
इस तकनीकी दुनिया में अब आपका बटुआ भी नया रूप लेना वाला है , मोबाइल से पैसों के लेनदेन वाली तकनीकी से आप एयरटेल मनी की वजह से थोडा परिचित तो होंगे ही ऐसी ही एक और नयी तकनीक Google Wallet लेकर आया है गूगल, जो आपकी जेब से बटुआ हटाकर सिर्फ फ़ोन से ही लेनदेन करने की सुविधा देगा ।
वैसे तो ये तकनीक अपने प्रारंभिक चरण में है पर google, paypal और visa जैसे दिग्गज इस नयी परियोजना पर मिलकर काम कर रहें है इस वजह से ये थोड़ी महत्वपूर्ण तो हो ही जाती है ।
ये परियोजना अभी सिर्फ अमेरिका में ही सीमित है पर समय के साथ नयी तकनीक और बेहतर सुधारों के साथ से जल्दी ही पूरी दुनिया में उपलब्ध हो सकती है ।
ये मुख्य रूप से मोबाइल फ़ोन एप्लीकेशन है जो मोबाइल फ़ोन की एक और तकनीक NFC(Near Field Communication) का उपयोग कर आपके अकाउंट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने की सुविधा देती है ।
यानि आपको कही भुगतान करने के लिए बस अपना मोबाइल फ़ोन "TAP" बस करना होगा ।
इसकी और ज्यादा जानकारी इस परियोजना की अधिकारिक वेबसाइट
http://www.google.com/wallet/
से भी प्राप्त की जा सकती है ।
No comments:
Post a Comment