जैसा की इस सुविधा का नाम है ये आपको एक वर्चुअल कार्ड उपलब्ध करता है जिससे आप ऑनलाइन खरीददारी का भुगतान कर सकें ।
इस सुविधा से आप अधिक भुगतान और ऑटो रिन्यूवल जैसी समस्याओं से बच सकते हैं ।
अब थोडा इस कार्ड के बारे में
इस सुविधा के लिए आपके पास स्टेट बैंक अकाउंट नेट बैंकिंग के साथ होना चाहिए ।
ये वर्चुअल कार्ड VISA cards के रूप में ही उपलब्ध है यानी ये सुविधा उन्ही साइट्स पर उपयोग की जा सकती है जो VISA cards का समर्थन करते हैं ।
ये वर्चुअल कार्ड्स सिर्फ एक बार ही उपयोग किये जा सकते हैं जो 48 घंटो तक वैध रहते है । यानि आप सिर्फ एक ट्रांजेक्शन के लिए ही इसका उपयोग कर सकते है पर आप जितने चाहे वर्चुअल कार्ड्स बना सकते है । हर बार आपको एक नया कार्ड बनाना होगा । जैसे ही आप नया कार्ड बनायेंगे इसका पासवर्ड आपके खाते से जुड़े मोबाइल पर प्राप्त हो जायेगा .
इसके लियी आपको कहीं कोई आवेदन करने की जरुरत नहीं है अगर आपके पास नेट बैंकिंग है तो आप जब चाहे इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं । इसके लिए कोई TAX नहीं भी नहीं देना होगा ।
इसमें आप 100 से लेकर 50000 रुपये तक तक का कार्ड बना सकते हैं ।
इस कार्ड से जुडी और जानकारियाँ अंग्रेजी में देखने यहाँ क्लिक करें ।
इस कार्ड को उपयोग करने संबधी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें ।
ऊपर दिए दोनों लिंक पीडीऍफ़ फाइल के हैं आप इन्हें राईट क्लिक कर अपने कंप्यूटर में सुरक्षित भी कर सकते हैं ।
इस सुविधा के विषय में और ज्यादा जानकारी आप अपने नजदीक के स्टेट बैंक ब्रांच से भी प्राप्त कर सकते हैं ।
No comments:
Post a Comment